सर्च इंजन
Worlds top best search engine where are you search all
क्या काम / कार्य करते हैं सर्च इंजन - सर्च इंजन क्या है?
सर्च इंजन एक सॉफ्टवेयर सिस्टम है। सर्च इंजन एक प्रकार की वेबसाइट है ।
यह आॅनलाइन संग्रहालय है जिसमें वेबसाइटे , फोटो, विडियो व इनकी लिंक भरी होती हैं , सर्च इंजन संग्रह करता है न कि सामग्री का मालिक । सर्च इंजन पर हम किसी भी तरह की जानकारी सर्च करके प्राप्त कर सकते हैं।
वर्ल्ड वाइड वेब एक सूचना स्पेस है जो किसी भी वेब रिसॉर्स के यूआरएल से पहचाना जाता है। कोई भी सूचना इन सर्च इंजन से ही खोजी जाती है।
सर्च की हुई जानकारी वेब पेज, वीडियो, चित्र, और फाइलों का एक संग्रह होती है।
संसार के सबसे उत्तम प्रमुख सर्च इंजन
1. गूगल डॉट कॉम
गूगल डॉट कॉम डॉमेन नेम 15 सितंबर, 1997 में रजिस्टर हुआ था। दुनिया में यह सबसे पॉपुलर सर्च इंजन है।लैरी पेज और सेर्गे ब्रिन द्वारा स्थापित किया गया है, वे स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में पीएचडी के छात्र थे।
अब ये अमेरिकी मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी है।
2. बिंग डॉट कॉम
बिंग डॉट कॉम दूसरा पॉपुलर सर्च इंजन है। इसे माइक्रोसॉफ्ट ने ऑपरेट किया है। ये कई चीजें सर्च करने की सुविधा देता है।ये अमेरिकी सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरेशन ने 2009 में लॉन्च हुआ था।
3. याहू डॉट कॉम
इस सर्च इंजन को 1994 में स्थापित किया गया था। ये तीसरा ऐसा सर्च इंजन हैं जो पॉपुलर है। करीब 800 मिलियन लोग इस सर्च इंजन पर हर महीने विजिट करते हैं।4. आस्क डॉट
आस्क डॉट को आस्क जीव्स के नाम से जाना जाता है। इस सर्च इंजने को 1996 में शुरू किया गया था। इस इंजन पर दुनिया के 150 मिलियन लोग हर महीने विजिट करते है।5. एओएल
एओएल एक अमेरिकी ग्लोबल मास मीडिया बेस्ड कंपनी है। इसे 1983 में शुरू किया गया था।6. वाह
वाह! एक ऑनलाइन सेवा है जो वर्ष 1996 में Compuserve.com द्वारा चलाया जाता था।7. डकडकगो
डकडकगो सातवां सबसे पॉपुलर सर्ज इंजन है। कंपनी का नाम बच्चों की गेम डकडकगो से निकला गया नाम है।8. डॉगपाइल
डॉगपाइल को नवंबर 1995 में आरॉन द्वारा विकसित किया गया था। जो बाद में गो2नेट को बेच दी गई। डॉगपाइल एक और लोकप्रिय सर्च इंजन है।9. इन्फोस्पेस
इन्फोस्पेस को ब्लूकोरा के नाम से भी जाना जाता है। ये सर्च इंजन अन्य सर्च इंजनों की तरह ही है। इसे मार्च 1996 में स्थापित किया गया था।
No comments:
Post a Comment
Please use only post related comment. Thnak you