कम्प्यूटर कोर्स computer Courses

Career in Computer sectors
कम्प्यूटर आज का जीवन हैं हर क्षण-क्षेत्र मे कम्प्यूटर उपस्थित है ।
कंम्पयूटर कोर्स
computer Course

ये कई प्रकार के होते हैं - बेसिक कंप्यूटर कोर्स, कम्प्यूटर हार्डवेयर, कम्प्यूटर साफ्टवेयर, कम्प्यूटर हार्डवेयर और र नेटवर्किंग, कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग, टैली वगेरह कई कोर्सेज है।

मुख्यत: ये दो प्रकार के है एक हार्डवेयर दुसरा साफ्टवेयर

हार्डवेयर मे कम्प्यूटर पार्ट रिपेयरिंग, प्रिंटर राऊटर स्विच हब कम्प्यूटर के भाग जैसे कि-बोर्ड, माऊस, सीपीयू, माॅनिटर और अन्य पार्टस और उपकरण आते है ।

साॅफ्टवेयर मे - आॅपरेटिंग सिस्टम, व अन्य कम्प्यूटर साफ्टवेयर ऐप्लिकेशन शामिल हैं ।

बेसिक कम्प्यूटर काॅर्स

कम्प्यूटर हार्डवेयर नेटवर्किंग

'O' lavel कोर्स

टैली

वेब डिजाइन काॅरल ड्रा

प्रोग्रामिंग भाषा

ये सब एक या दो वर्षिय कोर्स है

बीसीए बीटेक इंन कम्प्यूटर आदी ये बड़े डिग्री स्तर के कोर्सेज है।

PCDCA ग्रेजुऐट डिप्लोमा कोर्सहैं जिसके लिए योग्यता ग्रेजुएटहोना जरूरी है । जैसे बीए बीएससी।



रोजगार दिलाने वाले बेस्ट साॅर्ट कोर्सेस Job based short term courses


करियर कोर्स
रोजगार दिलाने वाले छोटे कोर्सेस Job based short term courses

छोटे -छोटे कोर्सेज करके भी करियर बनाया जा सकता हैं ।
हर किसीकी योग्यता नहीं होती की वह बड़ा प्रोफेशनल कोर्स (डिग्री ) करें
मंहगी शिक्षा और समय की कमी

इसलिए छोटे कोर्स करके भी अच्छा करियर चमक सकता है जरूरी है जो करे पुर्ण लगन के साथ करे ।

ये छोटे कोर्स पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा, सर्टीफिकेट कोर्स होते है
यहाँ कुछ उदाहरण

1. डिप्लोमा कोर्सेज डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग, रेफ्रि -जरेशन एंड एयरकंडिशनिंग, एलिमेंट्री एजुकेशन, मॉडर्न पर्शियन, फ्रेंच, रशियन, स्पेनिश, इटेलियन, टूरिज्म एंड ट्रेवल मैनेजमेंट, डिजास्टर मैनेजमेंट व अन्य

2. पीजी डिप्लोमा कोर्सेज कंप्यूटर एप्लीकेशन्स, रिमोट सेंसिंग एंड जीआईएस एप्लीकेशन, उर्दू मास मीडिया, टीवी जर्नलिज्म, जर्नलिज्म, ब्रॉडकास्ट टेक्नोलॉजी, स्टिल फोटोग्राफी एंड विजुअल कम्यूनिकेशन।

3. सर्टिफिकेट इन कमर्शियल आर्ट, कैलीग्राफी, फोटोग्राफी, स्कल्पचर, मॉडर्न अरेबिक लैंग्वेज एंड ट्रांसलेशन, उज्बेक, उर्दू , टूरिज्म एंड ट्रेवल मैनेजमेंट कोर्स, ट्रांसलेशन प्रोफिशियंसी इन इंग्लिश, टैली, हार्डवेयर और नेटवर्किंग,  टेलरिंग आदि के सर्टिफिकेट कोर्सेज की काफी मांग है।

ये छोटे कोर्स तत्काल नौकरी दिलाने में सक्षम हैं क्योंकि ये कार्य पोईंटेड होते ।

जैसे सर्टिफिकेट इन मधुमक्खी पालन और मैनेजमेंट

इस कोर्स को करके आप मधुमक्खी पालन का गुर सिख जायेगे अब आपको मधु फर्म मे नौकरी मिल जाऐगी या खुद मधुमक्खी पालन कर सकते है ।

जिस क्षेत्र में थोडा बहुत ज्ञान हो उस क्षेत्र मे डिप्लोमा सर्टिफिकेट कोर्स करके प्रोफेशनल बन सकते है।

फार्मा में करियर Career in Pharma management in Hindi

करियर

फार्मा मैनेजमेंट में करियर

फार्मा में करियर Career in Pharma management in Hindi

आज स्वास्थ्य का क्षेत्र निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है। लोग अच्छी एवं गुणवत्तापरक सुविधाओं की आशा करने लगे हैं।
बदलती जीवनशैली में लोग अपने स्वास्थ्य पर अच्छी तरह से ध्यान नहीं दे पाते हैं। ऐसे में लोगों का जीवन दवाओं के सहारे चल रहा है।
आज भारत में दवा उद्योग 15000 करोड़ का आंकड़ा पार कर गया है। पिछले कई वर्षों में दवा उद्योग में निजी संगठनों एवं बहुराष्ट्रीय कंपनियों के प्रवेश करने से दवा उद्योग की सूरत एवं सीरत दोनों में खासा परिवर्तन आया है। दवा उद्योग के बढ़ते दायरे के स्वरूप इस क्षेत्र में रोजगार के अवसर निरंतर बढ़ रहे हैं।
फार्मा मैनेजर्स की मांगवर्तमान में फार्मा क्षेत्र में अच्छी गुणवत्ता प्रदान करने के लिए फार्मा मैनेजरों की आवश्यकता है। अगर आप भी प्रबंधन के क्षेत्र में ऐसे कॅरियर विकल्पों की खोज कर रहे हैं, जिसमें आपके लिए अवसरों की कमी नहीं है तो फार्मा मैनेजमेंट आपके लिए अच्छा कॅरियर ऑप्शन साबित हो सकता है।

