👍👍 फ्री ब्लाॅगर ब्लॉग कैसे बनाएं - Tutorial




Blogger.com par blog website kaise banaein

ब्लाॅगर ब्लॉग कैसे बनाएं  ट्यूटर 

How to create / make a blog with blogger blog

First go on blogger.com>>click on creat blog / sing in >> auto open a pop up window >> select your blogger title or name URL >> select theme 
That's OK 
If don't know 
See tutorial video 

ब्लाॅगर ब्लॉग डाॅट काॅम | blogger.com



What is blogger.com Kaya hain? What is google blogger 

ब्लाॅगर ब्लॉग डाॅट काॅम क्या है 






ब्लाॅगर एक ब्लॉग वेबसाइट है लेकिन यह ब्लॉग वेबसाइट नहीं प्लेटफार्म है ब्लॉग या ब्लॉग वेबसाइट बनाने के लिए ।

ब्लाॅगर ब्लॉग गूगल कंपनी का blogging platform/space है ।

यह फ्री में उपलब्ध है यहां कोई भी व्यक्ति अपना ब्लॉग (एक प्रकार की वेबसाइट ) बना सकता है
और लिखना चालू कर सकता है जिसमें भी वह entrusted हो ।

Google blogger blog platform ki website www.blogger.com है ।

यहां आपका ब्लॉग वेबसाइट का यूआरएल कुछ इस तरह होता है । xyzyourblogname.blogspot.com

Blogger | ब्लाॅगर



Blogger

कल तक सब वेबसाइट या वेब पेज के बारे में जानते सोचते थे ।

लेकिन आज वेबसाइट के कई प्रकार available
प्रथम ई-काॅमर्स
पोर्टल
फोरम आदी । उन्हीं में से एक जबरदस्त type हैं ब्लॉग ।

कल जिन्हें हम लेखक कहते थे आज वे डिजिटल दुनिया में आकर ब्लाॅगर हो गए हैं ।
कल तक लेखन स्टोरी, कविता, इतिहास तक सीमित था आग प्रत्येक स्तर पर प्रत्येक क्षेत्र में है ।



आॅनलाईन कई blogging platforms हैं । आप खुद का प्लेटफार्म बना कर या फ्री पर या किसी अन्य के यहां ब्लाॅगिंग (लेखन) कर सकते हैं ।

ब्लॉग एक प्रकार कि वेबसाइट है जिस पर हम पुस्तक,  डायरी लिखने की तरह लिख सकते और ओनलाईन डिजिटली लोगों तक पहुंच सकते हैं अपने पाठक बना सकते हैं ।

लिखना ब्लाॅगिंग और लेखक ब्लाॅगर कहलाता हैं । ब्लाॅगर और लेखक में कोई फर्क नहीं ।
पर लेखक बनने के लिए बहुत कुछ करना पड़ता है । वही ब्लाॅगर मात्र वेबसाइट पर जाता है जो लिखना चाहे लिखता है ।


  • ब्लाॅगिंग करके पैसे भी कमाया जा सकता है । 
  • अपने विचार विस्तृत में लोगों तक शेयर किए जा सकते हैं ।
  • किसी प्रोडेक्ट ,सर्विस के बारे में अपना एहसास ,experience, think शेयर कर सकते हैं । 
  • और बहुत कुछ ।

ब्लाॅगिंग के लिए कई प्लेटफार्म है 
जैसे गूगल ब्लाॅगर , वर्डप्रेस,  वेबली आदी।


सबसे छोटा जे8 मोबाइल फोन | J8 world's top best small Bluetooth mobile phone


1925 रुपयों में अमेजाॅन पर उपलब्ध यह फोन लोगों में धमाल मचा रहा है ।
j8 phone 


क्रेज इसकी सिम्पलिटी का हैं । कई लोग हैं जो एक सिपंल दुसरा स्मार्टफ़ोन रखना चाहते हैं । क्योंकि फोन का बेसिक वर्जन अपने पास समेटे रखना चाहते हैं ।

