सूजुकी ने बाजार में दो जबरदस्त बाइक्स को भारतीय बाजार में उतार दिया है ।
दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी सुजूकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने दो स्पोर्ट बाइक GSX-R1000 और GSX-R1000R को बाजार में उतारा है।
इनकी एक्सशोरूम (दिल्ली) कीमत क्रमश: 19 लाख और 22 लाख रुपए है।
कंपनी द्वारा बुधवार को यहां जारी विज्ञप्ति के मुताबिक ये दोनों स्पोटर्स बाइक अब तक के सबसे हल्के और सबसे तेज जीएसएक्स-आर बाइक हैं तथा दोनों मॉडल पूरी तरी से नए हैं।
GSX-R1000 का इंजन हल्का और छोटा है जबकि GSX-R1000R पहला ऐसा मॉडल है, जो सुजुकी रेसिंग वॉल्व टाइमिंग टेक्नोलॉजी से लैस है ।
thank you very much for like our blog
ReplyDeletethanks
ReplyDeleteThanks for comment.
ReplyDelete