रिलायंस जिओ की स्पीड किस समय ज्यादा होती हैं? janie+kis+taim+par+aapako+jio+ki+spid+tej+milegi

किस समय इंटरनेट स्पीड तेज (ज्यादा ) रहती हैं? 

जानिए किस टाइम पर आपको जिओ की स्पीड तेज मिलेगी


रिलायंस ने जिओ की फ्री सर्विस तो शुरू की लेकिन स्पीड के लिए जो वादा कंपनी ने किया था वो स्पीड नहीं मिल रही है.

इसके कई कारण हो सकते है. जिओ की स्पीड बढ़ने के लिए कई एप्लीकेशन तरह तरह की ट्रिक्स लेकर आये लेकिन कोई उपाय स्पीड बढ़ने में कामयाब होता नहीं दिखा.

आज हम आपको बताने जा रहे है की आखिर कौन सा ऐसा समय है जिस समय जिओ की स्पीड आपको अच्छी मिलेगी.

सुबह 5 से 10 बजे तक आपको जिओ की स्पीड काफी अच्छी मिलेगी क्योंकि इस टाइम पर नाईट यूज़र सो जाते है साथ ही मॉर्निंग यूज़र्स अपने डेली रूटीन के कामो में व्यस्त रहते है. 


यह समय हर एक व्यक्ति के लिए महत्वपूर्ण होता है क्योंकि इस समय लोग ऑफिस, स्कूल-कॉलेज जाने के लिए तैयार होते हैंतो ऐसे में इस टाइम पर आपको जिओ की शानदार स्पीड मिलेगी.

आपको बता दें कि सुबह 5 से 10 बजे तक 168kbps या इससे भी ज्यादा की स्पीड मिल रही है.

इस स्पीड के साथ 1 GB की मूवी लगभग 20 से 25 मिनटों में डाउनलोड हो जाती है.

संसार के सबसे उत्तम प्रमुख सर्च इंजन | Words Top 9 best Web Search Engine



सर्च इंजन 

Worlds top best search engine where are you search all 


क्या काम / कार्य करते हैं सर्च इंजन - सर्च इंजन क्या है? 

सर्च इंजन एक सॉफ्टवेयर सिस्टम है। सर्च इंजन एक प्रकार की वेबसाइट है । 

यह आॅनलाइन संग्रहालय है जिसमें वेबसाइटे , फोटो,  विडियो व इनकी लिंक भरी होती हैं , सर्च इंजन संग्रह करता है न कि सामग्री का मालिक । सर्च इंजन पर हम किसी भी तरह की जानकारी सर्च करके प्राप्त कर सकते हैं।

वर्ल्ड वाइड वेब एक सूचना स्पेस है जो किसी भी वेब रिसॉर्स के यूआरएल से पहचाना जाता है। कोई भी सूचना इन सर्च इंजन से ही खोजी जाती है। 

सर्च की हुई जानकारी वेब पेज, वीडियो, चित्र, और फाइलों का एक संग्रह होती है।

संसार के सबसे उत्तम प्रमुख सर्च इंजन 


1. गूगल डॉट कॉम

गूगल डॉट कॉम डॉमेन नेम 15 सितंबर, 1997 में रजिस्टर हुआ था। दुनिया में यह सबसे पॉपुलर सर्च इंजन है।
लैरी पेज और सेर्गे ब्रिन द्वारा स्थापित किया गया है, वे स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में पीएचडी के छात्र थे।
अब ये अमेरिकी मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी है।

2. बिंग डॉट कॉम

बिंग डॉट कॉम दूसरा पॉपुलर सर्च इंजन है। इसे माइक्रोसॉफ्ट ने ऑपरेट किया है। ये कई चीजें सर्च करने की सुविधा देता है।

ये अमेरिकी सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरेशन ने 2009 में लॉन्च हुआ था।


3. याहू डॉट कॉम

इस सर्च इंजन को 1994 में स्थापित किया गया था। ये तीसरा ऐसा सर्च इंजन हैं जो पॉपुलर है। करीब 800 मिलियन लोग इस सर्च इंजन पर हर महीने विजिट करते हैं।


