Top 10 boughted bikes in 2017
2017 में दस सबसे ज्यादा खरीदी गई मोटरसाइकिल
भारत बाइक्स के लिए विश्व का एक प्रमुख और बड़ा बाजार है । आजकल यहां फैशनेबल बाइक्स भी लांच हो रही हैं । युवाओं में बाइकिंग का क्रेज हैं ।
यहां बताई जा रही हैं 2017 में सबसे ज्यादा खरीदी गई मोटरसाइकिल
इस साल जनवरी महीने की टॉप 10 सेलिंग बाइक्स की लिस्ट में- नम्बर 1 की पॉजिशन पर हीरो की स्प्लेंडर (2,08,512 यूनिट्स) रही।
- वही दूसरे नम्बर पर भी हीरो की HF डीलक्स (1,22,202) रही।
- इसके अलावा तीसरे नम्बर पर होंडा की CB शाइन (70,294 यूनिट्स) रही ।
- चौथे नम्बर पर हीरो पैशन (56,335 यूनिट्स) ।
- पांचवे नम्बर पर क्लासिक 350 (39,391 यूनिट्स).
- छठे नम्बर पर हीरो की ग्लैमर 38,456 यूनिट्स)
- 7 वें नम्बर पर बजाज की पल्सर (36,456 यूनिट्स)
- आठवें नम्बर पर बजाज की ही प्लेटिना (23,963 यूनिट्स)
- नोवें नम्बर पर होंडा की ड्रीम युगा(18,794 यूनिट्स)
- 10वें नम्बर पर होंडा की ही यूनिकॉर्न (18,654 यूनिट्स) रही।
कुल मिलाकर मोटरसाइकिल में भी hero की बाइक्स लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं ।
No comments:
Post a Comment
Please use only post related comment. Thnak you