गरीबी कैसे दूर करें - अमीर कैसे बनें

How to become a rich man?  How to remove poverty? 


आज के दौर में रूपयो पैसों का क्या मूल्य है यह एक गृहस्थी ,  बच्चे से लेकर तपस्वी तक जानते हैं ।

आज पैसे हि सब कुछ है हवा,  पानी,  भोजन, बसेरा यह सब रूपयो पर निर्भर हैं आपके पास रूपया होंगा तो मिलेगा नहीं,  तो नहीं ।

जरूरी चीजों की पूर्ति करते हुए व्यक्ति अपनी स्थिति को और बेहतरीन बनाना चाहता है हा ये अपवाद हैं कि कुछ लोग सोचते हैं कि जिस तरह जिंदगी चली आ रही उसी तरह चलती रहे ।
ज्यादा कोन करें,  क्या करना है करके आदी।

फिर भी आजकल लोग ऊपर उठने बेहतर बनने की सोचते हैं ।


तो हम विचार करेंगे की गरीबी कैसे दूर करें,  अमीर कैसे बने


  • सर्वप्रथम कमाना शुरू करे बिना पैसे का एक भी सोच सफल नहीं होंगी ।
  • कमाई का प्रबंधन और नियोजन करें,  यह तय करें कि कैसे खर्च करें कितना करें क्या यह अधिक जरूरी है!  
  • अपनी कमाई का 20% सेव करें , हमेशा के लिए । 20% निकटतम भविष्य में उपयोग के लिए बचत करें ।
  • 50% भोजन,  घर,  किराये,  यात्रा आदि पर ।
  • 10% चिकित्सकीय,  आपात सेविंग करें ।

जितना हो सकें खर्च कम करें और व्यर्थ खर्च बिल्कुल भी न करे ।


आप कितना कमा रहे है अापकी कमाई कहा जा रही हैं  उसे जाने अपने खर्च की रिपोर्ट तैयार करे प्रतिदिन,  प्रति माह आप कितना खर्च कर रहे हैं इसे जानने के लिए अपनी  एक नोटबुक बनाए ।

अपने व्यय का विश्लेषण करें और अपव्यय से बचे ।

एक किमी जाने के लिए आॅटो लेने के बजाय पैदल चले ।
इस तरह अपव्यय बचा कर अपने भविष्य को सुरक्षित और खुशहाल बना सकते हैं । 

अचानक आने वाले खर्च के लिए स्वयं को तैयार कर सकते हैं ।

कार्य करके,  अलग कार्य करके,  कुछ त्याग करके, शक्ति का सही उपयोग करके ही इंसान खुद को ऊचा उठा सकता है । गरीबी रेखा को पार कर सकता है ।
इसके लिए स्वयं में सामर्थ्यता और जुनून होना चाहिए ।


No comments:

Post a Comment

Please use only post related comment. Thnak you