All about Samsug galaxy S8 or S8+ सबसे महंगा स्मार्टफ़ोन



About Samsung Galaxy S8 or S8+ in Hindi एस 8 और एस 8 प्लस सैमसंग स्मार्टफ़ोन 

Samsung Galaxy s8 & s8 plus तीन कलर में उपलब्ध है
Midnight black
maple gold
coral blue

एस 8 प्लस का कैमरा
The 12MP rear camera and the 8MP front camera are so accurate and fast that you won't miss a moment

Best and new facilities of Samsung Galaxy s8 & s8 plus 

कंपनी का दावा है कि इन दोनों फ़ोन का सेंट्रल प्रासेसिंग यूनिट (सीपीयू) 10 फ़ीसद और ग्रैफ़िपिक प्रोसेसिंग यूनिट (जीपीयू) 21 फ़ीसद अधिक शक्तिशाली है.

10 नैनो मीटर की चिप तकनीक इसे ऊर्जा के मामले में दक्ष बना सकती है.

सैमसंग कनेक्ट ऐप के ज़रिए स्मार्ट घरेलू उपकरणों को चलाया जा सकता है.

Samsung एस8 और एस8 प्लस की स्क्रीन और अन्य फ़ीचर्स

गैलेक्सी एस 8 की स्क्रीन साइज़ 5.8 इंच या 14.7 सेंटीमीटर और एस 8 प्लस की स्क्रीन साइज़ 6.2 इंच या 15.7 सेंटीमीटर है.
सैमसंग के लोगो को फ़ोन के फ्रंट से हटा दिया गया है. वहीं होम बटन को हटाकर एक आइकन को स्क्रीन पर लगाया गया है.
सैससंग का कहना है कि इन फ़ोन के डिस्पले के 18: 5: 9 के अनुपात की वजह से दो ऐप साइड बाई साइड चलाने के लिए मुफ़ीद होंगे.

जैसे एक वीडियो देखा जा सकता है और चैटिंग के किसी ऐप को भी चलाया जा सकता है.

Screen resolution of Samsung Galaxy S8 or s8+

इन दोनों फ़ोन के स्क्रीन का रिज़ोल्यूशन भी पहले जैसा ही है, लेकिन अधिक ब्राइट है. यह हाई डायनमिक रेंड (एचडीआर) को सपोर्ट करता है. इससे वीडियो की गुणवत्ता और बढ़ेगी.
गैलेक्सी एस 8 की बॉडी एस 7 की तुलना में थोड़ी छोटी है. लेकिन एस 8 प्लस की बॉडी एस 7 एज़ की तुलना में थोड़ी बड़ी है. सैमसंग का कहना है कि इन दोनों फ़ोन को एक ही हाथ से चलाया जा सकता है.

सैमसंग ने गैलेक्सी एस 8 और एस 8 प्लस ने बिक्सबाय नाक का एक नया वर्चुअल असिस्टेंट पेश किया है.

इसमें उन्हीं तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जिसे ऐपल के वर्चुअल असिस्टेंट सिरि में इस्तेमाल की जाती है.


इस वर्चुअल असिस्टेंट को साइड में दिए गए बटन से चलाना होगा. इसके ज़रिए फ़ोटो गैलरी, मैसेज और मौसम जैसे 10 ऐप को आवाज़ के ज़रिए चलाया जा सकता है.
इस साफ़्टवेयर का इस्तेमाल फ़ोन के कैमरा द्वारा देखी गई वस्तुओं की पहचान में भी किया जा सकता है. लांच के समय इस साफ्टवेयर ने केवल अमरीकी और कोरियाई आवाज़ों की ही पहचान की.

जीओ सिम के बाद रिलायंस जिओ लैपटॉप का धमाका | After reliance Jio SIM mukesh ambani will be launch Jio Laptop



मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जल्द ही जीओ सिम के बाद मुकेश अंबानी जीओ लेपटाॅप लांच करने वाले है

मुकेश अंबानी एक बार फिर बाजार में तहलका मचाने जा रहे हैं।

जियो सिम के बाद उनकी कंपनी सबसे सस्ता मोबाइल कनेक्शन और हैंडसेट के बाद लैपटॉप उतारने की तैयारी में है।

मीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक जियो जल्द ही 4G लैपटॉप लॉन्च कर सकती है।

लैपटॉप सिम स्लॉट से लैस होगा यानी यूजर्स को आसानी से इंटरनेट की सुविधा मिलेगी।
मुकेश अंबानी पहले ही कह चुके है कि भारत में  बिजनेस के अवसर बड़ रहे हैं ।
और डिजिटल दुनिया के ग्राहक तेज़ी से बड़ रहे हैं ।

हुआवे बनी 2017 की बेस्ट स्मार्टफ़ोन बनाने वाली कंपनी | Best Chinese Smartphone maker Award HUAWEI is winner



