4lakh Asus laptop in Hindi 4 ( चार) लाख वाला आसुस लैपटॉप



News of New Laptops and his facility
ताइवान की Technical कंपनी आसुस(Asus) ने भारत में विश्व का पहला लिक्विड-कूल्ड लैपटॉप 'रिपब्लिक ऑफ गेमर्स' (आरओजी) जीएक्स700 लॉन्च कर दिया है।
इस लैपटॉप की कीमत 412,990 रुपये है। जाहिर इस कीमत को सुन कर आप चौंक गए होंगे।

फिचर और फेक्टर्स
कंपनी ने एक बयान में कहा, नई टेक्नोलॉजी और सुविधाओं से युक्त यह बेहतरीन मशीन डिटैचेबल आरओजी-हाइड्रो ओवर लॉकिंग कूलिंग माड्यूल है।


1.
यानि आप इसके कीबोर्ड ऑर मॉनिटर को अलग कर सकते हैं। यह छठी पीढ़ी के इंटेल मोबाइल के-एसकेयू (स्काईलेक) प्रोसेसर द्वारा चलता है।

'रिपब्लिक ऑफ गेमर्स' (आरओजी) जीएक्स700, विश्व का पहला लिक्विड-कूल्ड लैपटॉप है। जो कि ताईवानी कंपनी आसुस ने लॉन्च किया है।

2.
इसकी हाइड्रो ओवरलॉकिंग (कंप्यूटर हार्डवेयर घटक की गति तेज करने का एक विन्यास है) टेक्नोलॉजी केवल इसकी ठंडी रहने की क्षमताएं ही नहीं बढ़ाती बल्कि इसके ओवरलॉकिंग को अधिक बेहतर करने की संभावना को भी बढ़ाती है।


3.
डिस्प्ले
इस लैपटॉप में 17.3 इंच की 4के युएचडी मॉनिटर दिया है, जो कि जी-सिंक टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इसका रेजोल्यूशन 3840*2160 पिक्सल है।

4.
यह स्पीड बढ़ा सकता है
यह 48 प्रतिशत तक अपनी गति को बढ़ा सकता है और इसकी 64जीबी डीडीआर4 मेमोरी भी 43 प्रतिशत तक ओवरलॉक हो सकती है।

कैसे खरिदे Asus laptop 4lakh
केवल आर्डर पर होगा उपलब्ध
आसुस आरओजी जीएक्स700 केवल आर्डर पर उपलब्ध होगा।.
इसकी कीमत 4,12,990 रुपए है।
Go on www.Asus.com/in

No comments:

Post a Comment

Please use only post related comment. Thnak you