दुनिया की सबसे महंगी एक मात्र कार | The world's most expensive Car Sweptail Rolls Royce

Worlds most awesome and expensive car 

हाँ,  यह दुनिया की एकमात्र महंगी कार हैं जिसे कंपनी ने अपने एकमात्र ग्राहक के लिए बनाई है ।


इसका नाम रखा गया है Sweptaill. 
इस कार को बनाया है Rolls Royce ने 

Rolls-Royce अपनी लग्जरी कारों के लिए दुनियाभर में मशहूर है। 
ये कंपनी अपने ग्राहकों के डिमांड के हिसाब से कारों को आकार देती है।
कंपनी ने इस कार का नाम 'Sweptail' रखा, जिसे 27 मई 2017 को इटली में Concorso d'Eleganza में पेश किया गया। इस कार की कीमत 84 करोड़ बताई जा रही है। इसे दुनिया की सबसे महंगी कार माना जा रहा है। ये कार सेल के लिए नहीं है। बल्कि इसे एक गुप्त कस्टमर के लिए डिजाइन किया गया है।

ब्रिटिश लग्जरी कार और एरो इंजन मैनुफैक्चरिंग कंपनी ने बताया हैं कि एक गुप्त ग्राहक ने 2013 के आसपास एक खास तरह के लग्जरी कार की चाहते लिए हमसे संपर्क किया था। इस कार में केवल दो सीट हैं और इसकी छत पर पैनॉरोमिक ग्लॉस लगे हुए हैं। कंपनी के दावे के मुताबिक ये किसी भी बनाया गया अब तक का सबसे बड़ा सनरूफ है।

इसमें 6.75 लीटर का V-12 इंजन है ।
ये कार 1920 और 1930 के दौरान मशहूर रॉल्स-रॉयस के क्लासिक मॉडलों और रेसिंग यॉट के डिजाइन से इंस्पायर्ड है। कंपनी ने इस स्पेशल कार को बनाने में चार साल का समय लिया। कार का सेंटर ग्रिल ब्रस्ड एलुमिनियम से बना हुआ है। कार की पूरी बॉडी में आइने सी चमक है।

स्वेपटल को इस तरह डिजाइन किया गया है कि खिड़की और दरवाजे पूरी तरह से बंद होने के बावजूद इसमें ताजी हवा आती रहेगी ।

छोटा 4जी स्मार्टफ़ोन जेली | Best small 4G small tuch screen smartphone


बाजार में बड़ी बड़ी स्क्रीन लिए बहुत से स्मार्टफ़ोन उपलब्ध है फिर भी अगर बड़ी स्क्रीन से उब गए हैं तो यह स्मार्टफ़ोन काम का है ।

छोटे फोन को आसानी से एक हाथ से काम करते हुए संभाला जा सकता है ।
तो चलिए जानते हैं उस छोटे से स्मार्टफ़ोन के बारे में

स्मार्टफोन के बाजार में बड़ी स्क्रीन वाले स्मार्टफोन्स की कमी नहीं है और लोग इसे खरीदना पसंद कर रहे हैं। कंपनियां भी इसी हिसाब से फोन बना रही हैं।

मगर Jelly नाम का एक ऐसा स्मार्टफोन है जो शायद सबसे छोटा 4G स्मार्टफोन है।

जेली में सिर्फ 2.45 इंच का डिस्प्ले है। इसकी लंबाई 3.6 इंच है और चौड़ाई 1.7 इंच है। साइज छोटा होने के बावजूद इसमें वे सभी फीचर्स हैं जो आम स्मार्टफोन्स में होते हैं।
ऐंड्रॉयड नॉगट पर रन करने वाला यह स्मार्टफोन 4G सपोर्ट करता है। यानी इस पर हाई स्पीड इंटरनेट के साथ-साथ HD वॉइस कॉलिंग का लुत्फ भी उठाया जा सकता है।

कंपनी ने 2015 में पोश माइक्रो नाम से एक छोटा सा फोन बनाया था जो दो कलर ऑप्शंस में उपलब्ध था।

जेली उसी का अपग्रेडेड वर्जन है। इसमें रैम ज्यादा है, बैटरी बड़ी है और दो सिमकार्ड डाले जा सकते हैं।

Kickstarter पर 2 मई से इसकी बिक्री शुरू है। कंपनी ने इसकी कीमत 59 डॉलर्स (करीब 3800 रुपये) रखी है।

एक लाख में सात बेस्ट बाइक | स्पोर्ट्स बाइक | Top and best 7 bikes available under 1 lakh

सात बेस्ट लुक एंड स्टाइलिस बाइक 1 लाख तक में 

डेली नई नई बाइक्स लांच होती रहती हैं उन्हें देख सुन कर लेने ( हाथ साफ करने ) का मन होता है लेकिन सभी बाइक्स खरीदना आसान नहीं और फिर बजट का ध्यान भी रखना पड़ता है ।