Chinese best smartphone maker company in Hindi list 

चीन की कई स्मार्टफ़ोन बनाने वाली कंपनियों में हूआवे ने एक बार फिर से बाजी मार ली ।

हुआवे को बेस्ट स्मार्टफोन मेकर के रुप में जाना जाता रहा है, लेकिन ओप्पो, शाओमी, वीवो और अन्य चाईनीज ब्रांड की बाजार में एंट्री ने मोबाइल फोन सेगमेंट में इसकी पकड़ को कमजोर कर दिया। 


लेकिन कंपनी के प्रदर्शन ने एक बार फिर से तेजी पकड़ी है। 

कैनलिस से एक नई रिपोर्ट के मुताबिक हुआवे ने ओप्पो और अन्य चाइनीज स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरर को पछाड़ते हुए साल 2017 की पहली तिमाही में बेस्ट स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरर का तमगा हासिल कर लिया है।

इसका पूरा श्रेय कंपनी के मौजूदा फ्लैगशिप फोन्स को जाता है जिनमें P10 और P10 प्लस प्रमुख रहे जिसकी घोषणा साल 2017 के मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में की गई थी।

चीन की बेहतरीन स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनियों में दुसरे स्थान पर कौन रहा | Chinese best smartphone maker company who is in Second place



Chinese best smartphone maker Award, winners list 

In First position HUAWEI but second!

चीन के बेस्ट स्मार्टफ़ोन निर्माता अवार्ड में प्रथम रहा हूआवे । 

huawei को अन्य चीनी स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनियों से खासी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है लेकिन फिर भी वह प्रथम स्थान पर बनी रही ।
द्वितीय स्थान पर ओप्पो Oppo रहा । और तृतीय स्थान पर वीवो .
भारत में हुआवे से ज्यादा ओप्पो और वीवो के पोस्टर लगे हैं ।

कंप्यूटर की विशेषताएं Facilities of Computer



facilites of computer in hindi

कंप्यूटर एक बहुउपयोगी  इलेक्ट्राॅनिक डिवाइस है।

कंप्यूटर की विशेषताएं 

1. speed ( गति )

कंप्यूटर बहुत ही उच्च गति पर डेटा प्रोफेस करता है । कंप्यूटर डेटा की बहुत बड़ी मात्रा को संसाधित करने के लिए केवल कुछ ही सेकंड लेता है अर्थात एक लाख निर्देशों को एक सेकंड में ही संसाधित किया जा सकता है ।

2. शुद्धता 

एक कंप्यूटर द्वारा उत्पादित परिणाम पूर्णरूप से सही होते है । यदि कंप्यूटर में सही डेटा दर्ज किया गया है तो परिणाम एकदम सटीक होगा । कंप्यूटर GIGO ( Garbage in Garbage Out ) के सिद्धांत पर काम करता है ।


3. उच्च संचयन क्षमता ( high storage capacity ) 
कंप्यूटर की मेमोरी बहुत ही विशाल होती है,  और एक बहुत ही काॅम्पैक्ट ढंग से डेटा को एक बड़ी मात्रा में स्टोर कर सकते हैं । कोई भी जानकारी या डेटा कंप्यूटर में लम्बे समय तक के लिए स्टोर रहता है । इस सुविधा के साथ,  पुनरावृत्ति से बचा जा सकता है ।


4. विविधता 

कंप्यूटर अनेक प्रकार के कार्यो को करने में उपयोग में लिया जाता है और जा सकता है जैसे हम पत्र लिखने के लिए,  पत्रक तैयार करने,  संगीत सुनने, वस्तु सूची के प्रबंधन,  अस्पताल प्रबंधन,  बैंकिंग और कई और प्रकार के कार्य कर सकते हैं ।


5. परिश्रमशीलता 
एक मशीन होने के नाते एक कंप्यूटर थकान,  एकाग्रता की कमी और बोरियत से मुक्त होता है । कंप्यूटर जिस गति से पहले निर्देश को संसाधित करता है,  उसी गति से आखरी निर्देश को संसाधित करने में सक्षम होता है ।

सैमसंग मोबाइल फोन कैसे रिसेट रिस्टोर करें code से | How to reset sumsung simple mobile or smartphone in Hindi


How to reset sumsung mobile phone

सैमसंग मोबाइल रिसेट नहीं हो रहा है!  सैमसंग मोबाइल का पासवर्ड भूल गए हैं
I forgot my sumsung simple mobile password

Help
So
On your mobile dial this number and re set your sumsung mobile

/*2767*3855#

A new mobile reset code 

भारत में 2017 में सबसे ज्यादा बिकनेवाली बाइक ( मोटरसाइकिल ) | Top 10 best bike in 2017 in India Hindi



