About Samsung Galaxy S8 or S8+ in Hindi एस 8 और एस 8 प्लस सैमसंग स्मार्टफ़ोन
Samsung Galaxy s8 & s8 plus तीन कलर में उपलब्ध हैMidnight black
maple gold
coral blue
एस 8 प्लस का कैमरा
The 12MP rear camera and the 8MP front camera are so accurate and fast that you won't miss a moment
Best and new facilities of Samsung Galaxy s8 & s8 plus
कंपनी का दावा है कि इन दोनों फ़ोन का सेंट्रल प्रासेसिंग यूनिट (सीपीयू) 10 फ़ीसद और ग्रैफ़िपिक प्रोसेसिंग यूनिट (जीपीयू) 21 फ़ीसद अधिक शक्तिशाली है.
10 नैनो मीटर की चिप तकनीक इसे ऊर्जा के मामले में दक्ष बना सकती है.
सैमसंग कनेक्ट ऐप के ज़रिए स्मार्ट घरेलू उपकरणों को चलाया जा सकता है.
Samsung एस8 और एस8 प्लस की स्क्रीन और अन्य फ़ीचर्स
गैलेक्सी एस 8 की स्क्रीन साइज़ 5.8 इंच या 14.7 सेंटीमीटर और एस 8 प्लस की स्क्रीन साइज़ 6.2 इंच या 15.7 सेंटीमीटर है.सैमसंग के लोगो को फ़ोन के फ्रंट से हटा दिया गया है. वहीं होम बटन को हटाकर एक आइकन को स्क्रीन पर लगाया गया है.
सैससंग का कहना है कि इन फ़ोन के डिस्पले के 18: 5: 9 के अनुपात की वजह से दो ऐप साइड बाई साइड चलाने के लिए मुफ़ीद होंगे.
जैसे एक वीडियो देखा जा सकता है और चैटिंग के किसी ऐप को भी चलाया जा सकता है.
Screen resolution of Samsung Galaxy S8 or s8+
इन दोनों फ़ोन के स्क्रीन का रिज़ोल्यूशन भी पहले जैसा ही है, लेकिन अधिक ब्राइट है. यह हाई डायनमिक रेंड (एचडीआर) को सपोर्ट करता है. इससे वीडियो की गुणवत्ता और बढ़ेगी.गैलेक्सी एस 8 की बॉडी एस 7 की तुलना में थोड़ी छोटी है. लेकिन एस 8 प्लस की बॉडी एस 7 एज़ की तुलना में थोड़ी बड़ी है. सैमसंग का कहना है कि इन दोनों फ़ोन को एक ही हाथ से चलाया जा सकता है.
सैमसंग ने गैलेक्सी एस 8 और एस 8 प्लस ने बिक्सबाय नाक का एक नया वर्चुअल असिस्टेंट पेश किया है.
इसमें उन्हीं तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जिसे ऐपल के वर्चुअल असिस्टेंट सिरि में इस्तेमाल की जाती है.
इस वर्चुअल असिस्टेंट को साइड में दिए गए बटन से चलाना होगा. इसके ज़रिए फ़ोटो गैलरी, मैसेज और मौसम जैसे 10 ऐप को आवाज़ के ज़रिए चलाया जा सकता है.
इस साफ़्टवेयर का इस्तेमाल फ़ोन के कैमरा द्वारा देखी गई वस्तुओं की पहचान में भी किया जा सकता है. लांच के समय इस साफ्टवेयर ने केवल अमरीकी और कोरियाई आवाज़ों की ही पहचान की.