आज मोबाइल फोन गायब हो रहे हैं ।



  जे8 फोन की विशेषताएं एवं विवरण 


SIM Card Mini Phone+ Bluetooth Headset + Earphone Support; Bluetooth Phone synchronization, Caller ID, SMS Transceiver, MP3, FM Can Store up to 250 Contact Numbers, Micro SIM Slot Text Messages, Inbox, Keypad Lock, Can Make Calls,

Play Music Stand By Time; 120 Hours, Charging Time; 0.5 Hours, BT 3.0

Product information Product Dimensions 19 x 6.6 x 5.8 cm Item model number J8 Connectivity 

technologies Bluetooth Special features Bluetooth Tethering Form factor Candybar Weight 109 Grams Colour Black Battery Power Rating 300 milliamp_hours

Whats in the box 1 Mini Bluetooth Headset, 2 Headset Support Ear-Tip, 1 USB Cable, 1 User Manual, 2 Ear-Hook, 1 Mobile Phone Neck Strap.

How to work this phone? 



बहरहाल यह तीन तरह से काम करता है BLUETOOTH DIALER , BLUETOOTH EARPHONE , MINI INDIPENDENT ।


अगर आप ब्लूटूथ बटन को देर तक दबाते है तो आप आने वाले मैसेज और कॉल की डिटेल्स सुन सकते है।

वही मोबाइल के स्क्रीन की बात करे तो यह 0.66 इंच OLED  है। यानि धूप में भी आप साफ देख सकते है।

इसमें सबसे लेटेस्ट ब्लूटूथ 3.0.8 लगाया गया है।

वही बैटरी की बात करे तो टॉक टाइम 5 घंटे 14 मिनट का होगा जबकि स्टैंडबाई टाइम 96 घंटे 15 मिनट का बताया जा रहा है।

अगर आप भी दुनिया के सबसे छोटे फ़ोन का आनन्द लेना चाहते है तो अमेज़न पर खरीद सकते है।

Why sell i8 phone 

क्यों खरीदना चाहिए इसका जवाब स्मार्टफ़ोन से अलग इसकी कुछ विशेषताएं हैं ।

जैसे धूप में स्क्रीन प्ले देख पाना ।
हल्का
बैटरी
टाइम बचत क्योंकि आॅनली इट इज फोन नोट इंटरनेट फोन, नोट स्मार्टफ़ोन.
इंटरनेट फोन में कभी कभी सिंगनल गायब होजाता हैं  आवाज़ सही नहीं आती । तो यह फोन काम का हैं ।
यात्रा में इंमेरजेंसी में.
बताया जा रहा है कि यह फोन पुरी तरह प्लास्टिक से बना है इसलिए हल्का है।

How to choose SD, SDHC, SDHX, Card | मैमोरी कार्ड कैसे चुने


मैमोरी कार्ड डिवाइस स्टोरेज 
कैसे चुने?  प्रकार? कार्य? सही मैमोरी कार्ड चुने 

Size of memory card 

मेमोरी कार्ड तीन साईज में आते हैं जिन्हें फुल ‘फुल’, ‘मिनी’ और माइक्रो के नाम से जाना जाता है। इनकी स्टोरेज कैपेसिटी 2 जीबी से लेकर 2 टीबी(टेराबाइट) तक हो सकती है। 

Use of Difference type memory card 

इनमे से फुल साइज वाले कार्ड ज्यादातर डिजिटल कैमरा, ऑडियो रिकॉर्डर के लिए उपयोग किए जाते हैं। जबकि माइक्रो एसडी कार्ड आजकल हर मोबाइल में यूज किए जाते हैं। 


Device support 

Memory card कैपेसिटी के अलावा यह भी देखना जरूरी होता है कि आपका कैमरा या फोन कितनी कैपेसिटी के कार्ड को सपोर्ट करता है।

इसे खरीदना कई बार एक परेशान करने वाला काम होता है क्योंकि बाजार में इतने प्रकार के मेमोरी कार्ड उपलब्ध हैं कि उनमें से सही कार्ड का चयन मुश्किल हो जाता है। 

