अब प्रोबलम नही इंमरजेंसी काॅल मे आ रहा है पैनिक बटन Emergency Call problem penic button


अब प्रोबलम नही इंमरजेंसी काॅल मे आ रहा है पैनिक बटन Emergency Call problem penic button

नई दिल्ली न्यूज । अगले साल 1 जनवरी से देश में बिकने वाले प्रत्येक मोबाइल फोन में एक
पैनिक बटन लगा आएगा। यह एक ऐसा बटन होगा जिसके जरिए किसी भी संकट की स्थिति में इमरजेंसी नंबरो पर बहुत ही आसानी फोन कॉल किया जा सकेगा। यह बटन इमरजेंसी के समय बहुत काम आने वाला होगा।
सभी मोबाइल फोन्स में जीपीएस नेविगेशन सिस्टम अनिवार्यइसके अलावा 1 जनवरी 2018 से सभी मोबाइल फोन्स में GPS Navigation System भी अनिवार्य कर दिया गया है।
दुरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि 2018 की शुरआत से बिकने वाले सभी मोबाइल फोनों में जीपीएस नेविगेशन सिस्टम इनबिल्ट तौर पर दिया जाएगा।
फेसबुक और टिवटर में फोन नंबर से भी कर सकते हैं लॉग इन, ये है तरीका
मानव जीवन को बेहतर और सुरक्षित बनाना है लक्ष्य प्रसाद ने कहा कि प्रौद्योगिकी का उद्देश्य मानव जीवन को बेहतर बनाना है। महिला सुरक्षा के लिए इसका इस्तेमाल से और बेहतर साबित होगा। 1 जनवरी 2017 से बिना Panic Button वाला वाला कोई मोबाइल फोन मार्केट में नहीं बिकेगा साथ ही 1 जनवरी 2018 से मोबाइल फोनों में इनबिल्ट जीपीएस भी होगा। 22 अप्रैल को जारी की गई एक अधिसूचना में इसके बारे में बताया गया है।
पैनिक बटन से ऐसे होगी इमरजेंसी कॉल 1 जनवरी 2017 से देश में केवल वही फीचर फोन बिकेंगे जिनमें 5 अथवा 9 नंबर बटन लंबे समय तक दबाने पर इमरजेंसी कॉल की सुविधा होगी। इसी तरह स्मार्टफोन में भी इमरजेंसी कॉल बटन का प्रावधान अनिवार्य किया गया है। वहीं, 1 जनवरी 2018 से सभी मोबाइल फोन्स में जीपीएस सिस्टम अनिवार्य किया गया है।

No comments:

Post a Comment

Please use only post related comment. Thnak you