तो यहां बताई जा रही हैं 1 लाख तक के बजट वाली स्टाइलिस स्पोर्ट्स बाइक ।
बजाज पल्सर 220 चित्र 


1. टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4v
बाइक 197.75 सीसी इंजन, दोहरी चैनल एबीएस, पिरेली डायब्लो रोसो 2 टायर द्वारा संचालित है
और एपाचे 180 की तरह दिखती है।
इसकी कीमत 92,810 रुपये पूर्व-शोरूम है ।

2. बजाज पल्सर 200 एनएस
बाइक 199.5 सीसी तरल कूल्ड इंजन द्वारा संचालित है और बजाज का दावा है कि यह कैम 0 सेकंड में 3.1 सेकंड से चला गया, 200 एनएस एक बहुत ही शक्तिशाली बाइक है
 इसकी कीमत 96,453 रुपये पूर्व शोरूम  हैं

 3. होंडा सीबी हॉरनेट 160 आर
यह 162 सीसी इंजन से संचालित होता है जो 15.5 अश्वशक्ति प्रदान करता है और सीबीएस के साथ आता है, बाइक बिल्कुल पैसे के लिए एक मूल्य है, इसकी कीमत 87,543 रुपये पूर्व शोरूम है

 4. यामाहा एफजेड एस 2.0
यह गली फ्लाईटर, इसे 14 9 सीसी इंजन द्वारा संचालित किया गया है, जिसने ऑटोकेयर से साल का बाइक जीता है, एक पेशी निकाय है, इसकी कीमत 88,553 रुपये पूर्व शोरूम है

 5. सुजूकी गीक्सर 150
यह 155 सीसी इंजन द्वारा संचालित है जो 14 बीएचपी @ 8000 आरपीएम देता है, यह आपकी रोज़ाना कमाने के सुखद बनाने के लिए पर्याप्त शक्ति देता है और 83,566 एक्स-शोरूम की कीमत की जाती है

6. बजाज पल्सर 220
यह 220 सीसी इंजन द्वारा संचालित किया जाता है जो 21 बीएचपी @ 8500 आरपीएम देता है, और यह सड़कों पर एक जानवर है, इसे फर्श स्टाइल मिला है, और इसकी कीमत 93,716 एक्स-शोरूम है


  7. बजाज वी 15
यह 14 9.5 सीसी इंजन से संचालित होता है जो 12 अश्वशक्ति की आपूर्ति करता है, बाइक आईएनएस विक्रांत में उपयोग किए जाने वाले धातु का उपयोग करता है, बाइक में कुछ शांत क्लासिक दिखती है, यह सेंट रु 67,363 एक्स-शोरूम है


होंडा की नई मंकी बाइक | Can honda launch honda monkey bike in India!

Honda monkey bike's modern version show

कुछ समय पहले जापान की वाहन निर्माता कंपनी होंडा नई बाइक मंकी की तस्वीरें बाजार में लीक हुई थीं, लेकिन अब होंडा ने अपनी इस 125cc की मिनी बाइक को वियतनाम मोटर शो में शोकेस किया है। 
यह पिछली मंकी बाइक का मॉडर्न वर्जन है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इसे भारत में भी लांच किया जा सकता है।

हांलाकि कंपनी ने इसके बारे अभी तक कोई भी खुलासा नहीं किया हैं।

लेकिन अनुमान के मुताबिक इसमें होंडा एमएसएक्स 125 की तरह ही 125cc एयर-कूल्ड इंजन जो अधिकतम 9.38 बीएचपी का पावर व 10.6 एनएम का टॉर्क और साथ ही 6-स्पीड गियरबॉक्स होंगे। 

प्रमुख चार बाइक जो देती हैं ज्यादा माइलेज | Top 4 best bikes who give more miles




भारत में ज्यादा माइलेज देने वाली बेस्ट चार बाइक्स 

Indian best four bikes who give more miles ( fuel savings bikes )

जब जब पेट्रोल, डीजल, गैस महंगी होती हैं तो लोगों का ध्यान गाड़ी की माइलेज परफाॅर्मेंस पर जाता है । हम तब गाडी का माइलेज देखते हैं । जो व्यक्ति दिन का दों सौ रूपया कमाता हैं वह एक दिन में इतना पेट्रोल डीजल पर ही खपा दे तो खाएगा क्या!

