टीचर कैसे बने / शिक्षक बनने के लिए क्या करें / करियर परिक्षा



How to become a teacher? / teacher kaise bane / konsa exam de. Career in teaching in Hindi 


टीचर,  अधिकतर लोग टिचर बनना चाहते हैं क्योंकि इसमें रूपया,  शौहरत दोनों मिलता है । और आराम भी । जोखिम भी कम ।

अध्यापक बनने के लिए 12th पास होना जरूरी है इसके बाद आप rajasthan में  STC / BSTC

नर्सिंग टीचर ट्रेनिंग आदी चुनाव सकते हैं ।

courses become a teacher 


1. TGT और PGT परीक्षा

टीजीटी और पीजीटी परीक्षा राज्य स्तर में आयोजित की जाती है. 

टीजीटी परीक्षा में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को ग्रेजुएट और बीएड होना अनिवार्य है और वही पीजीटी परीक्षा के लिए उम्मीदवार को पोस्ट ग्रेजुएट के साथ बीएड पास होना भी अनिवार्य है.

यदि उम्मीदवार टीजीटी परीक्षा उत्तीर्ण कर लेता है. तो वह शिक्षक के रूप में 6th क्लास से 10th क्लास के बच्चों को पढ़ा सकता है. 

यदि उम्मीदवार पीजीटी परीक्षा पास कर लेता है तो वह 10th क्लास से 12th क्लास तक के बच्चों को पढ़ा सकता है.


2. TET

उम्मीदवार बीएड परीक्षा के बाद TET यानी कि Teacher Eligibility Test परीक्षा में भी भाग ले सकता है. यदि उम्मीदवार का अभी बीएड परीक्षा का रिजल्ट नहीं आया है तो भी उम्मीदवार परीक्षा में सम्म्लित हो सकते हैं. 

यदि उम्मीदवार टीईटी परीक्षा में पास हो जाते हैं तो उन्हें राज्य सरकार द्वारा कुछ निश्चित समय तक एक सर्टिफिकेट प्राप्त होता है. इस सर्टिफिकेट की अवधि लगभग 5 से 7 वर्ष तक होती है. 

इन वर्षों के दौरान ही उम्मीदवार टीचर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. अगर उम्मीदवार को इस वर्षों के दौरान जॉब नहीं मिल पाती है तो उसे दोबारा TET परीक्षा देनी होगी, क्योंकि 7 साल बाद TET सर्टिफिकेट लैप्स हो माना जाएगा.


3. यूजीसी नेट

यदि उम्मीदवार कॉलेज में लेक्चरर की नौकरी चाहता है तो उस उम्मीदवार को यह परीक्षा पास करनी पड़ती है. 

UGC नेट की यह परीक्षा साल में दो बार दिसंबर और जून माह में आयोजित की जाती है. इस परीक्षा में तीन एग्जाम होते हैं. 

उम्मीदवार इंग्लिश या हिंदी में से किसी भी भाषा का प्रयोग करके UGC नेट की परीक्षा दे सकता है. 

पहले एग्जाम में सामान्य ज्ञान, टीचिंग एप्टीट्यूट, व् रीजनिंग से सम्बंधित प्रस्न पूछे जाते है और दूसरे व तीसरे एग्जाम में उम्मीदवार द्वारा चुने गए विषयों से सम्बंधित सवाल पूछे जाते हैं.

1 comment:

  1. BSTC Exam Best Books 2018 General and BSTC Sanskrit are two of the courses accessible through BSTC institution.

    ReplyDelete

Please use only post related comment. Thnak you