की-बोर्ड के प्रकार / How many types of computer keyboard? In Hindi



कम्प्यूटर की बोर्ड के प्रकार
Computer key-board 
की-बोर्ड एक इनपुट डिवाइस है ।
की-बोर्ड के विभिन्न आकार-प्रकार हैं।

यहां दिये जा रहे हैं की-बोर्ड के प्रकार 

पारंपरिक की-बोर्ड - यह पुर्ण आकर की मोटाई लिए दृढ की -बोर्ड होती है जिसमे फंक्शन्स की, नेवीगेशन की, न्यूमेरिक बटन होती हैं । अधिकतर डेस्कटप कंम्प्यूटरों पर इन्हीं की-बोर्डो का उपयोग होता है ।

लचीले की बोर्ड - ये आसनी से मोडी व लपेटी जा सकती हैं इनका इस्तेमाल सुविधा के लिए होता है जैसे कहीं दुसरी जगह आसानी से बैग में डालकर ले जाया जा सकता है ।


एर्गोनोमिक्स की-बोर्ड - ये पारंपरिक की-बोर्ड के समान हि होती है लेकिन इसमें कुछ बेहतर सुविधाएं दि होती है 
जैसे थकने या रूकने परकि-बोर्ड पर हाथ रखने की जगह ।

की(बटनो) व उनकी जगह की ऐसी डिजाइन की आसान व तेजी से कि बोर्ड पर कार्य किया जा सके ।


वायरलेस की-बोर्ड - ये वायरलेस वायर रहीत की-बोर्ड होती है । जो ब्लूटूथ की तरह काम करते है ।
वायु माध्यम से सिस्टम यूनिट को इनपुट उपलब्ध कराते है ।


पीडीए  की-स्मार्टफ़ोनो के लिए बनाऐ गए की बोर्ड है ।


No comments:

Post a Comment

Please use only post related comment. Thnak you