टीचर / शिक्षक शिक्षण में करियर | Career in teaching in Hindi

Careers in education sector 

शिक्षा के क्षैत्र में करियर की कमी नहीं है ।
युवाओं में टीचिंग प्रोफेशन को लेकर रुझान बढ़ा रहा है.

 टीचिंग फील्ड में जॉब के भी बेहतरीन अवसर भी हैं.

प्राइवेट स्कूल से लेकर सरकारी स्कूलों तक में जॉब के अपार ऑप्शन हैं.


आप अपना कोचिंग सेंटर भी खोल सकतें हैं.
लेकिन टीचर बनने के लिए किसी विषय में सिर्फ कोर्स करना ही काफी नहीं है. इसके लिए आपको कुछ विशेष परीक्षाएं भी पास करनी होंगी.

यह आप पर निर्भर करता है कि आप किस कक्षा के छात्र को पढ़ाना चाहते हैं और आपकी परीक्षा भी उसी आधार पर ली जाएगी.

जैसे TET,  UJC NET

No comments:

Post a Comment

Please use only post related comment. Thnak you