बाजार में यह कार्ड अलग-अलग साइज, कैपेसिटी, क्लास और स्पीड के साथ उपलब्ध हैं

इनमें से कई मोबाइल फोन में फिट होते हैं और कुछ केवल कैमरे के लिए होते हैं।


हम आपको बताते हैं कैसे आप अपने फोन के लिए परफेक्ट मेमोरी कार्ड चुन सकते हैं।

ज्यादातर लोग मेमोरी कार्ड खरीदते समय इस बात पर बिल्कुल ध्यान नहीं देते कि उसकी स्पीड क्या है। 

how to know what type of memory card and speed 

किसी भी मेमोरी कार्ड की स्पीड इस पर लिखी होती है और उससे यह पता चलता है कि यह कितनी तेजी से किसी कम्प्यूटर या लैपटॉप में इसके अंदर सेव किए गए डेटा को ट्रांसफर करता है। 

आज ज्यादातर कार्ड ‘क्लास 4’, ‘क्लास 6’ और ‘क्लास 10’ के आते है।

अगर आपका उपयोग साधारण है तो आप कोई भी कार्ड चुन सकते हैं लेकिन अगर आप एचडी क्वालिटी के वीडियो और फोटो ले रहे हैं तो आपके लिए क्लास 4 या क्लास 6 का मेमोरी कार्ड सही रहेगा। 

class 10 का मेमोरी कार्ड उनके लिए परफेक्ट होगा जो हाई रिजॉल्यूशन के वीडियो बनाते हैं।

कैपेसिटी की बात करें तो इसमें भी अलग-अलग प्रकार हैं और उसी के हिसाब से मोमोरी कर्ड भी उपलब्ध हैं। 

यह तीन प्रकार के होते हैं, SD, SDHC, SDHX। 

आम एसडी कार्ड की कैपेसिटी 2जीबी तक होती है जबकि 4 जीबी से 32 जीबी तक की कैपेसिटी वाले कार्ड SDHC कार्ड होते हैं। 

इससे ज्यादा कैपेसिटी के लिए SDHX कार्ड आता है जो 32जीबी से 2टीबी तक की क्षमता वाला होता है। 

वैसे किसी भी स्मार्टफोन के लिए 8 जीबी से 32 जीबी तक का कार्ड काफी होता है।

What is herizontal line html code | how to make a html line

Herizontal line html code

लाइन रेखा का वेब पेज पर महत्वपूर्ण स्थान हैं 
टेस्ट, शब्द, लेख को Devine करने के लिए ।

Simple लाइन रेखा के लिए होरिजोंटल लाइन एलिमेन्ट <hr> का उपयोग करे

पुरा कोड
<!DOCTYPE html>
<html>

<head>
  <title>Horizontal Line width size color </title>
</head>

<body>

  Line 1
  <hr width="50%" size="10px" color="red">
  Line 2
  <hr width="80%" color="yellow">
  Line 3
  <hr color="blue">

</body>

</html>

है

सिंपल कोड anywhere line code

<hr width="80" size="30" color="red">

Html heading tag code | एचटीएमएल हैडिंग टेग

Html heading tag code


First heading H1
Second heading H2
Ect all

<!DOCTYPE html>
<html>

<head>
  <title>Heading in HTML</title>
</head>

<body>

  <h1>Heading1</h1>
  <h2>Heading2</h2>
  <h3>Heading3</h3>
  <h4>Heading4</h4>
  <h5>Heading5</h5>
  <h6>Heading6</h6>

</body>

</html>

Html in Hindi | एचटीएमएल




What is html?  What is work of html? What does html? 

एचटीएमएल एक प्रोग्रामिंग भाषा है जिसका कार्य वेब पेज एवं एप्लिकेशन डिजाइन करना है ।

इसका मार्कअप .html हैं । यह भाषा टेक्सट / शब्द में लिखी जाती हैं ।

यह ccc or javascript के साथ भी कार्य करती हैं ।

Html language का नया वर्जन html 5.1 है ।

Html's full form  एटीएमएल का पुरा नाम 
Hyper text markup language ( html) हैं ।


चाणक्य के अनमोल वचन | quites of Chanakya in Hindi

अनमोल वचन 

चाणक्य के अनमोल वचन 

अनमोल वचन कि बात हो और चाणक्य के अनमोल शब्दों पर बात न हो संभव नहीं ।

चाणक्य के अनमोल शब्द मोटिव करने की बजाय शिक्षा देने, सावधानी बरतने और सफल जीवन के लिए प्रेरित करते है ।

देखें / पढ़े चाणक्य के अनमोल वचन 

सांप के फन , मक्खी के मुख में और बिच्छु के डंक में ज़हर होता है; पर दुष्ट व्यक्ति तो इससे बुरा होता है.