इसलिए समझदार गाडी खरीदने से पुर्व माइलेज जरूर देखेंगा ।
तो हम यहां ऐसी बाइक ( बाइक्स ) के बारे में बात करेंगे जो ज्यादा माइलेज देती हैं और स्टाइलिस भी है ।

TVS Sport
 यह बाइक टीवीएस के सबसे कामयाब टू-व्हीलर्स में से एक रहा है। इसमें 99.77cc का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन है और इसकी कीमत 38,000 रुपये (ex-showroom, Delhi) है। कंपनी का दावा है कि बाइक की माइलेज 95 kmpl की है।


Bajaj Platina 100ES
बजाज की यह बाइक भी अच्छी माइलेज देती है। कंपनी के दावे के मुताबिक बाइक 96.9 kmpl की माइलेज देती है। वहीं यह बाइक देश की बेस्ट सेलर्स में से एक रही है। इसके इंजन की बात करें तो इसमें 102cc सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन है। वहीं इसकी कीमत 45,985 रुपये (एक्सशोरूम, दिल्ली) है।



Hero spender iSmart 
India में बढ़िया माइलेज वाली बाइक्स की बात करें तो वो स्प्लेंडर के बिना बात शुरू नहीं हो सकती। हिरो आई-स्मार्ट स्प्लेंडर की क्रांतिकारी तकनीक इसे जबरदस्त फ्यूल एफिशियन्ट बाइक बनाती है। कंपनी का दावा है कि बाइक 102.5 kmpl की माइलेज देती है। बाइक में 97.2cc का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन है। वहीं इस बाइक की कीमत 50,255 रुपये है।


Yamaha Saluto RX
यामाहा की RX 100 से आप सभी वाकिफ होंगे। हालांकि RX 100 तो नहीं लेकिन RX टाइट से एक बाइक हाल ही में लॉन्च हुई थी। कंपनी का दावा है कि Saluto RX 82 kmpl की माइलेज देगी। बाइक में 110cc सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन है और इसकी कीमत 47,000 रुपये (एक्सशोरूम, दिल्ली) है।

Bajaj CT100
कंपनी का दावा है कि बाइक की माइलेज 99.1 kmpl की है। इसकी एक्सशोरूम, दिल्ली कीमत 35,389 रुपये है। वहीं बाइक में 99.2cc का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन है।

How to track or search(find) my phone if he silent | साइलेंट गुम खोया फोन कैसे ढुंढे

Silent phone kaise khoje | phone me ring nahi Aa rahi He फोन कैसे ढुंढे ।

क्या आपका फोन गुम हो गया है क्या आपका फोन साइलेंट हैं क्या उसमें रिंग नहीं आ रही... फिर भी खोजा जा सकता है ।

साइलेंट मोड पर भी ढूंढें अपना फोन बिना झंझट के ।

यदि आप अपना फोन कहीं रखकर भूल गए हैं और वह साइलेंट मोड पर है तो परेशान होने की आवश्यकता नहीं हैं। आपको गूगल में जाकर 'Find my phone' through Android device manager टाइप करना है। या यहां दिए लिंक से सीधा पहुंचे बाद आपने जिस गूगल आईडी से अपने स्मार्टफोन पर लॉगइन किया है, उससे साइनइन करना होगा। जिसके बाद आपको रिंग, लॉक और इरेज तीन ऑप्शन मिलेंगे। रिंग ऑप्शन के जरिए आपके फोन पर रिंग आ जाएगी और आप अपना फोन खोज पाएंगे ।

How to search ( find ) my phone with google Device manager | गूगल डिवाइस मैनेजर द्वारा फोन कैसे ढुंढे


कभी कभार वस्तुएं कहीं रख दी जाती है और फिर याद नहीं आता की कहा रखा , उसमें एक है आपका अपना हमसफ़र आपका फोन । लेकिन अगर आप यहं ट्रिक जानते हैं तो आपको परेशान होने की जरुरत हीं नहीं । आप गूगल डिवाइस मैनेजर की सहायता से इस परेशान से छुटकारा पा सकते हैं ।

आप इसकी सहायता से साइलेंट फोन में रिंग बजा सकते हैं जिससे आपको यह पता लग जाएगा की आपका फोन कहा पर है ।
आप इससे खोया फोन भी खोज सकते हैं मेप की सहायता से लेकिन यह सही ट्रेक करें विश्वास नहीं । लेकिन रिंग वाला ट्रिक 100% काम करता है ।

ध्यान रहे आप जिस फोन को ढुंढ रहे हो उसमें गूगल आईडी से login हुआ होना चाहिए ।

अब आप दुसरे फोन या कंप्यूटर पर 
https://www.google.com/android/devicemanager
इस लिंक को काॅपी करके पेस्ट करें और सर्च करे 
वह आईडी डाले जिससे खोए फोन में login है 

और लाॅगइन करें > गूगल पाॅलिसी स्वीकार करें > रिंग करें पर क्लीक करे > आपके खोए साइलेंट फोन में रिंग आएगी ।


यह ट्रिक आपके काम आई । तो यह http://hinditipsbook.blogspot.com/2017/05/how-to-search-find-my-phone-with-google.html वेबसाइट लिंक अपने दोस्तों,  परिचित को जरूर शेयर करे ।

