आधार कार्ड का न हो गलत इस्तेमाल इसके लिए ध्यान रखें ये बातें



क्यों जरूरी है आधार कार्ड को सुरक्षित रखना Aadhar Card 

आधार कार्ड आपकी पहचान है यह आपके नाम, पते को ही नहीं आपके शरीर (शारीरिक पहचान ) को भी कैद करके रखता है ।

अपना कार्ड किसी और को देने से पहले यह जान ले कि वह इसका क्या करने वाला है । कहीं वह इसका गलत इस्तेमाल तो नहीं करेगा!

आजकल कई लोग दुसरों के डाॅक्यूमेंट्स से फर्जी में काम निकलवा देते हैं ।

आपको उदाहरण दिया जा रहा है - एक लड़की रिचार्ज करवाने रिटेलर के पास जाती हैं । नम्बर डालती हैं रिचार्ज करवाती हैं ।

रिटेलर के मोबाइल में रिचार्ज इस नम्बर पर हो गया करके मैसेज आता है.. नम्बर लड़की का मैसेज में होता है । वह इसका गलत इस्तेमाल करते हूए लड़की का नम्बर किसी ओर को बेच देता है यह खुद उसका इस्तेमाल करते हुए लड़की पर फोन करता है ।

ठीक इसी प्रकार डाॅक्यूमेंट्स का इस्तेमाल कर सकता है


जैसे–
 सिम लेने के लिए
होटल में कमरा बुक करने
इत्यादि कई।

इसलिए अपने कागजात सुरक्षित रखना जरूरी है खासकर गलत इस्तेमाल से बचने, बेकार झंझट में न पड़ने के लिए ।

No comments:

Post a Comment

Please use only post related comment. Thnak you