योग्यता
न्यूनतम 3 वर्ष की अवधि की स्नातक उपाधि (फार्मेसी, विज्ञान, बायोटेक्नोलॉजी, मैनेजमेंट, मेडिसिन) प्राप्त विद्यार्थी इस पाठ्यक्रम के लिए आवेदन कर सकते हैं। स्नातक उपाधि में सकल 50 प्रतिशत अंक आवश्यक हैं। साथ ही सीएटी,एमएटी, सीएमएटी, एटीएमए, एक्सएटी, जीपीएटी स्कोर जरूरी है। 2016 में स्नातक उपाधि के आखिरी वर्ष की परीक्षा देने वाले प्रत्याशी भी आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा इस क्षेत्र में दो वर्ष का कार्यानुभव रखने वाले छात्र भी इस पाठ्यक्रम में आवेदन कर सकते हैं।

फार्मा मैनेजमेंट का क्षेत्र 
फार्मा मैनेजर फार्मा सेलिंग, मेडिकल डिवाइस मार्केटिंग, मार्केटिंग कम्यूनिकेशन, क्वालिटी कंट्रोल मैनेजमेंट, ड्रग स्टोर, मैनेजमेंट, प्रॉडक्शन प्लानिंग आदि क्षेत्रों में कार्य कर सकते हैं। फार्मा मैनेजर हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स और कंपनी के बीच की कड़ी होते हैं। फार्मा कंपनियां फार्मा मैनेजरों को हायर करती हैं ताकि वे ग्राहकों और डाक्टर्स को प्रॉडक्ट की उपयोगिता के प्रति जागरुक कर सकें। कंपनियां नियुक्ति के बाद एनेटॉमी, फिजियोलोजी, फार्माकोलोजी, सेल्समैनशिप, की ट्रेनिंग के साथ प्रॉडक्ट की नॉलेज और फील्ड ट्रेनिंग देती। फार्मा मैनेजर उत्पादों के निर्माण से लेकर उनके विक्रय तक में योगदान देते हैं।
अवसरफार्मा इंडस्ट्री में तेजी से हो रहे विकास के कारण इस क्षेत्र में कॅरियर की काफी संभावनाएं मौजूद हैं।

फार्मा मैनेजमेंट में एमबीए करने के बाद छात्रों की एरिया मैनेजर, सर्किल मैनेजर, प्रॉडक्ट मैनेजर, क्वालिटी कंट्रोल मैनेजर या मैनेजमेंट ट्रेनी के रूप में नियुक्ति हो सकती है। फार्मा मैनेजमेंट में एमबीए करने के बाद मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव, मेडिकल रिप्रजेन्टेटिव, बिजनेस एग्जीक्यूटिव आदि के रूप में नियुक्ति होती है।

पैकेज फार्मा मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री करने वाले छात्रों का शुरुआती पैकेज 5 से 6 लाख रुपए सालना तक होता है। इंटरनेशनल दवा कंपनियों में अनुभवी प्रोफेशनल्स को सालाना 20 से 25 लाख रुपए तक का पैकेज मिलता है, लेकिन ऊंचे पैकेज और जिम्मेदारी वाली नौकरियां 15 से 20 फीसदी उम्मीदवारों को ही मिल पाती है, क्योंकि इसके लिए ग्लोबल फार्मा इंडस्ट्री की नॉलेज जरूरी है।
प्रमुख संस्थान फार्मा मैनेजमेंट की पढ़ाई करने के लिए कुछ प्रमुख संस्थान हैं- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मा मार्केटिंग, लखनऊ, इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, वर्धा, आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी, जयपुर, एनआईपीईआर, मोहाली आदि।

की-बोर्ड कैसे साफ करे ? How to clean Keyboard in Hindi

Computer Internet Questions

की-बोर्ड कैसे साफ करे ?
How to clean Keyboard in Hindi

की-बोर्ड मे

बैंडविड्थ क्या है । what is bandwidth in Hindi?



Computer Internet Questions

बैंडविड्थ क्या है ।
what is bandwidth in Hindi?

बैंडविड्थ संचार माध्यम की क्षमता

इंटरनेट के क्या क्या उपयोग है ? What is use of Internet Network

Computer internet question

इंटरनेट के क्या क्या उपयोग है ? What is use of Network

इंटरनेट नेटवर्क के कई उपयोग है
जैसे -

  • आॅनलाईन गेम खेलना
  • इंटरनेट फोन स्कूलो में
  • फाइल एवं प्रिंटर को शेयर करना 
  • वायरलेस शेयरिंग 
  • साइबर केफे मे
  • गाडियों कि नेविगेंशन के लिऐ
  • सोशल मीडिया में
  • आॅनलाईन विडियो टीवी देखने 
आदी  कई कार्य मे उपयोगी हैं ।

फायरवाॅल क्या है कैसे काम करता है? What is Firewall how firewall work in hindi

Computer internet Question

फायरवाॅल क्या है कैसे काम करता है?
What is Firewall ? how firewall work in hindi

फ़ायरवाॅल संस्थाओं को उनकी सूचना प्रणाली की सुरक्षा के लिऐ बहुत सावधान रहना पढता है। फ़ायरवाॅल संस्था के नेटवर्क को बाहरी क्षतियों से सुरक्षित बनाने के लि निर्मित की गई एक सुरक्षा प्रणाली है। यह एक कम्प्यूटर सुरक्षा सिस्टम में जो हार्डवेयर से मिल कर अपना कार्य करता है।
और नेटवर्क प्रबंधन करता है। यह आंतरिक नेटवर्को तक पहंच को नियंत्रित करता है।

इंट्रानेट क्या है? What is Entrant in hindi ?