New 2(two) Sports SuZuki Bikes in Hindi


सूजुकी ने बाजार में दो जबरदस्त बाइक्स को भारतीय बाजार में उतार दिया है ।
दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी सुजूकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने दो स्पोर्ट बाइक GSX-R1000 और GSX-R1000R को बाजार में उतारा है।

इनकी एक्सशोरूम (दिल्ली) कीमत क्रमश: 19 लाख और 22 लाख रुपए है।

कंपनी द्वारा बुधवार को यहां जारी विज्ञप्ति के मुताबिक ये दोनों स्पोटर्स बाइक अब तक के सबसे हल्के और सबसे तेज जीएसएक्स-आर बाइक हैं तथा दोनों मॉडल पूरी तरी से नए हैं।

GSX-R1000 का इंजन हल्का और छोटा है जबकि GSX-R1000R पहला ऐसा मॉडल है, जो सुजुकी रेसिंग वॉल्व टाइमिंग टेक्नोलॉजी से लैस है ।

तीन बेस्ट स्कूटर उच्च माइलेज के साथ | Top 3 best scooters who give more milease in Hindi



Best scooters in India with more milease 


भारत में टूवहि्लर गाड़ीयां खासी बिक रही हैं । मोटरसाइकिल,  बाइक,  स्कूटर है तो माइलेज का भी ध्यान तो रखना हीं हैं । आपके बजट का अधिकतम भाग आपकी गाडी ही खा जाए तो फिर दुसरा काम कैसे चलेंगा ।

यहां बताएं जा रहे है बेस्ट स्कूटर ( गर्ल स्कूटर ) जो देते है अच्छा माइलेज ।

आप इनके बारे में कंपनी की Official  वेबसाइट पर जा कर भी देख सकते हैं ।

होंडा एक्टिवा 4G Honda Activa 4G

होंडा का एक्टिवा स्कूटर सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल है। एक्टिवा में बीएस-4, 110cc का इंजन वाले इस स्कूटर को 8bhp की ताक़त मिलती है।

जबकि इसकी टॉप स्पीड 82 kmph है। वहीं इसमें कॉम्बी ब्रेक सिस्टम की वजह से बेहतर ब्रेकिंग से साथ अच्छी स्टेबिलिटी रहती है।

इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है ताकि राइडर को कम्फर्ट मिले। इसमें 10 इंच के व्हील्स लगे हैं।

इसमें लगी होंडा इको तकनीक की वजह से बेहतर माइलेज मिलती है। एक लीटर में यह 60 किलोमीटर की माइलेज दे देता है। दिल्ली में इसकी एक्स-शो रूम कीमत 50,730 रुपए है।

खूबियां: कीमत, इंजन और फीचर्स
कमियां: डिजाइन अब पुराना लगने लगा है


TVS ज्यूपिटर 

ज्यूपिटर एक शानदार स्कूटर है खासतौर पर मेल राइडर्स को यह ज्यादा आकर्षित करता है। इसमें बीएस-4 वाला 110cc का CVT-i इंजन लगा है जो 8bhp की ताक़त देता है और 8nm का टार्क।

एक लीटर में यह 62 किलोमीटर की माइलेज दे देता है। इसकी ज्यादातर बॉडी मैटल में है जिसकी वजह से इसकी राइड ज्यादा सेफ रहती है साथ ही रोड पर स्टेबिलिटी अच्छी रहती है।

ज्यूपिटर 12 इंच के व्हील्स के साथ आता है। यह दो वेरिएंट्स में है और दिल्ली में इसकी एक्स शो रूम कीमत 49 हजार रुपये से शुरू होती है।

कीमत, इंजन, फीचर्स, मैटल बॉडी और माइलेज
गर्ल्स के बीच ज्यादा लोकप्रिय नहीं है

यामाहा फसिनो

अपने सेगमेंट का यह सबसे ज्यादा स्टाइलिश स्कूटर है। यामाहा ने इसे ख़ास तौर पर यूथ को टारगेट करने के लिए ही पेश किया है।

इसमें बीएस-4, 113cc का इंजन लगा है जो 7 ps की पॉवर और 8 nm का टार्क देता है इसके आलावा एक लीटर में यह 66 किलोमीटर की माइलेज निकाल देता है।

फसिनो में 10 इंच के व्हील्स लगे हैं। अपने स्टाइलिश लुक्स की वजह से इसकी डिमांड ज्यादा है लेकिन फैमिली क्लास को यह ज्यादा आकर्षित नहीं कर पाता। दिल्ली में इसकी एक्स शो रूम कीमत 55 हजार रुपए है।


खूबियां: लुक्स, और माइलेज
कमियां: फैमिली क्लास को टारगेट नहीं कर पाता