करियर कोर्स
रोजगार दिलाने वाले छोटे कोर्सेस Job based short term courses
छोटे -छोटे कोर्सेज करके भी करियर बनाया जा सकता हैं ।
हर किसीकी योग्यता नहीं होती की वह बड़ा प्रोफेशनल कोर्स (डिग्री ) करें
मंहगी शिक्षा और समय की कमी
इसलिए छोटे कोर्स करके भी अच्छा करियर चमक सकता है जरूरी है जो करे पुर्ण लगन के साथ करे ।
ये छोटे कोर्स पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा, सर्टीफिकेट कोर्स होते है
यहाँ कुछ उदाहरण
1. डिप्लोमा कोर्सेज डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग, रेफ्रि -जरेशन एंड एयरकंडिशनिंग, एलिमेंट्री एजुकेशन, मॉडर्न पर्शियन, फ्रेंच, रशियन, स्पेनिश, इटेलियन, टूरिज्म एंड ट्रेवल मैनेजमेंट, डिजास्टर मैनेजमेंट व अन्य
2. पीजी डिप्लोमा कोर्सेज कंप्यूटर एप्लीकेशन्स, रिमोट सेंसिंग एंड जीआईएस एप्लीकेशन, उर्दू मास मीडिया, टीवी जर्नलिज्म, जर्नलिज्म, ब्रॉडकास्ट टेक्नोलॉजी, स्टिल फोटोग्राफी एंड विजुअल कम्यूनिकेशन।
3. सर्टिफिकेट इन कमर्शियल आर्ट, कैलीग्राफी, फोटोग्राफी, स्कल्पचर, मॉडर्न अरेबिक लैंग्वेज एंड ट्रांसलेशन, उज्बेक, उर्दू , टूरिज्म एंड ट्रेवल मैनेजमेंट कोर्स, ट्रांसलेशन प्रोफिशियंसी इन इंग्लिश, टैली, हार्डवेयर और नेटवर्किंग, टेलरिंग आदि के सर्टिफिकेट कोर्सेज की काफी मांग है।
ये छोटे कोर्स तत्काल नौकरी दिलाने में सक्षम हैं क्योंकि ये कार्य पोईंटेड होते ।
जैसे सर्टिफिकेट इन मधुमक्खी पालन और मैनेजमेंट
इस कोर्स को करके आप मधुमक्खी पालन का गुर सिख जायेगे अब आपको मधु फर्म मे नौकरी मिल जाऐगी या खुद मधुमक्खी पालन कर सकते है ।
जिस क्षेत्र में थोडा बहुत ज्ञान हो उस क्षेत्र मे डिप्लोमा सर्टिफिकेट कोर्स करके प्रोफेशनल बन सकते है।
No comments:
Post a Comment
Please use only post related comment. Thnak you