कम्प्यूटर इंटरनेट प्रश्नोत्तरी

इंट्रानेट क्या है?
What is Entrant in hindi ?

इंट्रानेट किसी

आॅनलाईन मनी/रूपये कैसे कमाऐ ? How to earn money online in hindi

Online money

आॅनलाईन मनी/रूपये कैसे कमाऐ ? How to earn money online in hindi
Make money online

देखिऐ आजकल रूपया कमाने के लिऐ कार्य(क्लासिक) किये बिना आॅनलाईन यानी कंप्यूटर व इंटरनेट के सहयोग से भी रूपये कमाऐ जा सकते है।

कई लोग कंप्यूटर से रूपया कमाते है। आजकल कई कार्य कम्पयूटर से संपादित किये जाते है।

इन मे मुख्य कार्य टाईपिंग है।

टाईपिंग आॅनलाईन भी कि जा सकती है और आॅफलाईन भी।

आॅनलाईन टापिंग से रूपया कमाने के लिऐ अच्छी स्पिड और अंग्रेजी टाईपिंग मे पकड होनी चाहिऐ।
किसी आॅनलाईन बुक पब्लिसर से जुड कर उस कि फोटो फाईलो को टेक्स्ट मे लिखना , आॅफिस वर्ड मे लिखना आदी टाईपिंग कार्य आॅनलाईन किये जा सकते है।
अधिक जानकारी के लिऐ( typing, cost free typing work, ms office typing work, e-book typing work) से गुगल पर सर्च कर सकते है।

फ्रिलांसर(freelancer) - यह एक ऐसी साइट है जहा कई तरह के वर्को का स्टेंड है।
यहा टाईपिंग वेब डिजाई फोटो शाॅप एक्सेल आदी कई कार्य सर्च किये जा सकते है
इसके लिए साइन अप करना होंगा फिर वेरिफाई फिर लाॅग ईन करके अपनी योग्यता दे सकते है इसके मुताबिक कार्य पा सकते है।

यहा फ्रि साइन अप किया जाता है। अपडेटेड रूल देख ले।

यहा डेली हजारो लाखो लोग रूपया कमाते है।

Other massege-


ई-मेल पढकर रूपये कैसे कमाऐ ? Read e-mail and earn money


ई-बुक लिख कर रूपया कैसे कमाऐ ?



ई-मेल पढकर रूपये कैसे कमाऐ ? Read e-mail and earn money


ई-मेल पढकर रूपये कैसे कमाऐ ?
How to earn money from e-mail reading in india
Best indian mail reading sites

ई-मेल ईलेक्ट्राॅनिक माध्यम से भेजी सुचना होती है। पर अब मेल मात्र मेल नही ऐड या मार्केटिंग मेल बन गऐ है।
जिनके माध्यम से वस्तु विषय ब्रांड की मार्केटिंग कि जाती है।

ई-मेल रिडिंग वर्क इसी का एक रूप है।
वेबसाईट पर कुछ समय के अन्तराल मे बदल बदल कर ऐड दिखाऐ जाते है जिन्हे हम ई-मेल कहते है।

उन्हे देखना होता है और अपनी रिस्पोन्सिंबीलिटी देनी होती है जैसे उस ऐड को देखकर खरिदना या फेसबुक पेज लाईक करवाने के लिऐ ऐड होता है तो वह करना या मात्र ऐड पर क्लिक कर उन्हे देखते रहना।

साथ हि मेल रिडिंग वर्क प्रोवाइडर वेबसाईट के बारे मे दोस्तो को बताना रेफरिंग करना ज्वाॅइन करना (यह सोशल मीडिया  के सहयोग से किया जा सकता है)

यह सब करने के रूपये मिलते है।
वर्क प्रोवाईडर रिस्पोन्स के लिऐ ऐप्लाई करने वाली कंपनी या लोगों से कुछ रूपया रिस्पोसिबीलिटी देने की ऐवज मे लेते है।
उस रूपयो का कुछ अंश कार्य करने वाले मेल पढने वाले को दे देते है।

यहां दो बेस्ट मेल रिडिंग वर्क प्रोवाइडर के नाम दिये जा रहै।

Paisalive.in - यह बिल्कुल फ्रि ज्वाईनिंग है।

Moneymail.in - यहा दो खातो मे से कोई भी खोला (रजिस्टर) जा सकता है। 1. पैड है जिसमे रूपया देना पडता है 2. फ्रि है जिय पर रूपया नही देना पडता है। अपनी मर्जी से कोई भी आॅपशन्स चुन सकते है।

ज्वाईन होकर
अकाउंट वेरिफाई करके
वेबसाइट पर मेल बाॅक्स नामक बंटन पर क्लिक कर मेल बाॅक्स मे जाकर मेल देख कार्य आरम्भ करे।

ई-बुक लिख कर रूपया कैसे कमाऐ ? How to make money from ebook writing in hindi

Ebook

ई-बुक
ई-बुक लिख कर रूपया कैसे कमाऐ ?
ई-बुक्स वे पुस्तकें होती है जो आॅनलाईन और आॅफलाईन कम्प्यूटर,टैबलेट और फोन पर पढी जाती है ये पिडीएफ के फोर्मेट मे होती है।
ये पिडीएफ रिडर साॅफ्टवेयर पर व्यू होती है कुछ ई-बुक्स बिना पिडीएफ के भी पढी जा सकती है तो कुछ बुक्स वेबसाइट्स या ऐप पर आॅनलाईन भी खुलती है क्योकीं वे पेज पिडीएफ या ई-बुक्स व्यूवर सुविधा से लेंस होते है।

