व्यर्थ खर्च की सूची | List of Wasteful expenditure in Hindi



व्यर्थ खर्च / अपव्यय 

बहुत लोग हैं जो अपनी कमाई का कुछ हिस्सा बचाना चाहते हैं,  लेकिन वे अपव्यय व्यर्थ खर्च का पता ही नहीं लगा पाते हैं ।

भारत में तो व्यर्थ खर्च का पता लगने पर भी उन पर लगाम नहीं लगाई जा सकती ।

क्यों,  क्योंकि वे खुद को अन्य से बेहतर दिखाने के लिए कितना भी हो खर्च कर देते हैं ।

अपने पड़ोसी ने मोटरसाइकिल ली तो वो तो कार लेकर आएगा ।
कुछ इसी तरह व्यर्थ की प्रतिष्ठा और प्रतिस्पर्धा के लिए व्यर्थ के धन का अपव्यय करते हैं ।

हम बता रहे हैं व्यर्थ खर्च ।

1 . अगर आपको घर पर रोटी मिल रही हैं तो फिर होटलो में स्वाद क्यों चखतें है ।

2. आपको घर पर रोटी मिल रही है तो आप पानी पुरी,  वडापाव,  समौचे क्यों खा रहे हैं । 

आप मात्र स्वाद के लिए 5 रूपये से 500 रूपये व्यय करते हैं ।

3. अगर आप पैदल चल सकते हैं तो फिर गाडी का उपयोग,  और उसका भाड़ा क्यों देते हैं ।

4. आपके यहां बस,  टेक्सी कि सुविधा है तो फिर आप मोटरसाइकिल और कार क्यों युज करते हैं,  मात्र दिखाने के लिए! 


3. तीन वस्त्र पुरा वर्ष निकाल सकते हैं तो ज्यादा कपड़े क्यों खरीदते हो? 

4.  आपने फोन को खरीदते समय सोचा कि मुझे किस तरह का फोन चाहिए और क्यों चाहिए ।

आपने 20 - 30 हजार वाला फोन लिया अब उससे क्या करोंगें 

व्यर्थ खर्च को जाने और जानने के लिए सोचे और सवाल करें खुद से की यह में क्यों खरीद रहा हूँ या रही हुँ ।


No comments:

Post a Comment

Please use only post related comment. Thnak you