How to make money from YouTube through videos in Hindi

👉How to make money from YouTube through videos in Hindi 

 
YouTube videos का अड्डा है यहां विभिन्न प्रकार के कई विडियो उपलब्ध है

सबसे पहले आप अपना Personal And Original Video बनाए, जिसे आप YouTube.Com में डाल सकें.

जो भी वीडियो आप बनाए वो 100% आप का होना चाहिए,मतलब आपका Video एकदम Unique होना चाहिए (Means कहीं से Copy किया और चुराया हुआ नहीं होना चाहिए ).

आप अपने सभी Video के Copyright के स्वामी होने चाहिए Means सभी Characters And Musics आप के खुद के होने चाहिए.


उसके बाद आप अपना Account Open करें YouTube.Com पर, अगर आप के पास पहले से ही Google का Account होगा तो आप को New Account खोलने की जरुरत नहीं होगी क्यूंकि YouTube Automatic आप के G-Mail और Other Google Account से Link हो जाएगा.
इन सब के बाद आप अपना Video YouTube.Com पर Upload करें.

इसके बाद आप के Video को लोग देखना Start करेंगे मतलब लोग View करना शुरू करेंगे.
YouTube Channel की Traffic बढ़ाने के लिए आप उसे Social Media Sites पर Share करे और दोस्तों को बताये जिससे आप का Views बढ़ेंगेइतना सब करने के बाद आप का First Step पूरा हो जाता है आप Regularly Video Upload करते जाएँ उसके बाद जब लोग आप के Video को देखना Start करेंगे, उसके बाद आती है पारी Monetizing की, जिससे आप पैसे कमाएंगे..



Part 2 – Monetizing Your Video
Google AdSense

सबसे पहले आप YouTube Partner प्रोग्राम में जाएँ And यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम में Sign-In करे लें.
फिर अपने सभी Video में Google Ads Monetization Enable कर लें.

जब आपके Videos को बहुत से View मिलाना Start होगा,यह Depend करता है आप के Video Content के Quality And Virality पर जैसा आप का Video होगा उसके हिसाब से Visitor मिलेंगे.

ज्यादा पैसे कमाने के लिए आप कोशिश करें Videos को बहुत से Social Media Site में Share करने की, Like Facebook,WhatsAapp Etc. पर जिससे YouTube Channel की Traffic/View Increase होगी.
More Views = More $$$$.

Note – एक Average Video जिसको 100,000 Views मिलते है वे लोग काम से काम $250-$400 Dollar तक कमा सकते है Google AdSense की Help से.

Part 3 – YouTube से पैसे आपके Account में कैसे आएगा ?

यह सबसे Popular सवाल होता है की हमारे Account में पैसे कैसे आएगा And कैसे हम अपने पैसे को अपने Personal Bank Account में Transfer करें. So दोस्तों इन सब सवाल के कारन मैंने निचे Detail Step बताया है की YouTube से पैसे आपके Account में कैसे आएगा ?

सबसे पहले आप अपना Account Google Adsense में Add कर लें,वैसे YouTube.Com Adsense से Automatically जुड़ जाता है जब Partner Program Approved होता है.

उसके बाद आपके YouTube Account का सारा पैसे हर Month Adsense में चला जाया करेगा.

आप को Adsense में अपने Account Details डालने होंगे उसके बाद Account Aapprove होगा.

इन सब के बाद हर Month आपके Account में पैसे Automatically Transfer हो जाया करेगा.

No comments:

Post a Comment

Please use only post related comment. Thnak you