अब बुक पब्लिस करने के लिऐ पब्लिकेशन जाना टाईपिंग करवाना
यह सब करने कि बजाऐ पिडीएफ क्रियेटर साॅफ्टवेयर कि मदद से ई-बुक बनाई जा सकती है व उसे आॅनलाईन पब्लिश भी किया जा सकता है।

किसी विशेष टाॅपिक जैसे कम्पयूटर या अन्य पर ई-बुक बनाकर उसे आॅनलाईन ई-बुक पब्लिशर पर पब्लिश किया जा सकता है व स्वयं मूल्य निर्धारित कर उसे बेचा जा सकता है ।
इस तरह ई-बुक्स से भी रूपया कमाया जा सकता है।

अमेजन किंडल इसका बेहत्तर विकल्प है।

ब्लाॅग पर बेस्ट पोस्ट कैसे करे how to do best post on blog ?

वर्डप्रेस ब्लाॅगर वेबसाइट
ब्लाॅग पर बेस्ट पोस्ट कैसे करे
how to do best post on blog ?

अक्सर ब्लाॅग पर बेस्ट पोस्ट का अभाव विजिटर कि कमी को दर्शाता है।

पोस्ट के बेस्ट न होने से दर्शक-पाठक ऊब जाता है, और कम विजिट होंगी तो पोस्ट कर्ता भी ऊबने लगेंगा।

ये ठिक वैसे है जैसे खाना खाने वालो के जल्दी जल्दी खाने से खाना बनाने वाला भी आनंद के साथ खाना जल्दी जल्दी बनाने लगे।

घिरे घिरे खाया जाए तो बनाने वाला थकने ऊबासी लेने ऊघने लगता है।
पर बनाने वाले को  ये ध्यान रखना होता है कि कैसे खाना मजेदार व इन्सट्रस्टिंग बनाया जाऐ।


तो कुछ टिप्स

ब्लाॅग पर कचरा भर डालने से कुछ होना है तो वह है परेशानी।

आवश्यकता से अधिक फोटो डाल देना पोस्ट को मजेदार नही बनाता।

हर पोस्ट पर फोटो दिखाना सही नही है।

फोटो कि साइज छोटी हि रख्खे
नही तो ऐसा लगेंगा मानो घाघरा(फोटो) ने पुरा पैर(पोस्ट) हि ढक लिया हो।

पोस्ट को रोचक बनाऐ।

पोस्ट मे उपयोगी सामग्री डालने कि पुरी कोशिश करे।

पोस्ट लिखने से पहले उद्देश्य और उपयोगिता तय कर ले।

टाॅपिक नेम और वर्णन एक जैसे हो टाॅपिक नेम ऐसा हो जो सम्पुर्ण पोस्ट कि जानकारी दे।


बिलकुल हि सरलता से गुगल सर्च हिस्ट्री / इतिहास कैसे मिठाए / डिलीट करे How to delete google search history very simple in hindi

यह आइडिया बिल्कुल हि आसान है।
बिलकुल ही सरलता से गुगल सर्च हिस्ट्री / इतिहास कैसे मिठाए / डिलीट करे How to delete google search history very simple in hindi

आप यहा फोटो मे देख रहै कि सर्च हिस्ट्री कैसे हाईलाईट हो गई है और पिच्छे क्रोस का बटन भी दिया है।
बस इस पर क्लिक करे एक बोक्स खुलेगा ओके दे
आपकी हिस्ट्री मिटने लगेगी।

यह आईडिया फोन से फास्ट डिलिट के लिए कारागार है।
इसके लिऐ
लाॅग ईन हो
सर्च करे
फिर सर्च किया हुआ बोक्स मे जो भी है डिलीट कर दे
फिर से बाॅक्स मे क्लिक करे
अब हिस्ट्री हाईलाईट होेने लगेगी
पर हो सकता है धिमे कनेक्शन पर यह हाईलाईट न हो या धिरे से हो।

अब प्रोबलम नही इंमरजेंसी काॅल मे आ रहा है पैनिक बटन Emergency Call problem penic button


अब प्रोबलम नही इंमरजेंसी काॅल मे आ रहा है पैनिक बटन Emergency Call problem penic button

नई दिल्ली न्यूज । अगले साल 1 जनवरी से देश में बिकने वाले प्रत्येक मोबाइल फोन में एक
पैनिक बटन लगा आएगा। यह एक ऐसा बटन होगा जिसके जरिए किसी भी संकट की स्थिति में इमरजेंसी नंबरो पर बहुत ही आसानी फोन कॉल किया जा सकेगा। यह बटन इमरजेंसी के समय बहुत काम आने वाला होगा।
सभी मोबाइल फोन्स में जीपीएस नेविगेशन सिस्टम अनिवार्यइसके अलावा 1 जनवरी 2018 से सभी मोबाइल फोन्स में GPS Navigation System भी अनिवार्य कर दिया गया है।
दुरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि 2018 की शुरआत से बिकने वाले सभी मोबाइल फोनों में जीपीएस नेविगेशन सिस्टम इनबिल्ट तौर पर दिया जाएगा।
फेसबुक और टिवटर में फोन नंबर से भी कर सकते हैं लॉग इन, ये है तरीका
मानव जीवन को बेहतर और सुरक्षित बनाना है लक्ष्य प्रसाद ने कहा कि प्रौद्योगिकी का उद्देश्य मानव जीवन को बेहतर बनाना है। महिला सुरक्षा के लिए इसका इस्तेमाल से और बेहतर साबित होगा। 1 जनवरी 2017 से बिना Panic Button वाला वाला कोई मोबाइल फोन मार्केट में नहीं बिकेगा साथ ही 1 जनवरी 2018 से मोबाइल फोनों में इनबिल्ट जीपीएस भी होगा। 22 अप्रैल को जारी की गई एक अधिसूचना में इसके बारे में बताया गया है।
पैनिक बटन से ऐसे होगी इमरजेंसी कॉल 1 जनवरी 2017 से देश में केवल वही फीचर फोन बिकेंगे जिनमें 5 अथवा 9 नंबर बटन लंबे समय तक दबाने पर इमरजेंसी कॉल की सुविधा होगी। इसी तरह स्मार्टफोन में भी इमरजेंसी कॉल बटन का प्रावधान अनिवार्य किया गया है। वहीं, 1 जनवरी 2018 से सभी मोबाइल फोन्स में जीपीएस सिस्टम अनिवार्य किया गया है।

