फोर्थ जेनरेशन लैंग्वेज Fourth Generation Language in hindi

चौथी पीढी की भाषा
फोर्थ जेनरेशन लैंग्वेज Fourth Generation Language in hindi

चौथी जेनरेशन की भाषा नाॅन प्रोसीजरल लैंग्वेज है। इसमे प्रोग्रामर सिर्फ क्या का उल्लेख कर सकता है और प्रोग्राम कैसे को पुछे बिना सहयोग करता है।

चौथी जेनरेशन लैंग्वेज में प्रोग्राम को कोड करने में कम समय और प्रोग्रामर के कम प्रयासों की जरूरत होती है।
प्रोग्रामिंग भाषा कि कम समझ वाला प्रोग्रामर भी इसका उपयोग करके प्रोग्राम डेवलप कर सकता है।

No comments:

Post a Comment

Please use only post related comment. Thnak you