Google ne launch kiya YouTube go jo kam data use karega.
यूटब गो लाइट बीटागूगल के अनुसार खास तौर पर भारतीय users को ध्यान में रखते हुए इसे लांच किया गया है क्योंकि धीमा इंटरनेट कनेक्शन के कारण लोगों को यूटब पर विडियो देखने में कठिनाई होती हैं ।
यह मुख्य युटब एप ( YouTube app) का लाइट ( हल्का ) वर्जन हैं । जिसके कारण यह कम डाटा खपत करेगा और स्लो इंटरनेट स्पीड पर भी आसानी से विडियो देखने लायक होगा ।
Facilities of YouTube Go in Hindi
इस ऐप को ऑफलाइन ऑप्टिमाइजेशन किया गया हैइसके सर्च को इंप्रू (improve) किया गया है.
इसमें वीडियो शेयरिंग पर ध्यान दिया गया है
Low internet data use
इंटरनेट यूसेज को कम किया गया है. यूट्यूब के प्रोडक्ट मैनेजमेंट वाइस प्रेसिडेंट जोहाना राइट ने कहा है, ' YouTube Go भारतीय मोबाइल यूजर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है.यह डेटा कम यूज करेगा और कनेक्टिविटी भी फास्ट होगी'. यूजर इंटरफेस काफी आसान इस ऐप का यूजर इंटरफेस काफी सिंपल है और इसमें 10 डिफॉल्ट वीडियो दिखते हैं.
नीचे सर्च बार दिया गया है जहां से आप वीडियो सर्च कर सकते हैं.
YouTube go not available for iOS
iOS के लिए उपलब्ध नहींफिलहाल कंपनी ने यह नहीं बताया है कि यह iOS के लिए कब उपलब्ध होगा.
स्लो इंटरनेट में भी सेव होंगे वीडियो
Save in slow internet connection
गूगल ने कहा है कि इस ऐप के जरिए स्लो इंटरनेट कनेक्शन में भी उपयोगकर्ता आराम से वीडियो सेव कर सकती है.India language support
फिलहाल बीटा वर्जन का यह ऐप पांच भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है, लेकिन आने वाले दिनों में 10 लैंग्वेज मिलेंगे.
स्मार्ट प्रीव्यू फीचर है खास
smart preview fisher
इसमें स्मार्ट प्रीव्यू फीचर दिया गया है जिससे यूजर्स को यह पता चलेगा कि जो वीडियो वो देखने या सेव करने जा रहा है उसमें क्या है.
No comments:
Post a Comment
Please use only post related comment. Thnak you