Fre call
फ्री मे काॅल
एक कॉल करने के लिए क्या क्या जरुरी है? फोन और सिम।
बिना सिम कार्ड के फ्रि मे बिना नम्बर बताए काॅल कैसे करे ? How to call without sim or mobile number display
लेकिन अब आप बिना सिम के भी कॉल कर सकते हैं। कॉल करने के लिए सिम की भी जरुरत नहीं है। यह
सब मुमकिन है स्मार्टफोन एप 'टेक्स्ट मी' से। आपको यह ऐप डाउनलोड करना है। उसके बाद आप किसी को भी कॉल अथवा मैसेज कर सकते हैं।
इस एप के जरिए कॉल करने से आपको किसी को अपना असली नंबर बताने की भी जरुरत नहीं है। इस एप से आपको जो नंबर मिलेंगे आप उनसे कॉल कर पाएंगे। जानिए इसके फायदे और फीचर्स-
एप से मिलेंगे नंबर
इसकी सबसे बड़ी विशेषता है कि आप टेक्सट मी अकाउंट से अनेक फोन नंबरों को रख सकते हैं व उन्हें डिलीट भी कर सकते हैं। यह ऐप यूजर द्वारा उपयोग किए जाने वाले नंबर को उसके नाम से कॉल रिसीव करने वाले के फोन पर दिखाता है, जोकि यूरोप अथवा अमरीका के कोड के साथ होता।
अपने स्मार्टफोन में टेक्सट मी ऐप को डाउनलोड करके यदि आप एक मोबाइल नंबर ही यूज करते हैं तो उसका कोई चार्ज नहीं है।
देखें पड़ेंगे विज्ञापन
कुछ विज्ञापन देखने की शर्त पर इस ऐप से आप कितने ही नंबरों पर कॉल अथवा एसएमएस कर सकते इस ऐप द्वारा यदि आप एक से अधिक मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो उसके लिए न्यूनतम 60 रुपए प्रत्येक माह चुकाने होंगे।
नहीं देना पड़ेगा अपना नंबर
ऐप उन लोगों के लिए महत्वपूर्ण है जोकि अपना फोन नंबर दिए बिना ही किसी से बात करना चाहते हैं।
सिम लेने की भी जरूरत नहीं
साथ ही कई बार ऐसा भी होता है कि आप घर पर छुट्टी पर हैं और आफिस के लोग आपको परेशान कर रहे हैं और आप चाहते हैं कि उस नंबर की जगह एक नया नंबर ले लिया जाए तो यह ऐप बहुत काम आएगा। यानि इस ऐप से आपको अब दूसरी सिम लेने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।
सिम लेने की भी जरूरत नहीं
साथ ही कई बार ऐसा भी होता है कि आप घर पर छुट्टी पर हैं और आफिस के लोग आपको परेशान कर रहे हैं और आप चाहते हैं कि उस नंबर की जगह एक नया नंबर ले लिया जाए तो यह ऐप बहुत काम आएगा। यानि इस ऐप से आपको अब दूसरी सिम लेने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।
No comments:
Post a Comment
Please use only post related comment. Thnak you