करियर कार्य को दे सही दिशा? बने बेहतर Career tips

करियर
करियर शुरुआत
करियर कार्य को दे सही दिशा?  बने बेहतर Career tips

युवा कॉलेज की पढ़ाई के बाद जब सीधे किसी बड़ी कंपनी में काम करने लगता है, तो सब लोग उससे जिम्मेदारी और परिपक्वता की उम्मीद करते हैं।
जिम्मेदारी का यह बोझ उठाना हर युवा के लिए आसान नहीं होता है। लापरवाह से जिम्मेदार बनने के लिए कड़ी मेहनत और समझदारी की जरूरत होती है। इसमें कुछ समय लगता है, पर यदि कुछ खास बातों को जीवन में उतार लें तो कॅरियर की शुरुआत से ही आपको सफलता मिलना शुरू हो जाएगी।
जानते हैं इसके बारे में-
देरी न करें अगर आपकी नौ से पांच की नौकरी है तो कंपनी के ऑफिशियल टाइमिंग को फॉलो करना चाहिए। अगर आपके फ्लेक्सिबल वर्क आवर्स हैं तो अपनी बात पर कायम रहने की कोशिश करें। अगर आपका रिपोर्टिंग टाइम 11 बजे है और आप एक बजे ऑफिस में घुस रहे हैं तो इससे आपकी खराब छवि बनने लगती है।
ऑफिस में लोग आपको गंभीरता से लें, इसके लिए जरूरी है कि समय का खयाल रखें। खुद के समय के साथ दूसरों के समय का भी पूरा खयाल रखना चाहिए।

एकदम से न भागें
कई बार युवा वर्कप्लेस से जुड़े कुछ ऐसे फैसले लेते हैं, जो उन्हें शुरू में तो ठीक लगते हैं पर बाद में पछताना पड़ता है। जॉब छोडऩे में जल्दबाजी करना भी कुछ-कुछ ऐसा ही है। अगर आप किसी को बिना बताए कंपनी छोड़ देते हैं, तो आपकी छवि खराब हो जाती है। आपको फॉर्मल तरीके से नौकरी छोडऩी चाहिए। आपको नोटिस पीरियड को पूरा करना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो आप ब्लैकलिस्टेड हो सकते हैं और जॉब मार्केट में खराब इमेज बन सकती है। हो सकता है कि आपको कानूनी कार्यवाही का भी सामना करना पड़े। इसलिए आपको कंपनी की पूरी प्रक्रियाओं का पालन करके कंपनी छोडऩी चाहिए। भावनाओं में बहकर नौकरी छोडऩे के बारे में नहीं सोचना चाहिए।

इमोशन्स भूल जाएं
आपको ऑफिस के एम्प्लॉइज और नियमों को समझना चाहिए। शुरुआत में आपको लोगों से उचित दूरी बनाए रखनी चाहिए और काम पर फोकस करना चाहिए। आपको इमोशन्स को भूलकर काम करना चाहिए। ऑफिस में हर व्यक्ति प्रोडक्टिविटी के आधार पर ही आंका जाता है। अगर आप इमोशन्स और संबंधों को आधार आगे बढऩा चाहते हैं तो यकीन मानिए कि आप गलत राह हैं। इससे आपको कोई फायदा नहीं होगा।

सीमा तय करें
हो सकता है कि आपको कंपनी में कोई कलीग ऐसा मिल जाए जो आपके साथ बहुत ज्यादा दोस्ताना व्यवहार करे। पर आपको कलीग के साथ दोस्ती करने से बचना चाहिए। आपको अपनी पर्सनल बातें उसके साथ शेयर नहीं करनी चाहिए। आपकी बातों को आधार बनाकर दुष्प्रचार किया जा सकता है। आपको दोस्ती की सीमा तय करनी चाहिए। ऑफिस में प्रोफेशनल रिलेशन रखने चाहिए। इससे कॅरियर को भी फायदा पहुंचता है।

पहले विचार करें
जब पहली नौकरी कर रहे हैं तो बॉस को हर समय इम्प्रेस करने की जरूरत नहीं है। बॉस जानता है कि आप जॉब में नए हैं। इसलिए यदि वह आपसे कुछ नए काम के लिए कहें तो मदद मांग सकते हैं। इससे बॉस को लगेगा कि आपकी संवाद करने की कला अच्छी है और आप नई चीजें सीखने के लिए मदद मांगना जानते हैं। वर्कप्लेस पर हर काम के लिए हां कहने से आप फंस सकते हैं। इसलिए आपको काफी समझदारी से काम लेना चाहिए।

सभ्य बने रहें
आपको ऑफिस में होने वाली पार्टीज के दौरान पूरी तरह से सभ्य बने रहना चाहिए। ज्यादातर लोग ऑफिस पार्टीज के दौरान अनर्गल बातें करना शुरू कर देते हैं। कई बार आपको याद नहीं रहता और पार्टी के दौरान कही गई बातों का परिणाम बाद में भुगतना पड़ता है। इसलिए सावधान रहें।

अप्रूवल का इंतजार
हो सकता है कि आपका क्लाइंट-फेसिंग जॉब हो और क्लाइंट आपसे कुछ ऐसी बात पूछ ले, जिसका आधिकारिक उत्तर आपके पास न हो। इस स्थिति में तुरंत प्रतिक्रिया नहीं देनी चाहिए। क्लाइंट से कहना चाहिए कि सही जानकारी प्राप्त करने के बाद ही आप जवाब दे सकते हैं।

सोशल मीडिया से दूर
अगर आप पहली बार किसी कंपनी में नौकरी कर रहे हैं तो सोशल मीडिया से दूर रहना चाहिए। सोशल मीडिया पर कंपनी से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी शेयर नहीं करनी चाहिए। विचारों को साझा करते समय सावधानी बरतनी चाहिए। हो सकता है कि आपकी बातों का गलत मतलब निकाल लिया जाए और परेशानी खड़ी हो जाए।
बुराई न करें
आपको पता नहीं होता है कि ऑफिस में किस व्यक्ति के किसके साथ कनेक्शन हैं। ऐसे में अगर आप किसी व्यक्ति की बुराई करेंगे तो अपने आप सारी जानकारी उस तक पहुंच जाएगी और आपके सामने परेशानी खड़ी हो जाएगी। वर्कप्लेस पर किसी के बारे में भी गलत बात करने से बचना चाहिए। ऑफिस में अपने काम से जुड़ी चर्चा करनी चाहिए। ऑफिस में आप जितना ज्यादा गॉसिप से बचेंगे, उतना ज्यादा फायदे में रहेंगे।

No comments:

Post a Comment

Please use only post related comment. Thnak you