Top 10 boughted bikes in 2017

2017 में दस सबसे ज्यादा खरीदी गई मोटरसाइकिल 

भारत बाइक्स के लिए विश्व का एक प्रमुख और बड़ा बाजार है । आजकल यहां फैशनेबल बाइक्स भी लांच हो रही हैं । युवाओं में बाइकिंग का क्रेज हैं ।

यहां बताई जा रही हैं 2017 में सबसे ज्यादा खरीदी गई मोटरसाइकिल 
इस साल जनवरी महीने की टॉप 10 सेलिंग बाइक्स की लिस्ट में

  1. नम्बर 1 की पॉजिशन पर हीरो की स्प्लेंडर (2,08,512 यूनिट्स) रही। 
  2. वही दूसरे नम्बर पर भी हीरो की HF डीलक्स (1,22,202) रही। 
  3. इसके अलावा तीसरे नम्बर पर होंडा की CB शाइन (70,294 यूनिट्स) रही ।
  4. चौथे नम्बर पर हीरो पैशन (56,335 यूनिट्स) ।
  5. पांचवे नम्बर पर क्लासिक 350 (39,391 यूनिट्स).
  6. छठे नम्बर पर हीरो की ग्लैमर 38,456 यूनिट्स)
  7. 7 वें नम्बर पर बजाज की पल्सर (36,456 यूनिट्स)
  8. आठवें नम्बर पर बजाज की ही प्लेटिना (23,963 यूनिट्स)
  9. नोवें नम्बर पर होंडा की ड्रीम युगा(18,794 यूनिट्स) 
  10. 10वें नम्बर पर होंडा की ही यूनिकॉर्न (18,654 यूनिट्स) रही।
कुल मिलाकर मोटरसाइकिल में भी hero की बाइक्स लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं ।

फोन करने वाले का नाम पता मोबाइल नम्बर लोकेशन कैसे पता ( ट्रैक करें ) | Truecaller step by step guide Help in Hindi



How to track trash a mobile number location name or other details In Hindi 

अंजान नम्बर से आने वाली काॅल और बार बार परेशान करने वाले का नाम पता मोबाइल नम्बर लोकेशन कैसे पता करें ।

कई बार लोगों को अंजान नम्बर का सामना करना पड़ता है उन्हें परेशान होना पड़ता है ।
कई बार इस तरह कि परेशानियों से बचने के लिए लोग जरूरी काॅल मिस कर जाते है ।

ट्रूईकाॅलर एक ऐसी वेबसाइट और ऐप हैं जो फोन नम्बर के बारे में लगभग 90% जानकारी Provide कर सकती है ।



तो jante he truecaller se kasise mobile number ki jankari prapt kare 

True  caller मतलब सच्ची काॅलर एक मोबाइल नम्बर इंफोर्मेशन बताने वाली वेबसाइट है ।
अगर आपको फर्जी काॅल की details कॉल करने वाले की जानकारी आपके पास हो तो यदि कभी कोई आपको परेशान भी करे, तो आप उसकी सटीक शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

Step by step guide for using of truecaller 

Step 1
True कॉलर एक ऐसी एप है जो इस काम में आपकी सबसे अधिक मदद कर सकती है। आप अपने पीसी से ट्रू कॉलर की वेबसाइट पर जाएं।

Step 2
फोन नंबर एंटर करते ही आपके सामने पॉपअप आएगा, जिस पर आपको साइन अप के लिए कहा जाएगा। आप फेसबुक या जीमेल के जरिए इससे कनेक्ट हो सकते हैं।

Step 3
फोन नंबर एंटर करते ही आपके सामने पॉपअप आएगा, जिस पर आपको साइन अप के लिए कहा जाएगा। आप फेसबुक या जीमेल के जरिए इससे कनेक्ट हो सकते हैं।


Step 4
साइन अप की प्रक्रिया को पूरा करने के बाद ट्रू कॉलर आपको सर्च किए हुए नंबर की पूरी जानकरी दे देगा। यह जानकारी करीब 90% तक सही होती है।

इस तरह से आप Truecaller website से फोन नम्बर की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।
यह एक बेस्ट सर्विस हैं कई युजर इस वेबसाइट पर भरोसा करते है ।

26 लाख की साइकिल यकीन करना मुश्किल - New big budget cycle


New cycle

26 लाख मात्र साइकिल के!  वाकई विश्वास करना मुश्किल है लेकिन यह सही है ।
इस साइकिल का निर्माण लक्जरी कार बनाने वाली कंपनी बुगाती ने किया है ।

साइकिल का नाम 
कंपनी बुगाती ने इस बाइक का नाम सुपर बाइक दिया है जो एक अल्टीमेट स्पोर्ट साइकिल है। कंपनी ने इसे कई रंगों और मॉडल में लॉन्च करने का ऐलान किया है।
इस साइकिल की कीमत 40000 डॉलर हैं ।