4. आस्क डॉट

आस्क डॉट को आस्क जीव्स के नाम से जाना जाता है। इस सर्च इंजने को 1996 में शुरू किया गया था। इस इंजन पर दुनिया के 150 मिलियन लोग हर महीने विजिट करते है।


5. एओएल

एओएल एक अमेरिकी ग्लोबल मास मीडिया बेस्ड कंपनी है। इसे 1983 में शुरू किया गया था।


6. वाह

वाह! एक ऑनलाइन सेवा है जो वर्ष 1996 में Compuserve.com द्वारा चलाया जाता था।


7. डकडकगो

डकडकगो सातवां सबसे पॉपुलर सर्ज इंजन है। कंपनी का नाम बच्चों की गेम डकडकगो से निकला गया नाम है।


8. डॉगपाइल

डॉगपाइल को नवंबर 1995 में आरॉन द्वारा विकसित किया गया था। जो बाद में गो2नेट को बेच दी गई। डॉगपाइल एक और लोकप्रिय सर्च इंजन है।


9. इन्फोस्पेस
इन्फोस्पेस को ब्लूकोरा के नाम से भी जाना जाता है। ये सर्च इंजन अन्य सर्च इंजनों की तरह ही है। इसे मार्च 1996 में स्थापित किया गया था।

क्रेडिट और डेबिट कार्ड का इस्तेमाल ( उपयोग ) _ सावधानी



क्रेडिट और डेबिट कार्ड इस्तेमाल करते वक्त रखिए ये सावधानियां 

आॅनलाईन मनी हमारे ज्ञान और एक्सपर्ट के अभाव में असुरक्षित हो जाती है । 

इससे समय की बचत और झंझट की कमी रहती है लेकिन इसमें सोच और दिमाग की अधिक खपत होती हैं तथा सदैव अलर्ट रहना पड़ता है ।

यहां कुछ सावधानियां बताई जा रही है ।

  • कभी भी अपने कार्ड का CVV नंबर शेयर न करें।

CVV नबंर बेहद खास नबंर होता है, Card Verification Value के बिना आप कोई भी ऑनलाइन पेमेंट नहीं कर पाएंगे।

यह कार्ड पर तीन अंको में पाए जाते हैं ।


  • ऑनलाइन शॉपिंग के पेमेंट के दौरान आपसे कार्ड की डिटेल सेव करने के बारे में पूछा जाता है, गलती से भी कभी अपने कार्ड की डिटेल सेव न करें।

अगर आप कार्ड की डिटेल सेव करते हैं तो हैकर्स आसानी से इसकी डिटेल हासिल कर लेते है और आप धोखाधड़ी के शिकार हो सकते हैं।


  • ऑनलाइन पेमेंट के दौरान हमेशा OTP ऑप्शन का इस्तेमाल करें, ऐसा करना काफी सेफ होता है।

कभी भी अपने कार्ड की डिटेल किसी के साथ शेयर न करें।


  • अगर आप ऑफिस में कार्ड पेमेंट या ऑनलाइन पेमेंट कर रहे हैं तो CVV और पिनकोड का इस्तेमाल किसी के सामने न करें।

  • ऑनलाइन पेमेंट का इस्तेमाल करते हैं तो हमेशा अपने अकाउंट को पासवर्ट से प्रोटेक्ट रखें।

पासवर्ट हमेशा थोड़ा हट कर रखे। पासवर्ट में स्पेशल केरेक्टर रखना सेफ माना जाता है।

आॅनलाइन मनी, ट्रांज़ैक्शन और पेमेंट करने वाले के लिए जानकार, अपडेट और अलर्ट रहना बेहद जरूरी है ।


सुर्य की रोशनी से पावरबैंक की चार्जिंग - नया पावरबैंक | New power bank who charge from sunlight









सूरज की रोशनी से चार्ज होगा यह पावरबैंक

पावरबैंक तकनिकी में जहा रोज नए नए आविष्कार हो रहे है. वही छोटी छोटी चीजो को लेकर भी नयी नयी तकनिकी लायी जा रही है. 

