कंपाइलर और इंटरप्रेटर Compiler or Interpreter in hindi



कंपाइलर और इंटरप्रेटर

कंपाइलर और इंटरप्रेटर Compiler or Interpreter in hindi


कंपाइलर compiler in Hindi

कंपाइलर एक बार पुरे सोर्स प्रोग्राम को मशीन  लैंग्वेज में कन्वर्ट करता है, यदि कंपाइलर को कोई एरर मिलती है तो वह उन्हें प्रोग्राम लिस्टिंग फाइल में रिकार्ड करता है जिन्हें कोई प्रोग्रामर पुरी कंपाएलेशन का काम समाप्त होने के बाद प्रिंट कर सकता है।

इंटरप्रेटर interpreter in Hindi

जब कंपाइलर एक बार पुरा प्रोग्राम ट्रांसलेट कर लेता है, तो इंटरप्रेटर कोड स्टेटमेंट को ट्रांसलेट करता है।
इंटरप्रेटर कोड स्टेटमेंट को पढता है, वह इसे एक या ज्यादा मशीन लैंग्वेज इंस्ट्रक्शंस मे बदलता है और वह प्रोग्राम में अगले कोड स्टेटमेंट से पहले मशीन लैंग्वेज इंस्ट्रक्शंस को एग्जीक्यूट करता है।

 Also read:
👉 इंटरनेट का इतिहास एवं कार्य

👉 इंटरनेट का स्पीड कैसे पता करें

👉 इंट्रानेट intranet क्या है? जाने

1 comment:

  1. Nice post thanks.... I also have my own hindi technical blog https://zarnaincomputerknowledge.blogspot.com/?m=1

    ReplyDelete

Please use only post related comment. Thnak you