इल साइकिल की खुबिया facilities of New cycle 


  • कंपनी ने करीब 26 लाख रुपए कीमत वाली इस साइकिल की सबसे बड़ी खूबी इसका हल्का होना बताया है।
  • कंपनी ने कहा है कि यह साकिल मात्र 11 पाउंड यानी पांच किलो की होगी।

  • साइकिल का फ्रेम और बॉडी 95 फीसदी रेनफोर्स कार्बन से बना है। रेनफोर्स कार्बन एक ऐसा पदार्थ है जिसका इस्तेमाल हवाई जहाज की बॉडी बनाने के लिए किया जाता है। ताकि विमान कम से कम वजन के हों।

  • इस साइकिल का हर पुर्जा हवाई जहाज बनाने वाले मैटेरियल से तैयार किया गया है।

  • इस साइकिल में चेन की जगह बेल्ट लगाया गया जिसे पैडल के सहारे खींचा जाएगा। इस साइकिल को आम साइकिलों की तरह ही आम रास्तों पर दौड़ाया जा सकता है।

टीचर / शिक्षक शिक्षण में करियर | Career in teaching in Hindi

Careers in education sector 

शिक्षा के क्षैत्र में करियर की कमी नहीं है ।
युवाओं में टीचिंग प्रोफेशन को लेकर रुझान बढ़ा रहा है.

 टीचिंग फील्ड में जॉब के भी बेहतरीन अवसर भी हैं.

प्राइवेट स्कूल से लेकर सरकारी स्कूलों तक में जॉब के अपार ऑप्शन हैं.


आप अपना कोचिंग सेंटर भी खोल सकतें हैं.
लेकिन टीचर बनने के लिए किसी विषय में सिर्फ कोर्स करना ही काफी नहीं है. इसके लिए आपको कुछ विशेष परीक्षाएं भी पास करनी होंगी.

यह आप पर निर्भर करता है कि आप किस कक्षा के छात्र को पढ़ाना चाहते हैं और आपकी परीक्षा भी उसी आधार पर ली जाएगी.

जैसे TET,  UJC NET

टीचर कैसे बने / शिक्षक बनने के लिए क्या करें / करियर परिक्षा



How to become a teacher? / teacher kaise bane / konsa exam de. Career in teaching in Hindi 


टीचर,  अधिकतर लोग टिचर बनना चाहते हैं क्योंकि इसमें रूपया,  शौहरत दोनों मिलता है । और आराम भी । जोखिम भी कम ।

अध्यापक बनने के लिए 12th पास होना जरूरी है इसके बाद आप rajasthan में  STC / BSTC

नर्सिंग टीचर ट्रेनिंग आदी चुनाव सकते हैं ।

courses become a teacher 


1. TGT और PGT परीक्षा

टीजीटी और पीजीटी परीक्षा राज्य स्तर में आयोजित की जाती है. 

टीजीटी परीक्षा में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को ग्रेजुएट और बीएड होना अनिवार्य है और वही पीजीटी परीक्षा के लिए उम्मीदवार को पोस्ट ग्रेजुएट के साथ बीएड पास होना भी अनिवार्य है.

यदि उम्मीदवार टीजीटी परीक्षा उत्तीर्ण कर लेता है. तो वह शिक्षक के रूप में 6th क्लास से 10th क्लास के बच्चों को पढ़ा सकता है. 

यदि उम्मीदवार पीजीटी परीक्षा पास कर लेता है तो वह 10th क्लास से 12th क्लास तक के बच्चों को पढ़ा सकता है.


2. TET

उम्मीदवार बीएड परीक्षा के बाद TET यानी कि Teacher Eligibility Test परीक्षा में भी भाग ले सकता है. यदि उम्मीदवार का अभी बीएड परीक्षा का रिजल्ट नहीं आया है तो भी उम्मीदवार परीक्षा में सम्म्लित हो सकते हैं. 

यदि उम्मीदवार टीईटी परीक्षा में पास हो जाते हैं तो उन्हें राज्य सरकार द्वारा कुछ निश्चित समय तक एक सर्टिफिकेट प्राप्त होता है. इस सर्टिफिकेट की अवधि लगभग 5 से 7 वर्ष तक होती है. 

इन वर्षों के दौरान ही उम्मीदवार टीचर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. अगर उम्मीदवार को इस वर्षों के दौरान जॉब नहीं मिल पाती है तो उसे दोबारा TET परीक्षा देनी होगी, क्योंकि 7 साल बाद TET सर्टिफिकेट लैप्स हो माना जाएगा.


3. यूजीसी नेट

यदि उम्मीदवार कॉलेज में लेक्चरर की नौकरी चाहता है तो उस उम्मीदवार को यह परीक्षा पास करनी पड़ती है. 

UGC नेट की यह परीक्षा साल में दो बार दिसंबर और जून माह में आयोजित की जाती है. इस परीक्षा में तीन एग्जाम होते हैं. 