ऐसे में हाल ही में दिल्ली बेस्ड कंपनी UIMI टेक्नोलॉजीज़ ने ने एक ऐसा पावर बैंक लांच किया है, जो सूरज की रोशनी से चार्ज होगा. 

UIMI टेक्नोलॉजीज़ द्वारा भारत में 6000 एमएएच का UIMI U3 पावरबैंक लाया गया है. जिसे आप पावर सॉकेट के अलावा सौर-ऊर्जा द्वारा भी चार्ज कर सकोगे. 



इसकी कीमत 799 रुपए बताई गई है. इसके बारे में मिली जानकारी में पता चला है कि कंपनी द्वारा इसे 'मेक इन इंडिया' प्रोजेक्ट के तहत लाया गया है. 

वही यह कंपनी का पहला पावर बैंक है. जिसे जल्दी ही बिक्री के लिए ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर उपलब्ध करवाया जायेगा. 

यह वाटर और डस्ट प्रूफ होने के साथ इसमें 2.4 वॉट का एलईडी पैनल भी दिया गया है.

News track e paper 

आॅफर का फायदा कैसे उठाए? - How to take advantage of Offers? टिप्पस



Ophar ka phaayada kaise uthae

आॅफर का फायदा कैसे उठाए?




1 अक्टूबर से फेस्टिव सीजन का महीना शुरू हो चुका है। 

ऑनलाइन कंपनियों की दिवाली सेल भी स्टार्ट हो चुकी है।

कस्टमर्स को ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट, अमेजन और स्नैपडील भारी छूट दे रही हैं।

फ्लिपकार्ट और स्नैपडील की अनबॉक्स दिवाली सेल 2 अक्टूबर की रात से शुरू हो गई है और 6 अक्टूबर तक चलेगी। इसके अलावा अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिव सेल 1 से 5 अक्टूबर तक ही चलने वाली है।


यहां ऐसे 5 तरीके  जिन्हें फाॅलो करके/ करने से आफर का फायदा उठाने में आसानी होगीं 

जिनके जरिए आप फेस्टिव सीजन में ऑनलाइन शॉपिंग कर मोटा फायदा ले सकते हैं।


  • आपको ये दे रहे हैं अच्छे डिस्काउंट और आॅफर 


1. आप सही क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर बड़ी रकम बचा सकते हैं। एसबीआइ डेबिट और क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को फ्लिपकार्ट की ओर से 10 पर्सेंट एक्स्ट्रा डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।

5 दिन की सेल में आप अधिकतम 5,250 रुपए का डिस्काउंट ले सकते हैं। यानी आप एक दिन में 1,750 रुपए का डिस्काउंट उठा सकते हैं।

अमेजन की ओर से अमेजन ऐप पर 15 पर्सेंट का कैशबैक ऑफर चलाया जा रहा है।

इसके अलावा एचडीएफसी के डेबिट और क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को 10 पर्सेंट डिस्काउंट अलग से दिया जा रहा है। अमेजन की ओर से अधिकतम 1,500 रुपए कैशबैक का ऑफर है, लेकिन इसके लिए आपको 6,000 रुपए की शॉपिंग करनी होगी।


हालांकि स्नैपडील पर सिटी कार्ड होल्डर्स को 20 पर्सेंट डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। यह ऑफर कम से कम 1,000 रुपए की शॉपिंग पर है।


कूपन दुनिया के जरिए यदि आप शॉपिंग करते हैं तो आप ऑनलाइन रिवॉर्ड भी जीत सकते हैं। इस रिवॉर्ड से आप रिचार्ज कर सकते हैं।

रिवॉर्ड की राशि इस बात से तय होगी कि आप किस कैटिगिरी की परचेजिंग करते हैं।

जैसे यदि आप मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स की खरीद करेंगे तो यह 1 से 3 पर्सेंट है। वहीं, फैशन और लाइफस्टाइल के आइटम्स पर 8.4 पर्सेंट तक का डिस्काउंट उपलब्ध है।