कोई काम शुरू करने से पहले, स्वयं से तीन प्रश्न कीजिये – मैं ये क्यों कर रहा हूँ, इसके परिणाम क्या हो सकते हैं और क्या मैं सफल होऊंगा. और जब गहरई से सोचने पर इन प्रश्नों के संतोषजनक उत्तर मिल जायें,तभी आगे बढें

फूलों की सुगंध केवल वायु की दिशा में फैलती  है. लेकिन एक व्यक्ति की अच्छाई हर दिशा में फैलती है.



हमें भूत के बारे में पछतावा नहीं करना चाहिए, ना ही भविष्य के बारे में चिंतित होना चाहिए ; विवेकवान व्यक्ति हमेशा वर्तमान में जीते हैं.


दुनिए की सबसे बड़ी शक्ति नौजवानी और औरत की सुन्दरता है.


हर मित्रता के पीछे कोई ना कोई स्वार्थ होता है.ऐसी कोई मित्रता नहीं जिसमे स्वार्थ ना हो. यह कड़वा सच है.


वेश्याएं निर्धनों के साथ नहीं रहतीं ,नागरिक दुर्बलों की संगती में नहीं रहते , और पक्षी उस पेड़ पर घोंसला नहीं बनाते जिसपे फल ना हों.


व्यक्ति अकेले पैदा होता है और अकेले मर जाता है;और वो अपने अच्छे और बुरे कर्मों का फल खुद ही भुगतता है; और वह अकेले ही नर्क या स्वर्ग जाता है.


इस बात को व्यक्त मत होने दीजिये कि आपने क्या करने के लिए सोचा है, बुद्धिमानी से इसे रहस्य बनाये रखिये और इस काम को करने के लिए दृढ रहिये.

सबसे बड़ा गुरु मन्त्र है : कभी भी अपने राज़ दूसरों को मत बताएं. ये आपको बर्वाद कर देगा.



भगवान मूर्तियों में नहीं है.आपकी अनुभूति आपका इश्वर है.आत्मा आपका मंदिर है.

अगर सांप ज़हरीला ना भी हो तो उसे खुद को जहरीला दिखाना चाहिए.


शिक्षा सबसे अच्छी मित्र है.एक शिक्षित व्यक्ति हर जगह सम्मान प|ता है. शिक्षा सौंदर्य और यौवन को परास्त कर देती है.


जैसे ही भय आपके करीब आये , उसपर आक्रमण कर उसे नष्ट कर दीजिये.


किसी मूर्ख व्यक्ति के लिए किताबें उतनी ही उपयोगी हैं जितना कि एक अंधे व्यक्ति के लिए आईना.


जब तक आपका शरीर स्वस्थ्य और नियंत्रण में है और मृत्यु दूर है,अपनी आत्मा को बचाने कि कोशिश कीजिये; जब मृत्यु सर पर आजायेगी तब आप क्या कर पाएंगे?

कोई व्यक्ति अपने कार्यों से महान होता है, अपने जन्म से नहीं.


सर्प , नृप , शेर, डंक मारने वाले ततैया, छोटे बच्चे , दूसरों के कुत्तों  , और एक मूर्ख: इन सातों को नीद से नहीं उठाना चाहिए.



जिस प्रकार एक सूखे पेड़ को अगर आग लगा दी जाये तो वह पूरा जंगल जला देता है, उसी प्रकार एक पापी पुत्र पुरे परिवार को बर्वाद कर देता है.


