Blogger | ब्लाॅगर



Blogger

कल तक सब वेबसाइट या वेब पेज के बारे में जानते सोचते थे ।

लेकिन आज वेबसाइट के कई प्रकार available
प्रथम ई-काॅमर्स
पोर्टल
फोरम आदी । उन्हीं में से एक जबरदस्त type हैं ब्लॉग ।

कल जिन्हें हम लेखक कहते थे आज वे डिजिटल दुनिया में आकर ब्लाॅगर हो गए हैं ।
कल तक लेखन स्टोरी, कविता, इतिहास तक सीमित था आग प्रत्येक स्तर पर प्रत्येक क्षेत्र में है ।



आॅनलाईन कई blogging platforms हैं । आप खुद का प्लेटफार्म बना कर या फ्री पर या किसी अन्य के यहां ब्लाॅगिंग (लेखन) कर सकते हैं ।

ब्लॉग एक प्रकार कि वेबसाइट है जिस पर हम पुस्तक,  डायरी लिखने की तरह लिख सकते और ओनलाईन डिजिटली लोगों तक पहुंच सकते हैं अपने पाठक बना सकते हैं ।

लिखना ब्लाॅगिंग और लेखक ब्लाॅगर कहलाता हैं । ब्लाॅगर और लेखक में कोई फर्क नहीं ।
पर लेखक बनने के लिए बहुत कुछ करना पड़ता है । वही ब्लाॅगर मात्र वेबसाइट पर जाता है जो लिखना चाहे लिखता है ।


  • ब्लाॅगिंग करके पैसे भी कमाया जा सकता है । 
  • अपने विचार विस्तृत में लोगों तक शेयर किए जा सकते हैं ।
  • किसी प्रोडेक्ट ,सर्विस के बारे में अपना एहसास ,experience, think शेयर कर सकते हैं । 
  • और बहुत कुछ ।

ब्लाॅगिंग के लिए कई प्लेटफार्म है 
जैसे गूगल ब्लाॅगर , वर्डप्रेस,  वेबली आदी।


No comments:

Post a Comment

Please use only post related comment. Thnak you