उदाहरण के तौर पर यदि आप स्नैपडील पर 2,000 रुपए की एक टी-शर्ट खरीदते हैं तो आपके कूपन दुनिया अकाउंट में 160 रुपए आ जाएंगे। इस रिवॉर्ड के लिए आपको पहले कूपन दुनिया का मेंबर बनना होगा।

हालांकि कूपन दुनिया अमजन की परचेजिंग पर कोई ऑफर नहीं देता है, लेकिन उसने 1 से 5 अक्टूबर तक अमेजन पर एक कॉन्टेस्ट चला रखा है। जिसमें लकी विनर्स को 400 रुपए तक का गिफ्ट मिल सकता है।


  • ये रखें सावधानीयां ताकि अच्छे आॅफर  तक पहुंच बन सकें 



3. जल्दी करें
शॉपिंग से पहले आपको यह बात दिमाग में रखनी होगी क्योंकि बेहतरीन ऑफर्स जल्दी खत्म हो जाते हैं। फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डे सेल में लोग आधी रात से ही लॉग करने लगते हैं, क्योंकि शुरुआत मिड नाइट में ही होती है। 

इसलिए आपको थोड़ा पहले ही शुरू कर देना चाहिए। अमेजॉन की बात करें तो आपको लगातार पेज रिफ्रेश करते रहना चाहिए। इसकी वेबसाइट पर हर घंटे में ऑफर्स बदलते रहते हैं।


4. प्रिवलेज मेंबरशिंप सबस्क्राइब करें
सेल में समय बेहद महत्वपूर्ण पक्ष होता है। अमेजन पर कई बेहतरीन ऑफर कुछ घंटों में ही एक्सपायर हो जाते हैं। ऑफर्स की वक्त पर जानकारी के लिए आपको अमेजन प्राइम सबस्क्राइब करना चाहिए।

फिलहाल यह एक महीने के ट्रायल पर मुफ्त उपलब्ध है। इसके अलावा फ्लिपकार्ट फर्स्ट और स्नैपडील गोल्ड जैसे ऑफर्स को भी आप सबस्क्राइब कर सकते हैं। हालांकि ये दोनों मुफ्त नहीं हैं।

5. बेस्ट डील्स अपडेट को सबस्क्राइब करें
स्नैपडील, अमेजन और फ्लिपकार्ट पर आपको बेस्ट डील ऑफर्स की जानकारी पूरी नोटिफिकेशन के जरिए मिल सकती है।

इसके अलावा तीनों ई-मेल के जरिए भी यह जानकारी देते हैं। लेकिन, इसके लिए पूरा नोटिफिकेशन सबस्क्राइब करने होंगे।

रिलायंस जियो 4जी फायदे और नुकसान reliance jio 4G Benefits or lose

रिलायंस जियो जानकारी 


4जी जियो

खास और महत्वपूर्ण जानकारी रिलायंस जियो की







रिलायंस जियो के नुकसान और फायदे 


क्या है एलटीई नेटवर्क

एलटीई LET , 4G का समानार्थी शब्द है।

वोल्टे को आप एक प्रोटोकॉल है समझ सकते हैं जिसे एलटीई पर इस्तेमाल करते हैं। वॉयस ओवर

रिलायंस जियो नियम व शर्तें Reliance Jio 4G service rules or terms



रिलायंस जियो

रिलायंस जियो नियम शर्तें

रिलायंस जियो की फ्री और नई सोच की सुविधाओं के लिए सभी टुट पड़े हैं लेकिन सबसे अहम बात ये है कि इन उक्त सुविधाओं का लाभ लेने से पहले आपको इससे जुड़ी शर्तों को जरूर समझ लेना चाहिए.





आइये जानते हैं क्या हैं वे शर्तें.
1. वॉयस कॉल टोटल फ्री. इसके लिए 4G डाटा भी निशुल्क रहेगा.

