फोन करने वाले का नाम पता मोबाइल नम्बर लोकेशन कैसे पता ( ट्रैक करें ) | Truecaller step by step guide Help in Hindi



How to track trash a mobile number location name or other details In Hindi 

अंजान नम्बर से आने वाली काॅल और बार बार परेशान करने वाले का नाम पता मोबाइल नम्बर लोकेशन कैसे पता करें ।

कई बार लोगों को अंजान नम्बर का सामना करना पड़ता है उन्हें परेशान होना पड़ता है ।
कई बार इस तरह कि परेशानियों से बचने के लिए लोग जरूरी काॅल मिस कर जाते है ।

ट्रूईकाॅलर एक ऐसी वेबसाइट और ऐप हैं जो फोन नम्बर के बारे में लगभग 90% जानकारी Provide कर सकती है ।



तो jante he truecaller se kasise mobile number ki jankari prapt kare 

True  caller मतलब सच्ची काॅलर एक मोबाइल नम्बर इंफोर्मेशन बताने वाली वेबसाइट है ।
अगर आपको फर्जी काॅल की details कॉल करने वाले की जानकारी आपके पास हो तो यदि कभी कोई आपको परेशान भी करे, तो आप उसकी सटीक शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

Step by step guide for using of truecaller 

Step 1
True कॉलर एक ऐसी एप है जो इस काम में आपकी सबसे अधिक मदद कर सकती है। आप अपने पीसी से ट्रू कॉलर की वेबसाइट पर जाएं।

Step 2
फोन नंबर एंटर करते ही आपके सामने पॉपअप आएगा, जिस पर आपको साइन अप के लिए कहा जाएगा। आप फेसबुक या जीमेल के जरिए इससे कनेक्ट हो सकते हैं।

Step 3
फोन नंबर एंटर करते ही आपके सामने पॉपअप आएगा, जिस पर आपको साइन अप के लिए कहा जाएगा। आप फेसबुक या जीमेल के जरिए इससे कनेक्ट हो सकते हैं।


Step 4
साइन अप की प्रक्रिया को पूरा करने के बाद ट्रू कॉलर आपको सर्च किए हुए नंबर की पूरी जानकरी दे देगा। यह जानकारी करीब 90% तक सही होती है।

इस तरह से आप Truecaller website से फोन नम्बर की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।
यह एक बेस्ट सर्विस हैं कई युजर इस वेबसाइट पर भरोसा करते है ।

1 comment:

Please use only post related comment. Thnak you