उम्मीदवार इंग्लिश या हिंदी में से किसी भी भाषा का प्रयोग करके UGC नेट की परीक्षा दे सकता है. 

पहले एग्जाम में सामान्य ज्ञान, टीचिंग एप्टीट्यूट, व् रीजनिंग से सम्बंधित प्रस्न पूछे जाते है और दूसरे व तीसरे एग्जाम में उम्मीदवार द्वारा चुने गए विषयों से सम्बंधित सवाल पूछे जाते हैं.

व्यर्थ खर्च की सूची | List of Wasteful expenditure in Hindi



व्यर्थ खर्च / अपव्यय 

बहुत लोग हैं जो अपनी कमाई का कुछ हिस्सा बचाना चाहते हैं,  लेकिन वे अपव्यय व्यर्थ खर्च का पता ही नहीं लगा पाते हैं ।

भारत में तो व्यर्थ खर्च का पता लगने पर भी उन पर लगाम नहीं लगाई जा सकती ।

क्यों,  क्योंकि वे खुद को अन्य से बेहतर दिखाने के लिए कितना भी हो खर्च कर देते हैं ।

अपने पड़ोसी ने मोटरसाइकिल ली तो वो तो कार लेकर आएगा ।
कुछ इसी तरह व्यर्थ की प्रतिष्ठा और प्रतिस्पर्धा के लिए व्यर्थ के धन का अपव्यय करते हैं ।

हम बता रहे हैं व्यर्थ खर्च ।

1 . अगर आपको घर पर रोटी मिल रही हैं तो फिर होटलो में स्वाद क्यों चखतें है ।

2. आपको घर पर रोटी मिल रही है तो आप पानी पुरी,  वडापाव,  समौचे क्यों खा रहे हैं । 

आप मात्र स्वाद के लिए 5 रूपये से 500 रूपये व्यय करते हैं ।

3. अगर आप पैदल चल सकते हैं तो फिर गाडी का उपयोग,  और उसका भाड़ा क्यों देते हैं ।

4. आपके यहां बस,  टेक्सी कि सुविधा है तो फिर आप मोटरसाइकिल और कार क्यों युज करते हैं,  मात्र दिखाने के लिए! 


3. तीन वस्त्र पुरा वर्ष निकाल सकते हैं तो ज्यादा कपड़े क्यों खरीदते हो? 

4.  आपने फोन को खरीदते समय सोचा कि मुझे किस तरह का फोन चाहिए और क्यों चाहिए ।

आपने 20 - 30 हजार वाला फोन लिया अब उससे क्या करोंगें 

व्यर्थ खर्च को जाने और जानने के लिए सोचे और सवाल करें खुद से की यह में क्यों खरीद रहा हूँ या रही हुँ ।


गरीबी कैसे दूर करें - अमीर कैसे बनें

How to become a rich man?  How to remove poverty? 


आज के दौर में रूपयो पैसों का क्या मूल्य है यह एक गृहस्थी ,  बच्चे से लेकर तपस्वी तक जानते हैं ।

आज पैसे हि सब कुछ है हवा,  पानी,  भोजन, बसेरा यह सब रूपयो पर निर्भर हैं आपके पास रूपया होंगा तो मिलेगा नहीं,  तो नहीं ।

जरूरी चीजों की पूर्ति करते हुए व्यक्ति अपनी स्थिति को और बेहतरीन बनाना चाहता है हा ये अपवाद हैं कि कुछ लोग सोचते हैं कि जिस तरह जिंदगी चली आ रही उसी तरह चलती रहे ।
ज्यादा कोन करें,  क्या करना है करके आदी।

फिर भी आजकल लोग ऊपर उठने बेहतर बनने की सोचते हैं ।


तो हम विचार करेंगे की गरीबी कैसे दूर करें,  अमीर कैसे बने


  • सर्वप्रथम कमाना शुरू करे बिना पैसे का एक भी सोच सफल नहीं होंगी ।
  • कमाई का प्रबंधन और नियोजन करें,  यह तय करें कि कैसे खर्च करें कितना करें क्या यह अधिक जरूरी है!  
  • अपनी कमाई का 20% सेव करें , हमेशा के लिए । 20% निकटतम भविष्य में उपयोग के लिए बचत करें ।
  • 50% भोजन,  घर,  किराये,  यात्रा आदि पर ।
  • 10% चिकित्सकीय,  आपात सेविंग करें ।

जितना हो सकें खर्च कम करें और व्यर्थ खर्च बिल्कुल भी न करे ।


आप कितना कमा रहे है अापकी कमाई कहा जा रही हैं  उसे जाने अपने खर्च की रिपोर्ट तैयार करे प्रतिदिन,  प्रति माह आप कितना खर्च कर रहे हैं इसे जानने के लिए अपनी  एक नोटबुक बनाए ।