2. अनलिमिटेड एट नाइट केवल तीन घंटों के लिए ही है. इसके अनुसार यूजर रात दो से सुबह पांच बजे तक अनिलिमिटेड नेट सेवा का लाभ ले पाएंगे.

3. टैरिफ प्लान का लाभ उपभोक्ताओं को 1 जनवरी 2017 से ही मिलना शुरू होगा.

4. सारे टैक्स जो कि वैध हैं, प्रीपेड टेरिफ में लागू होंगे.

5. यदि आप किन्हीं निशुल्क लाभों का इस्तेमाल नहीं कर पाए तो वह वैधता अवधि के साथ ही समाप्त हो जाएंगे.

6. स्टूडेंट्स को को 25 फीसदी अतिरिक्त 4G और WiFi डाटा की सुविधा दी जाएगी. जो स्टूडेंट अपना वैलिडिटी सर्टिफिकेट प्रस्तुत कर देंगे, उन्हें ये सुविधा दी जाएगी. जो स्टूडेंट आईडी प्रूफ प्रस्तुत करेंगे उनको 4G वाईफाई डेटा का लाभ मिलेगा.

7. प्रीपेड टैरिफ में सारे टैक्स लागू होंगे.

8. प्लान के अनुसार दर्शाए गए वाई-फाई डाटा का लाभ RJIL के पब्लिक वाई-फाई हॉटस्पॉट से है.

9. प्रीपेड टैरिफ में सभी लागू उचित कर लगेंगे.

10. पोस्टपेड टैरिफ में भी सारे टैक्स लगेंगे. जो उपभोक्ता पोस्टपेड हैं, उन्हें अपना मोबाइल का मंथली बिल भुगतान करने के लिए ऑटो डेबिट ऑप्शन का इस्तेमाल करना होगा. इनमें भी वे उपभोक्ता 15 प्रतिशत की छूट के पात्र होंगे बशर्ते वे अपना भुगतान ई-बिल माध्यम से करते हों.

11. उपरोक्त सभी प्लान का लाभ उन कस्टमर को मिलेगा जिनके पास LTE को सपोर्ट करने वाले हैंडसेट उपलब्ध हैं.

नोट :- यह हमारी खोजी गई शर्तें है,   अधिक स्पष्टता  के लिए रिलायंस जिओ वेबसाइट या स्टोर, आफिस  से जानकारी प्राप्त करें ।

22 बेस्ट अच्छे छोटे व्यवसाय / बिजनेस जानकारी - जिन्हें शुरू कर आमदनी कर सकते हैं । बेरोजगार के अवसर Top 22 small business Which started simply with everyone

Top 22 small business Which started simply with everyone 

No risk no problem get start it and make your life slowly, a day Five star... 

छोटा बिजनेस शुरू करने के लिये 22 आइडिया

22 व्यवसाय जिन्हें आसानी से शुरू कर सकते हैं ।





क्या आप अपना कोई नया व्यवसाय शुरु करने का सोच रहे हैं? अगर हाँ तो आपको इसे एक आइडिया के साथ शुरु करना चाहिए।


यहां कुछ व्यवसायों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें छोटा सा निवेश कर आप शुरू कर सकते हैं:


छोटे व्यापार के आईडिया

छोटा बिजनेस शुरू करने के लिये 22 रास्ते.        नया कम निवेश वाला छोटा व्यापार कम आय वालों के लिए बेरोजगारी,  स्टुडेंट , अतिरिक्त आय के लिए, बेहतरीन जीवन तंगहाली से छुटकारा के लिए 


22.
Typist
टाईपिस्ट
आजकल हर जगह कंम्प्यूटर उपयोग तो आम है साथ ही मशीनी लेखन भी ।
स्टांप टाईपिंग, किसी आफिस के हस्तलिखित कागजात को मशीनी लेखनी में कनवर्ट टाइप करना, छात्रों के कम्प्यूटराइज प्रोजेक्ट  तैयार करना आदी टाइपिंग कार्य जिसमें एक कम्प्यूटर, प्रिंटर, लाइट, प्लेन पेपर आदी साधन से किया जा सकता है हैल्पर भी रख सकते हैं व्यवसाय बढ़ा कर बुक्स, पुस्तकें टाइपिंग, के रूप में बड़े कार्य कर सकते हैं ।


