गुगल के प्रमुख उत्पाद Google's main product


Google
गुगल के उत्पाद

गुगल एक अमेरिकी इंटरनेशनल कम्पनी है जो इंटरनेट से सम्बंधित उत्पादो के लिए जानी जाती है।
खास कर गुगल सर्च इंजिन और जीमेल।

इसके प्रमुख उत्पाद
गुगल सर्च, जीमेल,यूटब, गुगल प्ले स्टोर, एंड्रोएड आॅपरेटिंग सिस्टम है।
इसके अलावा गुगल मेप, गुगल प्लस, गुगल वेब, गुगल ऐडवर्ड, गुगल ऐडसेंस, गुगल ब्लाॅगर, गुगल डिस्क और डाॅक्स आदि।

गुगल सर्च- यह एक बिंग सर्च इंजन है जिस पर वेब, न्युज, फोटो और विडियो सर्च किये जाते है।


जीमेल- यह गुगल कि फ्रि मेलिंग सर्विस है।

यूटब - यहा आॅनलाईन विडियोज मुविज वाच किये जाते है। यह एक बडा विडियो सर्च इंजन भी है।

गुगल प्ले स्टोर- यहा एक ईबुक गेम ऐप्स स्टोर है।

ऐंड्रोएड आॅपरेटिंग सिस्टम- ऐंड्राॅएड फोनो पर चलने वाली आॅपरेटिंग गुगल द्वारा डिजाईन कि गई है।


No comments:

Post a Comment

Please use only post related comment. Thnak you