ब्लाॅग पर बेस्ट पोस्ट कैसे करे how to do best post on blog ?

वर्डप्रेस ब्लाॅगर वेबसाइट
ब्लाॅग पर बेस्ट पोस्ट कैसे करे
how to do best post on blog ?

अक्सर ब्लाॅग पर बेस्ट पोस्ट का अभाव विजिटर कि कमी को दर्शाता है।

पोस्ट के बेस्ट न होने से दर्शक-पाठक ऊब जाता है, और कम विजिट होंगी तो पोस्ट कर्ता भी ऊबने लगेंगा।

ये ठिक वैसे है जैसे खाना खाने वालो के जल्दी जल्दी खाने से खाना बनाने वाला भी आनंद के साथ खाना जल्दी जल्दी बनाने लगे।

घिरे घिरे खाया जाए तो बनाने वाला थकने ऊबासी लेने ऊघने लगता है।
पर बनाने वाले को  ये ध्यान रखना होता है कि कैसे खाना मजेदार व इन्सट्रस्टिंग बनाया जाऐ।


तो कुछ टिप्स

ब्लाॅग पर कचरा भर डालने से कुछ होना है तो वह है परेशानी।

आवश्यकता से अधिक फोटो डाल देना पोस्ट को मजेदार नही बनाता।

हर पोस्ट पर फोटो दिखाना सही नही है।

फोटो कि साइज छोटी हि रख्खे
नही तो ऐसा लगेंगा मानो घाघरा(फोटो) ने पुरा पैर(पोस्ट) हि ढक लिया हो।

पोस्ट को रोचक बनाऐ।

पोस्ट मे उपयोगी सामग्री डालने कि पुरी कोशिश करे।

पोस्ट लिखने से पहले उद्देश्य और उपयोगिता तय कर ले।

टाॅपिक नेम और वर्णन एक जैसे हो टाॅपिक नेम ऐसा हो जो सम्पुर्ण पोस्ट कि जानकारी दे।


No comments:

Post a Comment

Please use only post related comment. Thnak you