21.
Personalized and custom-made gift store
निजीकृत और कस्टम निर्मित गिफ्ट स्टोर
आज निजीकृत और कस्टम निर्मित गिफ्टों की मांग बढ़ती जा रही है। इसलिए आप इसका व्यापार करने के बारे में सोच सकते हैं.

20.
Jym or fitness center
जिम या फिटनेस सेंटर
आज की दुनिया में हर कोई अपनी फिटनेस के लिए सजग दिखाई देता है, इसलिए अगर आप अपना छोटा सा भी जिम या फिटनेस सेंटर खोले तो यह व्यापार का अच्छा विकल्प सिद्ध हो सकता है।

19.
Function / stuff / program organiser
कार्यक्रम आयोजक
एक कम्पनी शुरू कर सकते हैं जो कार्यक्रम आयोजित करें, यह व्यापार का एक अच्छा तरीका साबित हो सकता है। लेकिन यहां आपको अतिरिक्त प्रयास करना पड़ेगा।


18.
interior designers
इंटीरियर डिजाइनर
इंटीरियर डिजाइनर की मांग आजकल हरजगह है, इसलिए इंटीरियर डिजाइनर के रूप में व्यापार शुरु करना एक अच्छा विकल्प सिद्ध हो सकता है। जरूरत है तो बस एक आपके दक्ष कौशल की।
छोटी किराने की दुकान
निम्न स्तर पर किराने की दुकान से व्यापार शुरु करना भी एक अच्छा सुझाव है।

17.
Game parlor
गेम पार्लर
आज की पीढ़ी को गेम खेलने में अत्यधिक रूचि है, ऐसे में आप गेम पार्लर को भी अपना बिजनेस बना सकते हैं।

16.
Tution
ट्यूशन क्लास
शिक्षा आज अतिआवश्यक है इसलिए शिक्षा से जुड़ा व्यापार कभी बंद नहीं हो सकता। आप चाहे ति ट्यूशन क्लास से भी अपना व्यापार शुरु कर सकते हैं।

15.
Mobile shop
मोबाइल की दुकान
मोबाइल आज की मुख्य आवश्यकताओं में से एक है, इसकी मांग सबसे अधिक है फिर वो चाहे शहर हो या गांव। मोबाइल की दुकान के लिए निवेश करना भी व्यापार का अच्छा विकल्प बन सकता है।


14.
Ice-cream parlor
आइसक्रीम पार्लर
आइसक्रीम पार्लर बिजनेस शुरु करने का एक एक अच्छा सुझाव बन सकता है, आप इस विकल्प के बारे में भी सोच सकते हैं।

13.
Jiroks and book binding
ज़िरोक्स और बुक बाइंडिग
कई कॉलेजों और स्कूलों के आस-पास ज़िरोक्स और बुक बाइंडिग की सुविधा का अभाव होता है। ऐसे में अगर आप इन जगहों के आस-पास ज़िरोक्स और बुक बाइंडिग का काम शुरु करें तो यह आपके लिए बहुत मुनाफेदार साबित हो सकता है।

12.
Mobile food shop
मोबाइल फुड शॉप
आज की व्यस्त पीढ़ी को ध्यान में रखकर अगर आप मोबाइल फुड शॉप का बिजनेस भी शुरु करें तो यह एक अच्छा सुझाव होगा।

11.
Jewellery Manufacturer
ज्वैलरी निर्माता
जैसे-जैसे सोने की कीमत में उछाल आता है वैसे-वैसे गहने बनाने की मांग भी बढ़ जाती है ऐसे में आप ज्वैलरी निर्माता के रूप में भी व्यापार शुरु कर सकते हैं।

