तीन बेस्ट स्कूटर उच्च माइलेज के साथ | Top 3 best scooters who give more milease in Hindi



Best scooters in India with more milease 


भारत में टूवहि्लर गाड़ीयां खासी बिक रही हैं । मोटरसाइकिल,  बाइक,  स्कूटर है तो माइलेज का भी ध्यान तो रखना हीं हैं । आपके बजट का अधिकतम भाग आपकी गाडी ही खा जाए तो फिर दुसरा काम कैसे चलेंगा ।

यहां बताएं जा रहे है बेस्ट स्कूटर ( गर्ल स्कूटर ) जो देते है अच्छा माइलेज ।

आप इनके बारे में कंपनी की Official  वेबसाइट पर जा कर भी देख सकते हैं ।

होंडा एक्टिवा 4G Honda Activa 4G

होंडा का एक्टिवा स्कूटर सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल है। एक्टिवा में बीएस-4, 110cc का इंजन वाले इस स्कूटर को 8bhp की ताक़त मिलती है।

जबकि इसकी टॉप स्पीड 82 kmph है। वहीं इसमें कॉम्बी ब्रेक सिस्टम की वजह से बेहतर ब्रेकिंग से साथ अच्छी स्टेबिलिटी रहती है।

इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है ताकि राइडर को कम्फर्ट मिले। इसमें 10 इंच के व्हील्स लगे हैं।

इसमें लगी होंडा इको तकनीक की वजह से बेहतर माइलेज मिलती है। एक लीटर में यह 60 किलोमीटर की माइलेज दे देता है। दिल्ली में इसकी एक्स-शो रूम कीमत 50,730 रुपए है।

खूबियां: कीमत, इंजन और फीचर्स
कमियां: डिजाइन अब पुराना लगने लगा है


TVS ज्यूपिटर 

ज्यूपिटर एक शानदार स्कूटर है खासतौर पर मेल राइडर्स को यह ज्यादा आकर्षित करता है। इसमें बीएस-4 वाला 110cc का CVT-i इंजन लगा है जो 8bhp की ताक़त देता है और 8nm का टार्क।

एक लीटर में यह 62 किलोमीटर की माइलेज दे देता है। इसकी ज्यादातर बॉडी मैटल में है जिसकी वजह से इसकी राइड ज्यादा सेफ रहती है साथ ही रोड पर स्टेबिलिटी अच्छी रहती है।

ज्यूपिटर 12 इंच के व्हील्स के साथ आता है। यह दो वेरिएंट्स में है और दिल्ली में इसकी एक्स शो रूम कीमत 49 हजार रुपये से शुरू होती है।

कीमत, इंजन, फीचर्स, मैटल बॉडी और माइलेज
गर्ल्स के बीच ज्यादा लोकप्रिय नहीं है

यामाहा फसिनो

अपने सेगमेंट का यह सबसे ज्यादा स्टाइलिश स्कूटर है। यामाहा ने इसे ख़ास तौर पर यूथ को टारगेट करने के लिए ही पेश किया है।

इसमें बीएस-4, 113cc का इंजन लगा है जो 7 ps की पॉवर और 8 nm का टार्क देता है इसके आलावा एक लीटर में यह 66 किलोमीटर की माइलेज निकाल देता है।

फसिनो में 10 इंच के व्हील्स लगे हैं। अपने स्टाइलिश लुक्स की वजह से इसकी डिमांड ज्यादा है लेकिन फैमिली क्लास को यह ज्यादा आकर्षित नहीं कर पाता। दिल्ली में इसकी एक्स शो रूम कीमत 55 हजार रुपए है।


खूबियां: लुक्स, और माइलेज
कमियां: फैमिली क्लास को टारगेट नहीं कर पाता

1 comment:

  1. what do you want to share with hinditipsbook.blogspot.com?
    and thanks for like our blog . we try to share best all time.

    ReplyDelete

Please use only post related comment. Thnak you