New cycle
26 लाख मात्र साइकिल के! वाकई विश्वास करना मुश्किल है लेकिन यह सही है ।
इस साइकिल का निर्माण लक्जरी कार बनाने वाली कंपनी बुगाती ने किया है ।
साइकिल का नाम
कंपनी बुगाती ने इस बाइक का नाम सुपर बाइक दिया है जो एक अल्टीमेट स्पोर्ट साइकिल है। कंपनी ने इसे कई रंगों और मॉडल में लॉन्च करने का ऐलान किया है।
इस साइकिल की कीमत 40000 डॉलर हैं ।
इल साइकिल की खुबिया facilities of New cycle
- कंपनी ने करीब 26 लाख रुपए कीमत वाली इस साइकिल की सबसे बड़ी खूबी इसका हल्का होना बताया है।
- कंपनी ने कहा है कि यह साकिल मात्र 11 पाउंड यानी पांच किलो की होगी।
- साइकिल का फ्रेम और बॉडी 95 फीसदी रेनफोर्स कार्बन से बना है। रेनफोर्स कार्बन एक ऐसा पदार्थ है जिसका इस्तेमाल हवाई जहाज की बॉडी बनाने के लिए किया जाता है। ताकि विमान कम से कम वजन के हों।
- इस साइकिल का हर पुर्जा हवाई जहाज बनाने वाले मैटेरियल से तैयार किया गया है।
- इस साइकिल में चेन की जगह बेल्ट लगाया गया जिसे पैडल के सहारे खींचा जाएगा। इस साइकिल को आम साइकिलों की तरह ही आम रास्तों पर दौड़ाया जा सकता है।
Yah India Me kab tak aaegi
ReplyDelete