पहले पाच सालों में अपने बच्चे को बड़े प्यार से रखिये . अगले पांच साल उन्हें डांट-डपट के रखिये. जब वह सोलह साल का हो जाये तो उसके साथ एक मित्र की तरह व्यव्हार करिए.आपके  व्यस्क बच्चे ही आपके सबसे अच्छे मित्र हैं.



best Android App for video editing - FilmoraGo


FilmoraGo एक बहुत अच्छा विडियो एडीटिंग एप हैं । इससे एचडी क्वालिटीं का बेहतर विडियो बनाया जा सकता है । 
बेस्ट विडियो टाइटल और साउंड इफैक्ट भी है ।


इसकी विशेषता और टूल्स
 Key Features

Mix PHOTO & VIDEO
Fully featured video studio right in your pocket

• Import photo and video clips
• Preview clips in Real-time
• Supports imports from social networking like Facebook and Instagram

ONE CLICK AMAZINGNESS
Awesome template and effects with a Touch
• Choose from stylish themes of FilmoraGo

MUSIC
Find The Perfect Soundtrack or start lip syncing!
• Add music from FilmoraGo’s library of licensed songs
• Use music from your own device

EXPORTED TO FIT POPULAR RATIOS
• Square: most popular 1:1 for Instagram
• Cinema: classic 16:9 for Youtube


ALL-IN-ONE VIDEO EDITOR
• Play in reverse: create reverse video that looks like a magic trick.

• Slow down & Speed up: create Multiple Fast or Slow Motions in the Same Video! 

• Transitions: classic transitions such as Dissolve, Wipe, Split, Shutter and Zoom out to combine multiple pictures and videos seamlessly 

• Overlays & Filters: surprise your friends with sensational movie effects created from your videos and photos

• Text & Titles: create beautiful animated messages with the help of our text & titles library,and you can customize the color, size and position

• Elements: take your video to the next level by adding impressive Still and Motion Graphics.

• All editing operations can be instantly previewed in WYSIWYG way

PROFESSIONAL EDITING TOOLS
• Reverse play, Trim by Duration, Slow/Fast motion editor, Duplicate, Mute, Rotate, Delete 

MORE FREE MATERIALS TO DOWNLOAD
• Including Themes, Transitions, Music, Filters, Overlays, Elements, Titles

SAVE AND SHARE
• Export HD videos to your gallery at any time

• Share your works of art to Facebook, YouTube, Instagram, WhatsApp, Vimeo, Tumblr and Email etc.


What is UAN ( universal account number ), how it work, how to get in Hindi



UAN number ke uddeshya or fayda Or upyog 

यूनिवर्सल खाता संख्या यानि यूएएन (UAN), विभिन्न प्रतिष्ठानों द्वारा एक ही व्यक्ति को आवंटित कई सदस्य आईडी के लिए एक संरक्षक के रूप में कार्य करेगा।


जब एक व्यक्ति कम्पनी बदलता है तो ईपीएफ इसके साथ बदल जाता है, इसका अर्थ क्या हुआ।

यूनिवर्सल खाता संख्या (यूएएन (UAN)) से पिछली सभी कम्पनियों के सदस्यों की आईडी को लिंक करने में मदद मिलेगी।

पहचान संख्या (सदस्य आईडी) को लिंक करना है।

यूनिवर्सल खाता संख्या (UAN) किस प्रकार प्राप्त करें? 

यूएएन (UAN), अपने नियोक्ता के द्वारा प्रदान किया जाता है।
आपका यूएएन (UAN) नियोक्ता के साथ आसानी से उपलब्ध हो जाता है। अगर किसी मामले में, आपको समान यूएएन (UAN) नहीं प्राप्त होता है, तो आप मानव संसाधन विभाग में जाकर पता लगा सकते हैं।


How to get Online uan , using online portal.. 

जो सदस्य, यूएएन (UAN) ऑनलाइन प्राप्त करना चाहते हैं वो यूएएन (UAN) की पोर्टल बेवसाइट http://uanmembers.epfoservices.in पर क्लिक करें।

इस पोर्टल पर एक्सेस करने के बाद आपको सदस्य पोर्टल पर क्लिक करते हुए ”अपना यूएएन (UAN) चुनें” पर क्लिक करना होगा,

जिससे यूएएन (UAN) जेनरेट होता है।

सदस्य पोर्टल पर यूएएन (UAN) जेनरेट करने के लिए यूएएन (UAN), मोबाइल और सदस्य संख्या चाहिए होती है।