अपनी स्मार्टफोन स्क्रिन को बनाए बेस्ट कन्ट्रोल पैनल How to do best my phone s home screen ?


Best smartphone using tips in hindi
अपनी स्मार्टफोन स्क्रिन को बनाए बेस्ट कन्ट्रोल पैनल
कुछ खास ऐप्स कि मदद से
How to do best my phone s home screen ?
स्मार्टफोन की होम स्क्रीन को यूजर्स अक्सर अपने हिसाब से सेट करना चाहते हैं और इसके लिए कई तरीके आजमाते हैं। वैसे यहां एप्स के शॉर्टकट, वेदर इनफो और टाइम रख सकते हैं।
एंड्रॉयड के गूगल प्ले स्टोर में यूं तो होम स्क्रीन को कस्टमाइज करने के कई एप हैं, लेकिन हम आपको कुछ ऐसे विजेट्स के बारे में बताते हैं जिसके जरिए आपकी होम स्क्रीन पहले से काफी बेहतर हो जाएगी।
बिना इंटरनेट ब्राउजिंग के ही यहां आपको काफी जानकारी मिला करेगी।

Transparent Clock & Weather
यह गूगल प्ले स्टोर से सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाले एप में से एक है। इसमें मौसम से जुड़ी तमाम जानकारी आपके होम स्क्रीन पर मिलेगी। ट्रांस्पैरेंट होने की वजह से देखने में यह काफी बेहतर लगता है। इसके अलावा इसके विजेट में कई फीचर्स हैं जिसके जरिए आपको माइक्रो एसडी कार्ड में बचे स्पेस जैसी इन्फॉर्मेशन के साथ सिस्टम से जुड़ी जानकारियां भी मिलेंगी।

Elixir 2 (सिस्टम मोनिटरिंग विजेट)
सिस्टम मॉनिटरिंग के लिए यह विजेट काफी सिंपल और इफेक्टिव है। इसके कई साइज हैं जिनमें आपके स्मार्टफोन की सिस्टम इन्फॉर्मेशन मिलती है। इस
जानकारी में सीपीयू के तापमान सहित रैम और मेमोरी यूसेज की जानकारी शामिल हैं। कई साइज की वजह से यह आपकी होम स्क्रीन में ज्यादा जगह भी नहीं लेगा।

Slider ( वॉल्यूम कंट्रोल विजेट)
स्मार्टफोन में म्यूजिक लगभग सभी लोग सुनते है, ऐसे में वॉल्यूम एडजस्ट अगर होम स्क्रीन से ही हो जाए तो और भी बेहतर है। इस विजेट के जरिए कॉल्स, मल्टीमीडिया और सिस्टम साउंड्स को होम स्क्रीन से ही मैनेज किया जा सकता है। इसे गूगल प्ले स्टोर से फ्री डाउनलोड कर सकते हैं।
Zooper (टाइम और डेट विजेट)
वैसे तो एंड्रॉयड के होम स्क्रीन पर टाइम और डेट डिफॉल्ट होते हैं। लेकिन इस पर आपको स्टाइलिश डेट और टाइम डिस्प्ले चाहिए तो आप Zooper को ट्राई कर सकते हैं। हालांकि इसमें सिर्फ डेट और टाइम के अलावा कई दूसरे फीचर्स भी हैं जिनमें कैलेंडर, बची बैट्री लाइफ और मौसम की जानकारी शामिल हैं।

Sticky Notes (नोटपैड विजेट)
यह काफी काम का विजेट है, कई बार आपको कुछ याद आता है और इसे नोट करना होता है। इसके लिए लोग मैसेज में लिखकर ड्राफ्ट कर देते हैं लेकिन इससे यह पक्का नहीं होता कि जानकारी सेव होगी या नहीं।
इस विजेट को स्मार्टफोन और टैबलेट में शॉर्ट नोट्स लिखने के लिए यूज किया जा सकता है। इस ईजी टू यूज एप को गूगल प्ले स्टोर से फ्री डाउनलोड किया जा सकता है।

अंकाउटिंग टैली क्या है ? About telly ?

What is Telly in hindi

अंकाउटिंग टैली क्या है ? About telly ?
हमारे जीवन मे अंकाउंट का काफी महत्त्व है। व्यवसाय में रिकार्ड को तैयार करना व उसे मेंटेन रखने के लिऐ, सरकारी कार्यलयों में विभिन्न खाते तैयार करने और व्यवसायियों के लिऐ यह काफी आवश्यक है। अकाउंटिंग उस प्रत्येक व्यक्ति के लिए उतना हि महत्वपुर्ण है जितना धन चूकि भारत मे टैली नामक साॅफ्टवेयर का सहयोग न लेकर साधारण नोटबुक या बिजनेस डायरी पुस्तक को प्रयोग होता है फिर भी अब

आॅफिशियल सरकार, दुकानो, अन्य बढे व्यवसायिक संस्थानो कम्पनियों मे टैलि का प्रयोग बढा है।

