क्रेडिट और डेबिट कार्ड का इस्तेमाल ( उपयोग ) _ सावधानी



क्रेडिट और डेबिट कार्ड इस्तेमाल करते वक्त रखिए ये सावधानियां 

आॅनलाईन मनी हमारे ज्ञान और एक्सपर्ट के अभाव में असुरक्षित हो जाती है । 

इससे समय की बचत और झंझट की कमी रहती है लेकिन इसमें सोच और दिमाग की अधिक खपत होती हैं तथा सदैव अलर्ट रहना पड़ता है ।

यहां कुछ सावधानियां बताई जा रही है ।

  • कभी भी अपने कार्ड का CVV नंबर शेयर न करें।

CVV नबंर बेहद खास नबंर होता है, Card Verification Value के बिना आप कोई भी ऑनलाइन पेमेंट नहीं कर पाएंगे।

यह कार्ड पर तीन अंको में पाए जाते हैं ।


  • ऑनलाइन शॉपिंग के पेमेंट के दौरान आपसे कार्ड की डिटेल सेव करने के बारे में पूछा जाता है, गलती से भी कभी अपने कार्ड की डिटेल सेव न करें।

अगर आप कार्ड की डिटेल सेव करते हैं तो हैकर्स आसानी से इसकी डिटेल हासिल कर लेते है और आप धोखाधड़ी के शिकार हो सकते हैं।


  • ऑनलाइन पेमेंट के दौरान हमेशा OTP ऑप्शन का इस्तेमाल करें, ऐसा करना काफी सेफ होता है।

कभी भी अपने कार्ड की डिटेल किसी के साथ शेयर न करें।


  • अगर आप ऑफिस में कार्ड पेमेंट या ऑनलाइन पेमेंट कर रहे हैं तो CVV और पिनकोड का इस्तेमाल किसी के सामने न करें।

  • ऑनलाइन पेमेंट का इस्तेमाल करते हैं तो हमेशा अपने अकाउंट को पासवर्ट से प्रोटेक्ट रखें।

पासवर्ट हमेशा थोड़ा हट कर रखे। पासवर्ट में स्पेशल केरेक्टर रखना सेफ माना जाता है।

आॅनलाइन मनी, ट्रांज़ैक्शन और पेमेंट करने वाले के लिए जानकार, अपडेट और अलर्ट रहना बेहद जरूरी है ।


No comments:

Post a Comment

Please use only post related comment. Thnak you