अपने व्यय का विश्लेषण करें और अपव्यय से बचे ।

एक किमी जाने के लिए आॅटो लेने के बजाय पैदल चले ।
इस तरह अपव्यय बचा कर अपने भविष्य को सुरक्षित और खुशहाल बना सकते हैं । 

अचानक आने वाले खर्च के लिए स्वयं को तैयार कर सकते हैं ।

कार्य करके,  अलग कार्य करके,  कुछ त्याग करके, शक्ति का सही उपयोग करके ही इंसान खुद को ऊचा उठा सकता है । गरीबी रेखा को पार कर सकता है ।
इसके लिए स्वयं में सामर्थ्यता और जुनून होना चाहिए ।


जीयो समर सरप्राइज - ट्राई का आदेश किस पर लागू किस पर नहीं...




जीओ समर सरप्राइज आॅफर का किसको फायदा किसको नहीं ।


Jio summer surprise offer . किस पर लागू किस पर नहीं ट्राई के फ्री आॅफर न बढ़ाने के आदेश के बाद जीओ ग्राहकों में हलचल हैं ।

परंतु इसके बाद रिलायंस जीओ द्वारा कहा गया कि ट्राई के आदेश तक जो ग्राहक जीओ प्राइम और डाटा आॅफर ले चुके हैं 99+303 से ज्यादा का ।

उन्हें वो लाभ तीन महीनों तक मिलता रहेगा जो ट्राई के आदेश की पहले कहा गया था ।

 कहा गया है कि 15 मार्ग तक प्राइम मेम्बरशिप तो ले सकते हैं । लेकिन तीन महीने फ्री का फायदा उन्हें नहीं मिलेगा । 

YouTube Go lite In Hindi | युटब गो जो कम डाटा खपत करेगा


Google ne launch kiya YouTube go jo kam data use karega.

यूटब गो लाइट बीटा

गूगल के अनुसार खास तौर पर भारतीय users को ध्यान में रखते हुए इसे लांच किया गया है क्योंकि धीमा इंटरनेट कनेक्शन के कारण लोगों को यूटब पर विडियो देखने में कठिनाई होती हैं ।

यह मुख्य युटब एप ( YouTube app) का लाइट ( हल्का ) वर्जन हैं । जिसके कारण यह कम डाटा खपत करेगा और स्लो इंटरनेट स्पीड पर भी आसानी से विडियो देखने लायक होगा ।


Facilities of YouTube Go in Hindi 

इस ऐप को ऑफलाइन ऑप्टिमाइजेशन किया गया है

 इसके सर्च को इंप्रू (improve) किया गया है.


इसमें वीडियो शेयरिंग पर ध्यान दिया गया है


Low internet data use 

इंटरनेट यूसेज को कम किया गया है. यूट्यूब के प्रोडक्ट मैनेजमेंट वाइस प्रेसिडेंट जोहाना राइट ने कहा है, ' YouTube Go भारतीय मोबाइल यूजर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है.

यह डेटा कम यूज करेगा और कनेक्टिविटी भी फास्ट होगी'.  यूजर इंटरफेस काफी आसान इस ऐप का यूजर इंटरफेस काफी सिंपल है और इसमें 10 डिफॉल्ट वीडियो दिखते हैं.

नीचे सर्च बार दिया गया है जहां से आप वीडियो सर्च कर सकते हैं.

YouTube go not available for iOS 

iOS के लिए उपलब्ध नहीं
फिलहाल कंपनी ने यह नहीं बताया है कि यह iOS के लिए कब उपलब्ध होगा.



स्लो इंटरनेट में भी सेव होंगे वीडियो

Save in slow internet connection 

गूगल ने कहा है कि इस ऐप के जरिए स्लो इंटरनेट कनेक्शन में भी उपयोगकर्ता आराम से वीडियो सेव कर सकती है.

India language support 

फिलहाल बीटा वर्जन का यह ऐप पांच भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है, लेकिन आने वाले दिनों में 10 लैंग्वेज मिलेंगे.



स्मार्ट प्रीव्यू फीचर है खास

smart preview fisher 


इसमें स्मार्ट प्रीव्यू फीचर दिया गया है जिससे यूजर्स को यह पता चलेगा कि जो वीडियो वो देखने या सेव करने जा रहा है उसमें क्या है.

ऐयरटेल माई पेक कैसे बनाते हैं - का नम्बर क्या है ? How to create Airtel my pack in Hindi



Number for Airtel my pack create
What is number of Airtel my pack
How to create Airtel my pack 

in Hindi 

एयरटेल माई पेक एक जबरदस्त सुविधा है जो ऐयरटेल सीम कार्ड एयरटेल नम्बर उपयोगकर्ता को मिलती है ।

Airtel my pack kaise banaya jata he 

एयरटेल माए पेक,  आपके मेंन बेलेंस से आप स्वयं बना सकते हैं ।

माए पेक बनाने के लिए मैंन बैलेंस जरूरी है । 

सर्वप्रथम *129# डायल करने 

इस फोटो में दिखें अनुसार बाॅक्स खुलेंगा 
My pack  4 नम्बर पर है इसलिए 4 लिखें और send पर दबाए!.


