होंडा की नई मंकी बाइक | Can honda launch honda monkey bike in India!

Honda monkey bike's modern version show

कुछ समय पहले जापान की वाहन निर्माता कंपनी होंडा नई बाइक मंकी की तस्वीरें बाजार में लीक हुई थीं, लेकिन अब होंडा ने अपनी इस 125cc की मिनी बाइक को वियतनाम मोटर शो में शोकेस किया है। 
यह पिछली मंकी बाइक का मॉडर्न वर्जन है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इसे भारत में भी लांच किया जा सकता है।

हांलाकि कंपनी ने इसके बारे अभी तक कोई भी खुलासा नहीं किया हैं।

लेकिन अनुमान के मुताबिक इसमें होंडा एमएसएक्स 125 की तरह ही 125cc एयर-कूल्ड इंजन जो अधिकतम 9.38 बीएचपी का पावर व 10.6 एनएम का टॉर्क और साथ ही 6-स्पीड गियरबॉक्स होंगे। 

No comments:

Post a Comment

Please use only post related comment. Thnak you