इंटरनेट स्पीड टेस्ट कैसे करें? How to test ( check ) my Internet speed?



Internet Speed 

How to check my internet speed इंटरनेट स्पीड कैसे चेक करें? Internet speed kaise check kare in Hindi 

इंटरनेट स्पीड जानकारी चेक करने का आसान तरीका दो वेबसाइट जीन पर जाने मात्र से इंटरनेट स्पीड जान सकेंगे भारतीय ।

हम आपको इंटरनेट स्पीड टेस्ट करने का सबसे आसान तरीका बताते हैं। इसके जरिए आप यह पता लगा सकते हैं कि कंपनी ने जितने स्पीड का कमिटमेंट किया है उतना दे रही है या नहीं। आप इसके जरिए कंपनियों को स्पीड कम देने का चैलेंज भी कर सकहैं।


1.

fast.com : यह शायद दुनिया का सबसे आसान स्पीड टेस्ट मोनिटर वेबसाइट है। हाल ही में वीडियो स्ट्रीमिंग कंपनी नेटफ्लिक्स ने इसे ग्लोबल लॉन्च किया है। आपको इंटरनेट ब्राउजर में www.fast.co लिखना है।


वेबसाइट ओपन होते ही स्पीड टेस्ट शुरू हो जाएगा आपको किसी खास ऑप्शन पर क्लिक करने की भी जरूरत नहीं होगी। 

इस वेबसाइट का यूजर इंटरफेस काफी आसान है।

चंद सेकेंड्स में आपको स्पीड बता दी जाएगी। यहां आपको एक ऑप्शन मिलेगा जिसके जरिए इस स्पीड को Speetest.net की स्पीड से कंपेयर भी कर सकते हैं। 


2.

Speedtest.net : यह वेबसाइट दुनिया की चंद मशहूर स्पीड टेस्ट वेबसाइट्स में से एक है। इसका यूजर इंटरफेस काफी दिलचस्प है। इसमें इंटरनेट की डाउनलोडिंग और अपलोडिंग स्पीड के साथ पिंग भी पता चलता है।


1 comment:

  1. स्पीड टेस्ट क्या है | What is Speed Test
    Hindihttps://biographyinhindi.com/view_post.php?%E0%A4%9A%E0%A5%87%E0%A4%B9%E0%A4%B0%E0%A5%87+%E0%A4%95%E0%A5%87+%E0%A4%AC%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A5%87+%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82+%E0%A4%9C%E0%A4%BE%E0%A4%A8%E0%A4%95%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A5%80+%E0%A4%B9%E0%A4%BF%E0%A4%82%E0%A4%A6%E0%A5%80+%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82+-+Face+ke+bare+mein+jankari+hindi+mein
    सर आपके द्वारा बनाई गयी साइट से हमें बहुत ज्ञान मिल रहा है | जिसमे आपके द्वारा लिखा हुआ सभी कंटेंट बहुत ही अच्छा है | हमने भी आपसे प्रेरणा लेकर अपनी एक वेबसाइट बनाई है | जो कि आपकी ही जैसी है | हमें अपनी साइट को आगे बढ़ाने के लिए कुछ सलाह अवश्य दें | इसके लिए हम सदा आपके आभारी रहेंगे | धन्यवाद

    ReplyDelete

Please use only post related comment. Thnak you