कभी कभार वस्तुएं कहीं रख दी जाती है और फिर याद नहीं आता की कहा रखा , उसमें एक है आपका अपना हमसफ़र आपका फोन । लेकिन अगर आप यहं ट्रिक जानते हैं तो आपको परेशान होने की जरुरत हीं नहीं । आप गूगल डिवाइस मैनेजर की सहायता से इस परेशान से छुटकारा पा सकते हैं ।
आप इसकी सहायता से साइलेंट फोन में रिंग बजा सकते हैं जिससे आपको यह पता लग जाएगा की आपका फोन कहा पर है ।
आप इससे खोया फोन भी खोज सकते हैं मेप की सहायता से लेकिन यह सही ट्रेक करें विश्वास नहीं । लेकिन रिंग वाला ट्रिक 100% काम करता है ।
ध्यान रहे आप जिस फोन को ढुंढ रहे हो उसमें गूगल आईडी से login हुआ होना चाहिए ।
अब आप दुसरे फोन या कंप्यूटर पर
https://www.google.com/android/devicemanager
इस लिंक को काॅपी करके पेस्ट करें और सर्च करे
वह आईडी डाले जिससे खोए फोन में login है
और लाॅगइन करें > गूगल पाॅलिसी स्वीकार करें > रिंग करें पर क्लीक करे > आपके खोए साइलेंट फोन में रिंग आएगी ।
यह ट्रिक आपके काम आई । तो यह http://hinditipsbook.blogspot.com/2017/05/how-to-search-find-my-phone-with-google.html वेबसाइट लिंक अपने दोस्तों, परिचित को जरूर शेयर करे ।
No comments:
Post a Comment
Please use only post related comment. Thnak you