भारत में 2017 में सबसे ज्यादा बिकनेवाली बाइक ( मोटरसाइकिल ) | Top 10 best bike in 2017 in India Hindi



Top 10 boughted bikes in 2017

2017 में दस सबसे ज्यादा खरीदी गई मोटरसाइकिल 

भारत बाइक्स के लिए विश्व का एक प्रमुख और बड़ा बाजार है । आजकल यहां फैशनेबल बाइक्स भी लांच हो रही हैं । युवाओं में बाइकिंग का क्रेज हैं ।

यहां बताई जा रही हैं 2017 में सबसे ज्यादा खरीदी गई मोटरसाइकिल 
इस साल जनवरी महीने की टॉप 10 सेलिंग बाइक्स की लिस्ट में

  1. नम्बर 1 की पॉजिशन पर हीरो की स्प्लेंडर (2,08,512 यूनिट्स) रही। 
  2. वही दूसरे नम्बर पर भी हीरो की HF डीलक्स (1,22,202) रही। 
  3. इसके अलावा तीसरे नम्बर पर होंडा की CB शाइन (70,294 यूनिट्स) रही ।
  4. चौथे नम्बर पर हीरो पैशन (56,335 यूनिट्स) ।
  5. पांचवे नम्बर पर क्लासिक 350 (39,391 यूनिट्स).
  6. छठे नम्बर पर हीरो की ग्लैमर 38,456 यूनिट्स)
  7. 7 वें नम्बर पर बजाज की पल्सर (36,456 यूनिट्स)
  8. आठवें नम्बर पर बजाज की ही प्लेटिना (23,963 यूनिट्स)
  9. नोवें नम्बर पर होंडा की ड्रीम युगा(18,794 यूनिट्स) 
  10. 10वें नम्बर पर होंडा की ही यूनिकॉर्न (18,654 यूनिट्स) रही।
कुल मिलाकर मोटरसाइकिल में भी hero की बाइक्स लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं ।

No comments:

Post a Comment

Please use only post related comment. Thnak you