अब दुसरा बोक्स खुलेगा यहां आप कई दुसरे पैक देख सकते है आपको तो पैक बनाना है so created pack के लिए नीचे 1 डाले क्योंकि create pack 1 नम्बर पर है,  और send दबाए ।




फिर बाॅक्स खुलेगा.  आप किस तरह का पैक बनाना चाहते हैं,  वो यहां चुने
 जैसे full talk time,  calling pack
Net pack.
और उसके आगे वाला सिरिंज( सिरियल ) नम्बर डाले और सेण्ड कर दे ।


इसके बाद फिर बाॅक्स खुलेगा जहां आपको चुनना होगा 
कितने दिन के लिए कितने रूपयो का 
और फिर वही जिसे चुने उसके आगे का सिरियल नम्बर ।

और अंत में एक बाक्स खुलेंगा 
Confirm करने के लिए Active करने के लिए 

कंफर्म के लिए 1 डाले और सेंड कर दे आपका पैक बन जाएगा ।


जीओ ग्राहक संपर्क नम्बर | what is jio consumer care number





Jio me contact kaise kar/ what is number for jio consumer care.. 



जीओ में संपर्क कैसे करें?  Jio कंज्यूमर केयर नम्बर क्या है


अगर जीओ के ग्राहक है । जीओ की सर्विसेज का इस्तेमाल करते है तो jio care में संपर्क की जरुरत पड़ेंगी हीं ।
तो बता रहे है jio consumer care number
 वह है 1800 889 9999

इसके अलावा ऊपर दिख रहे रेड़ गोले से घेरी जगह पर
क्लिक करके भी काॅल कर सकते हैं यह my jio app में उपलब्ध है । 

Jio summer surprise offer in Hindi | तीन नहीं चार महीने फ्री

जीओ समर सरप्राइज आॅफर 

जियो समर सरप्राइज तीन नहीं चार महीने फायदा 

अब तीन महीने नहीं चार महीने
जी हाँ,  जियो समर सरप्राईज आॅफर का लाभ तीन नहीं 4 महिनों तक ।

जो ग्राहक 15 अप्रैल तक 99 रूपये का बैलेंस करवाएंगे उन्हें प्राइम ग्राहक माना जाएगा ।
और 99+ 303 से ज्यादा का रिचार्ज करने पर प्राइम membership + first recharge offer मिलेंगा

प्रथम रिचार्ज करवाने वालों को तीन महीने फ्री 1 GB 4G data free call और अन्य आॅफर मिलेंगे ।

303 रुपये जो हैं वह प्रथम रिचार्ज है । इसे 15 अप्रैल से पहले करवाने पर तीन महीने फ्री सब कुछ 30 जून तक ।

इसके बाद आपका 303 वाला रिचार्ज लागू होगा
1 july se 30 july तक ।
तो हो गया पुरा चार महीना । 

जिओ समर सरप्राइज क्या है? What is Jio Summer Surprise Offer



Jio summer offer in Hindi 

Jio summer surprise offer kya hai? जीओ समर सरप्राइस आॅफर क्या है? 

जिओ अपने प्लान युजरो के लिए अलग अलग अन्दाज में पेश कर रहा है । 
जिससे की उसे अधिक ग्राहक मिल सकें और ग्राहक भी जिओ को पसंद करें ।


समझें jio summer surprise offer 


क्यों दिया है जिओ समर सरप्राइज 
क्योंकि प्राइम ग्राहक बनने की अंतिम तारिख 30 मार्च थी ।

लेकिन कुछ ग्राहक प्राइम मेम्बरशिप नहीं ले पाए । इसलिए यह आॅफर 15 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया ।

अब छुटे हुए लोग 15 अप्रैल तक प्राइम मेम्बर बन सकते हैं । इसके लिए उन्हें 99 रूपये का रिचार्ज करना होगा ।

अगर वे 15 अप्रैल से पहले 99 रूपये का प्राइम + 303 रुपये से ज्यादा का रिचार्ज करवाते है तो । वे 30 जून तक समर सरप्राइज का लाभ ले सकते हैं । 
मतलब उनको हेप्पी न्यू ईयर सब फ्री मिलेगा ।

अगर 99 की मात्र प्राइम मैंबरशिप लेते हैं तो 15 अप्रैल के बाद रिचार्ज करके चला सकते है । तीन महीने फ्री वाला फायदा नहीं मिलेगा । जो के 1 अप्रैल 15 अप्रैल से 30 जून तक है ।

अभी भी नहीं समझे तो कमेंट में ज्वाब पुछ सकते हैं । या jio care से संपर्क करे ।

ब्लॉग / ब्लाॅगिंग में कैसे सफल हो ? | how to i success in blogging in hindi

हिंदी ब्लॉग में कैसे सफल हो
Hindi Blogging me kaise success ( safhal ) how to success in blooggin 


ब्लाॅगिंग में सफल होना कोई सरल कार्य नहीं है । यह उस नौकरी की तरह नहीं जिसमें आपने काम कर लिया और शाम को,  सप्ताह या महिना में आपको उस कार्य का फल ( तनख्वाह ) मिल गई ।.