टैली का अर्थ रुपयो कि अकाउंटिंग करना गिनना व्यवस्थापन व रिकार्ड रखना है
कहा गया कहा से आया किस पर व्यय हुआ आज कितना व्यय हुआ
कितना निकाला किसने निकाला ये सब कार्य वर्णन टैली के अन्तर्गत आते है।

पुस्तको रजिस्टर डायरी मे हम स्केल पेन्सिल से लाइने खिच खिच कर काॅलम बना बनाकर सब कुछ व्यवस्थित करते है और साथ मे गिनती के लिऐ केलकुलेटर भी रखते है।

इस सब के बजाय कम्पयूटर पर एक साॅफ्टवेयर मिल जाता है जिस पर बिना  परेशानी के काॅलम बनाना ग्राफ चेक करना सब आसानी से किया जा सकता है बस यही टैली है।
जिसमे निपुणता व छोटी से छोटी बारिकीयों को जानने के लिऐ टेलि काॅर्स किया जाता है।

जैसे कंम्पनी के कर्मचारियों के भुगतान
कंपनी के साधनो पर आय व्यय
बैंक के विभिन्नो खाते
उन मे उकाउंट का व्यवस्थापन
लेन - देन रिकोर्ड
ये सब टैली के काम है।
बिजनेस के प्रकारो के विस्तार के साथ टैली का विकास व उपयोग भी अलग- अलग और आसानी से हो रहा होने कि कोशिश कर रहा है।

गुगल क्रोम ब्राऊजर को बेहत्तर बनाऐ इसके छुपे फिचर्स से क्रोम ब्रऊजर का बेहत्तर उपयोग कैसे करे ? Chrome browser's best using tips or tricks


क्रोम ब्राऊजर टिप्स
क्रोम ब्राऊजर के छुपे हुए फिचर और उनसे बेहतर उपयोग क्रोम का
Chrome Browser's Best Using tips or tricks
गुगल क्रोम ब्राऊजर को बेहत्तर बनाऐ इन छुपे फिचर्स से क्रोम ब्रऊजर का बेहत्तर उपयोग कैसे करे ?

क्रोम दुनिया में सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला इंटरनेट ब्राउजर है। इसे मात देने के लिए माइक्रोसॉफ्ट और फायरफॉक्स ने काफी मशक्कत की लेकिन सफल नहीं हुए।
अगर आप भी इस ब्राउजर को यूज करते हैं तो हम आपको इसके कुछ हिडेन फीचर्स और ट्रिक्स बताते हैं जिससे इसे यूज करके आप स्मार्ट इंटरनेट यूजर्स बन जाएंगे।
गलती से बंद टैब को ऐसे करें ओपन :
कई बार हम गलती से किसी टैब को बंद कर देते हैं।इसके लिए आपको CTRL + SHIFT+T यूज करना है। बंद किया गया टैब आपके सामने होगा।

कमांड्स से मैनेज करें टैब्स :
ब्राउजर में आपने 10 टैब खोल रखे हैं और आपको एक एक करके सभी पर नजर रखनी है बिना माउस यूज किए हुए। आपको CTRL के साथ 1 से ले कर 9 तक प्रेस करना है। यानी CTRL को होल्ड कर के 1 प्रेस किया तो पहला टैब खुल जाएगा।

क्रोम में ऐसे करें सर्च :
आप में से कई लोग शायद इसे जानते होंगे।
लेकिन ज्यादाकर लोग इंटरनेट पर सर्च करने के लिए गूगल क्रोम के जरिए Google.com पर जाते हैं। सर्च करने के लिए आप क्रोम के यूआरएल बॉक्स में कीवर्ड टाइप करेंगे तो वो सीधे गूगल सर्च के ही रिजल्ट देगा।

टैब को ऐसे करें ड्रैग :
एक साथ कई टैब ओपन
किया है तो कोई बात नहीं, खुले हुए टैब को अलग विंडो में लाने के लिए उस टैब पर CNTRL के साथ क्लिक करें और खींच कर नीचे की तरफ लाए, ऐसा करने से वो टैब नए विंडो में आ जाएगा।

क्रोम को बनाएं पर्सनल:
गूगल क्रोम को पर्सनल डैशबोर्ड बनाना चाहते हैं तो इस एक्सटेंशन को ऐड कर लें। स्क्रीन पर आपके लिए ग्रीटिंग्स और टाइम दिखाए जाएंगे।
आप इसमें दिन भर में किए जाने वाले टास्क भी ऐड कर सकते हैं ताकि आपको याद रहे।

मशीन लैंग्वेज Machine language in hindi first generation language in hindi

प्रोग्रामिंग भाषा

प्रथम पीढी कि भाषा
मशीन लैंग्वेज
Machine language in hindi first generation language in hindi

पहली पीढी कि भाषा मशीनी

असेंबली लैंग्वेज Assembly Language in hindi Second genretion language in hindi

प्रोग्रामिंग भाषा

दुसरी पीढी कि भाषा

असेंबली लैंग्वेज
Assembly Language in hindi
Second genretion language in hindi

असेंबली लैंग्वेज प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की सेंकेंड जेनरेशन लेंग्वेज है।
इसके विकास का कारण मशीन

हाई लेवल लैंग्वेजेस High level language in hindi

प्रोग्रामिंग भाषा
बडे स्तर की भाषाऐं
हाई लेवल लैंग्वेजेस
High level language in hindi

