चीन बना रहा है सबसे तेज सुपर कंप्यूटर
यह सुपरकंप्यूटर चीन के नेशनल सुपर कंप्यूटर तियानजिन सेंटर में बन रहा है. सेंटर के डायरेक्टर मेंग शियानफेई ने कहा- वे इस साल तक ऐसे फास्टेस्ट सिस्टम का निर्माण करेंगे.शियानफेई के मुताबिक चीन की यह कोशिश है कि वह दुनिया के पहले प्रोटोटाइप एक्सास्केल सुपरकंप्यूटर ‘तिन्हे-3’ के प्रोडक्शन के लिए हाई परफॉरमेंस वाले प्रोसेसर और दूसरी अहम टैक्नॉलॉजी हासिल कर पाए.
चाइना डेली की रपट के मुताबिक, प्रोटोटाइप के 2018 तक पूरा होने की संभावना है.
इस सिस्टम में ‘एक्सास्केल’ का मतलब है कि यह एक क्यूटीलियान (एक के बाद 18 से 0 तक) परसेकेंड कैल्कुलेशन कर सकता है.
यह वर्ल्ड के मौजूदा स्पीड चैंप ‘सनवे तइहुलाइट’ से कम से कम 10 गुना तेज होगा. यह चीन का पहला सुपरकंप्यूटर होगा, जिसमें घरेलू डिजाइन प्रोसेसर का इस्तेमाल होगा. भारत सुपरकंप्यूटर बनाने की रेस में कहीं भी नहीं है.
No comments:
Post a Comment
Please use only post related comment. Thnak you