करने वाले के लिए यह कठिन भी नहीं ।


इसके लिए step by step आगे बढ़ना और धैर्य बनाए रखना होता है । साथ ही अलर्ट भी रहना पड़ता है ।
Blogging के लिए webmaster,  Analysis , market or people convince , SEO,  social networking,  or Website design  का ज्ञान होना आवश्यक है ।
तब हीं blogging में success हो सकते हैं । इनकी कोई जबरदस्ती नहीं है अगर सच में ब्लाॅगिंग में सफल होना है तो इनकी जरूरत है ।


अगर blogging  की जानकारी नहीं है तो सर्वप्रथम blogger.com पर ही ब्लॉग बनाए ।

क्योंकि यह आपको design , seo , webmaster आदी की हैडक अलग से नहीं करनी होगी ।


ब्लाॅगिग में सफल होने के लिए क्या करें कैसे करें 

  1. Blog ki design ( ब्लॉग की डिजाइन )

आप किस तरह की डिजाइन चाहते हैं चुने अपने ब्लॉग को इस तरह बनाए की वह लोगों को आकर्षित करें । 
Layout , Contains, heading आदी को फीट करे ताकि सामग्री को सरलता से खोजा देखा जा सके 

2. पहले एक विषय पर केन्द्रित करे 
आपका ब्लॉग किस विषय पर है । आपका कौनसा क्षेत्र है जिसमें आप निपुण है जैसे पढ़ने,  पढ़ाने में,  कहानी लिखना,  शायरी लिखना,  प्रोडेक्ट के बारे में लिखना,  लोगों के बारे मे लिखना आदी में से अपना सेक्टर चुने ।

क्यों जरूरी है यह
  • क्योंकि आॅनलाईन कई  ब्लॉग मौजूद हैं तो आपको कोन पहचानेगा 
  • आपने आज शिक्षा पर लिखा,  कल चुटकुला,  परसों एक फोटो तो ऐसे में आपके ब्लॉग की अलग पहचान नहीं बनेंगी । और आप के ब्लाॅग तक लोग सीधे नहीं गलती से पहुचेंगे । 
  • आपके ब्लॉग तक लोग इसलिए पहुचे क्योंकि आप उस विषय पर लिखते हैं जो उसे चाहिए । 
  • आप शायरी लिखते हैं आपका ब्लॉग शायरी पर केंद्रित है तो लोग Google search पर खोजने के बजाय सीधे आपके ब्लॉग का URL पर जाएंगे । जैसे Hinditipsbook.blogspot.com न की google.com पर जाएंगे फिर वहां सर्च करेंगे और फिर शायद आपके ब्लॉग की पोस्ट मिले ( क्योंकि वहां आप जैसे लिखने वाले कई पड़े होते है ) तो किसी एक विषय पर केंद्रित होने का यह फायदा है

3. लेख से पहले यह सोच ले 

 Heading,  subheading,  main words कहा और कैसे जोड़े,  किस तरह बेहतर लिखे ताकि आपका लेख लोगों को पसंद आए और सर्च में भी प्रथम आए ।



4. लेख लिखने और पाठक बनाने पर ध्यान दें ।


5. धैर्य जरूरी है 

खासकर Hindi bloggers के लिए तो धैर्य बेहद जरूरी है । क्यों इन्हें Hindi आॅडिएंस ( readers ) बहुत कम मिलते है । इसलिए लोग ब्लाॅगिंग से भागना चाहते हैं क्योंकि बहुत कुछ गवाने पर भी कुछ नहीं मिलता । पर धैर्य बनाए और पहचान व प्रसिद्धि के लिए आगे बढ़ते रहे ।


6. आप इसे फुलटाइम के बजाय पार्टटाइम में करें इससे आप पर ज्यादा दबाव नहीं पड़ेगा । इसे नौकरी के साथ करे । फुलटाइम करने से आपके अन्य खर्चे कैसे निकलेंगे ।

7 क्योंकि ब्लाॅगिग में सफल होने के लिए लम्बा समय लगता है हैं महीने तो क्या वर्ष दो वर्ष लग जाते है इनमें सफल होने के लिए ।