हाई - लेवल लैंग्वेजेस 1950- 1960 के दशक में

थर्ड जेनरेशन लैंग्वेज Third Generation Language in hindi

तीसरी पीढी कि भाषा
थर्ड जेनरेशन लैंग्वेज Third Generation Language in hindi

थर्ड - जेनरेशन लैंग्वेज
इंस्ट्रक्शन

कंपाइलर और इंटरप्रेटर Compiler or Interpreter in hindi



कंपाइलर और इंटरप्रेटर

कंपाइलर और इंटरप्रेटर Compiler or Interpreter in hindi


कंपाइलर compiler in Hindi

कंपाइलर एक बार पुरे सोर्स प्रोग्राम को मशीन  लैंग्वेज में कन्वर्ट करता है, यदि कंपाइलर को कोई एरर मिलती है तो वह उन्हें प्रोग्राम लिस्टिंग फाइल में रिकार्ड करता है जिन्हें कोई प्रोग्रामर पुरी कंपाएलेशन का काम समाप्त होने के बाद प्रिंट कर सकता है।

इंटरप्रेटर interpreter in Hindi

जब कंपाइलर एक बार पुरा प्रोग्राम ट्रांसलेट कर लेता है, तो इंटरप्रेटर कोड स्टेटमेंट को ट्रांसलेट करता है।
इंटरप्रेटर कोड स्टेटमेंट को पढता है, वह इसे एक या ज्यादा मशीन लैंग्वेज इंस्ट्रक्शंस मे बदलता है और वह प्रोग्राम में अगले कोड स्टेटमेंट से पहले मशीन लैंग्वेज इंस्ट्रक्शंस को एग्जीक्यूट करता है।

 Also read:
👉 इंटरनेट का इतिहास एवं कार्य

👉 इंटरनेट का स्पीड कैसे पता करें

👉 इंट्रानेट intranet क्या है? जाने

फोर्थ जेनरेशन लैंग्वेज Fourth Generation Language in hindi

चौथी पीढी की भाषा
फोर्थ जेनरेशन लैंग्वेज Fourth Generation Language in hindi

चौथी जेनरेशन की भाषा नाॅन प्रोसीजरल लैंग्वेज है। इसमे प्रोग्रामर सिर्फ क्या का उल्लेख कर सकता है और प्रोग्राम कैसे को पुछे बिना सहयोग करता है।

चौथी जेनरेशन लैंग्वेज में प्रोग्राम को कोड करने में कम समय और प्रोग्रामर के कम प्रयासों की जरूरत होती है।
प्रोग्रामिंग भाषा कि कम समझ वाला प्रोग्रामर भी इसका उपयोग करके प्रोग्राम डेवलप कर सकता है।

5 जेनरेशन लैंग्वेज Five Generation Language in hindi

फिफ्थ जनरेशन लैंग्वेज
5 जेनरेशन लैंग्वेज Five Generation Language in hindi
5 वीं पीढी कि भाषा
फिफ्थ जनरेशन कंम्यूटर कृत्रिम (स्वयं) समझ के रूप मे इस्तेमाल

बिना सिम कार्ड के फ्रि मे बिना नम्बर बताए काॅल कैसे करे ? How to call without sim or mobile number display


Fre call
फ्री मे काॅल
एक कॉल करने के लिए क्या क्या जरुरी है? फोन और सिम।
बिना सिम कार्ड के फ्रि मे बिना नम्बर बताए काॅल कैसे करे ? How to call without sim or mobile number display

लेकिन अब आप बिना सिम के भी कॉल कर सकते हैं। कॉल करने के लिए सिम की भी जरुरत नहीं है। यह

सैमसंग फोन निर्माता कंपनी ला रही है फोल्ड होने वाला सैमसंग टैबलेट / Samsung flexible Reality

सेमसंग फोन
अब आ रहा है फोल्ड होने वाला सैमसंग टैबलेट

सैमसंग फोन निर्माता कंपनी ला रही है फोल्ड होने वाला सैमसंग टैबलेट / Samsung flexible Tablet

दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग अगले साल फोल्ड होने वाला

गुगल के प्रमुख उत्पाद Google's main product


Google
गुगल के उत्पाद

गुगल एक अमेरिकी इंटरनेशनल कम्पनी है जो इंटरनेट से सम्बंधित उत्पादो के लिए जानी जाती है।
खास कर गुगल सर्च इंजिन और जीमेल।

इसके प्रमुख उत्पाद
गुगल सर्च, जीमेल,यूटब, गुगल प्ले स्टोर, एंड्रोएड आॅपरेटिंग सिस्टम है।
इसके अलावा गुगल मेप, गुगल प्लस, गुगल वेब, गुगल ऐडवर्ड, गुगल ऐडसेंस, गुगल ब्लाॅगर, गुगल डिस्क और डाॅक्स आदि।

गुगल सर्च- यह एक बिंग सर्च इंजन है जिस पर वेब, न्युज, फोटो और विडियो सर्च किये जाते है।


जीमेल- यह गुगल कि फ्रि मेलिंग सर्विस है।

यूटब - यहा आॅनलाईन विडियोज मुविज वाच किये जाते है। यह एक बडा विडियो सर्च इंजन भी है।

गुगल प्ले स्टोर- यहा एक ईबुक गेम ऐप्स स्टोर है।

ऐंड्रोएड आॅपरेटिंग सिस्टम- ऐंड्राॅएड फोनो पर चलने वाली आॅपरेटिंग गुगल द्वारा डिजाईन कि गई है।


सफेद बालों का घरेलु उपचार टिप्स White hair / my is hair is white what i do ? / white hair home tips ?

बाल
सफेद बाल
सफेद बाल 10 टिप्स
सफेद बालों का घरेलु उपचार टिप्स What hair / my is hair white / white hair home tips ?
White hair 10 home tips

उम्र से पहले बालों के सफेद होने के पीछे मुख्या कारण हैं बालों में मिलैनिन तत्व का कम हो जाना। इसलिए जरूरी है कि ऐसे उपाय किए जाएं जो मिलैनिन को बढ़ाएं। इन्हें घर में मौजूद चीजों से भी कर सकते हैं।

ये है दस टिप्स
1.
करी पत्ते का बालों

फेसबुक का बेहत्तर उपयोग बेहत्तर पोस्ट कैसे करे ? What are you think about how to best use facebook ?

