How to track or search(find) my phone if he silent | साइलेंट गुम खोया फोन कैसे ढुंढे

Silent phone kaise khoje | phone me ring nahi Aa rahi He फोन कैसे ढुंढे ।

क्या आपका फोन गुम हो गया है क्या आपका फोन साइलेंट हैं क्या उसमें रिंग नहीं आ रही... फिर भी खोजा जा सकता है ।

साइलेंट मोड पर भी ढूंढें अपना फोन बिना झंझट के ।

यदि आप अपना फोन कहीं रखकर भूल गए हैं और वह साइलेंट मोड पर है तो परेशान होने की आवश्यकता नहीं हैं। आपको गूगल में जाकर 'Find my phone' through Android device manager टाइप करना है। या यहां दिए लिंक से सीधा पहुंचे बाद आपने जिस गूगल आईडी से अपने स्मार्टफोन पर लॉगइन किया है, उससे साइनइन करना होगा। जिसके बाद आपको रिंग, लॉक और इरेज तीन ऑप्शन मिलेंगे। रिंग ऑप्शन के जरिए आपके फोन पर रिंग आ जाएगी और आप अपना फोन खोज पाएंगे ।

1 comment:

Please use only post related comment. Thnak you