How to download UAN card online 

आप सबसे पहले पोर्टल पर जाएं। लॉगिन पर जाएं और यूएएन (UAN) व पासवर्ड डालें।

इसके बाद, डाउनलोड मेन्यू पर जाएं और डाउनलोड यूएएन (UAN) कार्ड के विकल्प को चुनें।

यूएएन (UAN) कार्ड की पीडीएफ फाइल आपके पीसी पर डाउनलोड हो जाएगी। इसके बाद, आप उसे प्रिंटआउट ले लें।


लॉगिन (आपका यूएएन (UAN) ही आपका यूजरनेम होता है।)
मेन्यू को डाउनलोड करें और उसमें से ‘डाउनलोड यूएएन (UAN) कार्ड’ का विकल्प चुनें।

डाउनलोड चिह्न पर क्लिक करें जहां आप यूएएन (UAN) कार्ड का विकल्प देख सकते हैं।

When, is use uan 

How to link uan 

अगर आप नौकरी बदलते हैं तो आपको सबसे पहला काम ये करना होगा कि आपको अपने अगले नियोक्ता को अपना यूएएन (UAN) बताना चाहिए।

 अर्थात जिस कंपनी को आप ज्वाइन करने जा रहे हैं उस कंपनी को अपना यूएएन नंबर बताना होगा।

एक भारतीय हैकर.. World's Top hacker , India's one n. Hacker


ये है दुनिया का सबसे बड़ा हैकर, फेसबुक, गूगल और Uber भी मान चुके हैं 


हाल ही में Uber में बग निकालने वाले आनंद प्रकाश एक बार फिर चर्चा में हैं। आनंद प्रकाश एक ऐसा 

भारतीय नाम जिनकी हैकिंग का लोहा फेसबुक, फ्लिपकार्ट और उबर जैसी दिग्गज कंपनियां मानती हैं। 

आनंद प्रकाश वैसे तो राजस्थान के भादरा शहर से हैं, लेकिन उन्हें बैंगलुरू का एथिकल हैकर कहा जाता है। 

आनंद वेब ऐप्लिकेशन सिक्योरिटी बेस्ड ब्लॉग चलाते हैं। आनंद की उम्र महज 24 साल है। 

वे ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट में सिक्योरिटी इंजीनियर के तौर पर काम भी कर चुके हैं। कॉलेज की पढ़ाई के बाद गुड़गांव पुलिस की क्राइम ब्रांच में इंटर्नशिप करने वाले आनंद फेसबुक में 90 से ज्यादा बग निकाल चुके हैं।

फेसबुक ने बग बाउंटी लिस्ट में आनंद को चौथे नंबर पर रखा है। फेसबुक ने बतौर ईनाम आनंद को अब तक 10 लाख रुपये से ज्यादा दिए हैं। 

आनंद ने जिस बग का पता लगाया था उसके जरिए हैकर किसी भी यूजर के फोटो, मैसेज, वीडियो, क्रेडिट या डेबिट कार्ड की जानकारी आसानी से हासिल कर सकता था। 


Uber में बग निकलाने के कारण आनंद एक बार फिर चर्चा में हैं। आनंद ने ट्विटर और गूगल में भी सिक्योरिटी खामियां निकाली है जिसके एवज में उन्हें 1.2 करोड़ रुपये मिले हैं। उन्होंने 2015 में Zomato के 62.5 मिलियन यूजर्स को हैक कर लिया था। 

आनंद ने अब तक जिन कंपनियों में बग निकाला है उनमें Dropbox, ebay, Paypal, SoundCloud, PikaPay, Google, Redhat जैसी कंपनियां शामिल हैं।

Story by amarujala news.

1जी 2जी 3जी 4जी क्या है ? | What is 1G 2G 3G 4G 5G?






क्या है 1G  2G 3G 4G or 5G ? Kya aap jante he G kya he?  जाने 1जी 2जी 3जी 4जी का मतलब! 

Technology की दुनिया में जी G का मतलब Generation ( पीढ़ी ) में । एक स्तर हैं । 

जेनरेशन शब्द का अधिक इस्तेमाल कम्प्यूटर, स्मार्टफ़ोन और कंयूनिकेशन संचार प्रकार में किया जाता है ।

जैसे 4 Generation Leptop , 4 generation sd memory card, 4G phone आदी ।