हुआवे बनी 2017 की बेस्ट स्मार्टफ़ोन बनाने वाली कंपनी | Best Chinese Smartphone maker Award HUAWEI is winner



Chinese best smartphone maker company in Hindi list 

चीन की कई स्मार्टफ़ोन बनाने वाली कंपनियों में हूआवे ने एक बार फिर से बाजी मार ली ।

हुआवे को बेस्ट स्मार्टफोन मेकर के रुप में जाना जाता रहा है, लेकिन ओप्पो, शाओमी, वीवो और अन्य चाईनीज ब्रांड की बाजार में एंट्री ने मोबाइल फोन सेगमेंट में इसकी पकड़ को कमजोर कर दिया। 


लेकिन कंपनी के प्रदर्शन ने एक बार फिर से तेजी पकड़ी है। 

कैनलिस से एक नई रिपोर्ट के मुताबिक हुआवे ने ओप्पो और अन्य चाइनीज स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरर को पछाड़ते हुए साल 2017 की पहली तिमाही में बेस्ट स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरर का तमगा हासिल कर लिया है।

इसका पूरा श्रेय कंपनी के मौजूदा फ्लैगशिप फोन्स को जाता है जिनमें P10 और P10 प्लस प्रमुख रहे जिसकी घोषणा साल 2017 के मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में की गई थी।

No comments:

Post a Comment

Please use only post related comment. Thnak you