छोटा 4जी स्मार्टफ़ोन जेली | Best small 4G small tuch screen smartphone


बाजार में बड़ी बड़ी स्क्रीन लिए बहुत से स्मार्टफ़ोन उपलब्ध है फिर भी अगर बड़ी स्क्रीन से उब गए हैं तो यह स्मार्टफ़ोन काम का है ।

छोटे फोन को आसानी से एक हाथ से काम करते हुए संभाला जा सकता है ।
तो चलिए जानते हैं उस छोटे से स्मार्टफ़ोन के बारे में

स्मार्टफोन के बाजार में बड़ी स्क्रीन वाले स्मार्टफोन्स की कमी नहीं है और लोग इसे खरीदना पसंद कर रहे हैं। कंपनियां भी इसी हिसाब से फोन बना रही हैं।

मगर Jelly नाम का एक ऐसा स्मार्टफोन है जो शायद सबसे छोटा 4G स्मार्टफोन है।

जेली में सिर्फ 2.45 इंच का डिस्प्ले है। इसकी लंबाई 3.6 इंच है और चौड़ाई 1.7 इंच है। साइज छोटा होने के बावजूद इसमें वे सभी फीचर्स हैं जो आम स्मार्टफोन्स में होते हैं।
ऐंड्रॉयड नॉगट पर रन करने वाला यह स्मार्टफोन 4G सपोर्ट करता है। यानी इस पर हाई स्पीड इंटरनेट के साथ-साथ HD वॉइस कॉलिंग का लुत्फ भी उठाया जा सकता है।

कंपनी ने 2015 में पोश माइक्रो नाम से एक छोटा सा फोन बनाया था जो दो कलर ऑप्शंस में उपलब्ध था।

जेली उसी का अपग्रेडेड वर्जन है। इसमें रैम ज्यादा है, बैटरी बड़ी है और दो सिमकार्ड डाले जा सकते हैं।

Kickstarter पर 2 मई से इसकी बिक्री शुरू है। कंपनी ने इसकी कीमत 59 डॉलर्स (करीब 3800 रुपये) रखी है।

No comments:

Post a Comment

Please use only post related comment. Thnak you