सूरज की रोशनी से चार्ज होगा यह पावरबैंक
पावरबैंक
तकनिकी में जहा रोज नए नए आविष्कार हो रहे है. वही छोटी छोटी चीजो को लेकर भी नयी नयी तकनिकी लायी जा रही है.
ऐसे में हाल ही में दिल्ली बेस्ड कंपनी UIMI टेक्नोलॉजीज़ ने ने एक ऐसा पावर बैंक लांच किया है, जो सूरज की रोशनी से चार्ज होगा.
UIMI टेक्नोलॉजीज़ द्वारा भारत में 6000 एमएएच का UIMI U3 पावरबैंक लाया गया है. जिसे आप पावर सॉकेट के अलावा सौर-ऊर्जा द्वारा भी चार्ज कर सकोगे.
इसकी कीमत 799 रुपए बताई गई है.
इसके बारे में मिली जानकारी में पता चला है कि कंपनी द्वारा इसे 'मेक इन इंडिया' प्रोजेक्ट के तहत लाया गया है.
वही यह कंपनी का पहला पावर बैंक है. जिसे जल्दी ही बिक्री के लिए ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर उपलब्ध करवाया जायेगा.
यह वाटर और डस्ट प्रूफ होने के साथ इसमें 2.4 वॉट का एलईडी पैनल भी दिया गया है.
News track e paper
No comments:
Post a Comment
Please use only post related comment. Thnak you