फेसबुक टिप्स
फेसबुक के बेस्ट युज के आठ नियम
फेसबुक का बेहत्तर उपयोग
बेहत्तर पोस्ट कैसे करे ?
What are you think about how to best use facebook ?

फेसबुक एक कमाल का सोशल मीडिया है। इसके जरिए हम अपने दोस्तों व करीबियों से जुड़े रहते हैं। उन लोगों से भी कनेक्टेड रहते हैं जिनसे हम सालों मिल नहीं पाते हैं। स्कूल के पुराने दोस्त, साथियों सभी से हम फेसबुक पर जुड़े रह सकते हैं। साथ ही जो ब्रांड्स हमें पसंद हैं उनके अपडेट्स भी हमें फेसबुक के जरिए मिलते रहते हैं।
लेकिन इन सबके अलावा फेसबुक पर कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जो हर दो मिनट में कुछ न कुछ पोस्ट करते हैं, और उसमें हमें टैग भी करते हैं। इतना ही नहीं कुछ तो हर चीज फेसबुक पर अपडेट करते हैं, वो क्या खाते हैं, कहाँ जाते हैं, क्या कर रहे हैं, यह सब पूरी दुनिया को बताते हैं।
कई बार तो हम फेसबुक को एक गलत कदम समझ लेते हैं, लेकिन इन सब की आदत डालना जरुरी नहीं। आइए नजर डालते हैं सोशल मीडिया के उन बातों पर जो आप बेशक नजरअंदाज करना चाहेंगे।

यहा है वो बातें -

फेसबुक मैसेंजर एप से अब ग्रुप आॅडियो काॅलिंग भी हो । Facebook Massenger se ad audio calling bhi

Facebook

फेसबुक मैसेंजर एप से अब ग्रुप आॅडियो काॅलिंग भी हो । Facebook Massenger se ad audio calling bhi
फेससबुक ने एंड्रॉयड और iOS पर मैसेंजर एप के लिए एक नया अपडेट जारी किया है. इस अपडेट के बाद यूजर्स ग्रुप ऑडियो कॉलिंग कर सकेंगे।
अगले 24 से 48 घंटे में यह नया अपडेट आपके स्मार्टफोन में भी दस्तक दे सकता है।
अपडेट करने के बाद मैसेंजर में आपको फोन आइकन दिखेगा। उस पर टैप करके आप मेंबर्स को ऐड कर सकते हैं। आपने जिन्हें ग्रुप कॉल में जोड़ेंगे, उन्हें एक मैसेज मिलेगा।
अगर किसी ने कॉल एक्सेप्ट नहीं किया तो कॉल के बीच में भी जुड़ सकते हैं। इसके अलावा आप कॉल के दौरान देख सकते हैं कि कौन इससे कनेक्टेड है। जो लोग पहली बार में कॉल में नहीं जुड़ पाए होंगे, उन्हें दोबारा रिक्वेस्ट भेज सकते हैं।
फेसबुक के मुताबिक, एक बार में अधिकतम 50 लोग एक साथ बातचीत कर सकते हैं। यानी 50 से ज्यादा मेंबर्स नहीं जोड़े जा सकते।
इससे प हले कंपनी ने इसकी लिमिट 12 बताई थी, बाद में इसे बढ़ाकर 50 कर दिया गया है।
गौरतलब है कि फेसबुक ने 2013 में VoIP (वॉयस ऑवर इंटरनेट प्रोटोकॉल) यानी ऑडियो कॉलिंग की शुरुआत की थी, तब सिर्फ एक बार में एक यूजर से ही बात की जा सकती थी।

डिजिटल दुनिया के साॅर्ट शब्द का फुल फोर्म In mobile using Short forms full form

Full form
Mobile repair

मोबाईल डिजिटल दुनिया साॅर्ट शब्द और उनके फुल फोर्म पुर्ण शब्द In mobile using Short forms full form

C.P.U : Central Processing Unit

A.F: IC : Audio Frequency IC / Cobba IC

I.F. IC : Intermidiate

ट्च स्क्रिन अपने आप चल रहा है क्या करे ? Tuch screen work/start by youselve ?

मोबाईल रिपेयरिंग

ट्च स्क्रिन प्रोबलम

ट्च स्क्रिन अपने आप चल रहा है क्या करे ?
Tuch screen apne aap chal raha he kya kare?
Tuch screen work/start by youselve ?

इसके लिये निम्न

फोन अपने आप स्वत: हि बंद हो जाता है ? phone band ho jata he ? Phone become of stan or stand

मोबाईल रिपेयरिंग

फोन का अचानक बंद हो जाना ।

Phone become of stan or stand फोन अपने आप स्वत: हि बंद हो जाता है ?
phone band ho jata he ?

यदि मोबाइल

मोबाईल कि डिस्पले सफेद आ रही है कैसे रिपेयर करे ? Mobile display come white why ?

मोबाईल रिपेयरिंग
डिस्पले प्रोबलम
Mobile display white aa rha he kya kare ?
मोबाईल कि डिस्पले सफेद आ रही है कैसे रिपेयर करे ? Mobile display come white why ?

यहा कुछ

मोबाइल फोन कि बेटरी कैसे ठिक करे ? बेटरी फुल गई है तो क्या करे ? How to repair mobile phone battery shorting

Mobile phone bettery
Mobile phone bettry problem
Mobile phone bettry repair kaise kare

मोबाइल फोन कि बेटरी कैसे ठिक करे ?
मोबाइल बेटरी फुल गई है तो क्या करे ? How to repair mobile phone battery shorting


  • मोबाइल में