10.
Insurance adviser
बीमा सलाहकार
अगर आप एक बीमा कंसलटेंसी खोले या कोई बीमा ऐजेंसी ले लें तो यह भी व्यापार का एक अच्छा विकल्प सिद्ध होगा।

9.
Freelancer
फ्रीलांसर
अगर आप प्रोग्रामिंग में अच्छे हैं तो कई बहुविकल्पी वेबसाइटें हैं जहां से आपको फ्रीलांस काम मिल सकता है और इससे आप अच्छा कमा भी सकते हैं।

8.
Book store
बुक स्टोर
बुक स्टोर खोल कर भी आप अपना काम शुरु कर सकते हैं, इसका बिजनेस हमेशा चालु ही रहता है।

7.
Catering service
कैटरिंग सर्विस
जैसा कि शादियों और पार्टियों में हमेशा कैटरिंग सर्विस की मांग रहती है, अगर आप अच्छा खाना और अच्छी कैटरिंग सर्विस प्रदान कर सकते हैं तो यह विकल्प भी आपके लिए बेहतर रहेगा।

6.
Computer trainer
कंप्यूटर ट्रेनर
अगर आप बेहतर कंप्यूटर ट्रेनिंग दे सकते हैं तो आपको इसे अपना बिजनेस बनाने में भी इंतजार नहीं करना चाहिए, यह व्यापार का एक उत्तर साधन बन सकता है।

5.
Yoga center
योगा सेंटर
आज के तनावपूर्ण जीवन में कई लोग योग के लिए जाना पसंद करते हैं, इसलिए योगा सेंटर भी व्यापार का एक अच्छा विकल्प बन सकता है।

4.
Baby sitting services
बेबी सिटिंग सर्विसेज
जो महिलाएं घर से अपना कोई काम शुरु करना चाहती हैं यह विकल्प उनके लिए बेहतर हो सकता है। कई कामकाजी अभिभावकों को इस सर्विस की आवश्यकता पड़ती है।

3.
Real estate Advisor( consultant )
रियल एस्टेट सलाहकार
रियल एस्टेट का काम हमेशा चलते रहना वाला काम है, इसलिए रियल एस्टेट और क्रय-विक्रय, किराए आदि के बारे में सलाह देने के लिए आप एक कसंलटेंसी खोल सकते हैं जो कि एक बेहतर बिजनेस आइडिया है।

2.
Repairing Shop
रिपेयरिंग वर्क शाॅप दुकान
अगर आप टीवी या फ्रिज या प्रिंटर या कंम्प्यूटर या मोबाइल, या मोटरसाइकिल, या चार पहिया वाहन, या मोटर रिपेयरिंग कर सकते हैं तो इस हुनर के साथ अपना वर्क शाॅप खोल सकते हैं ।

Also read: 
👉 दो लाख से कम मे तीन दमदार bikes

👉 Bajaj dominar 400 के दोनों वर्जन की किमत


1.
Loury
लाॅरी
अगर आप समौसा, कचौरी, चाय, पौहे, पानी पुरी, दाबेली, वडा पाव बना सकते हैं तो अपनी लाॅरी खोल अच्छी आमदनी हो सकती हैं ।

यहां दिये कई अगल व्यवसाय के अलावा अन्य भी कई व्यवसाय हो सकते हैं जिनमें छोटे निवेश से आप आमदनी कर सकते हैं । अपने समय को फालतू व्यय होने से बचा सकते हैं रूपये की आवश्यकता पुरी कर सकते हैं ।

एक मुर्गी  आपको अमीर बना सकती है पर नशा आपको बर्बाद कर देगा । शराब का, लड़की का, घुमने का, दोस्तों का, खरीददारी का, फैशन का नशा, ये नशा छोड़, छोटे व्यवसाय से शुरू बिजनेस उच्च सपने को साकार कर देगा, उसे करे...  जीवन में धैर्य और संयम


यह जानकारी कैसी लगी आपको हमें टिंप्पणी दे ।
Give a comment

Also read this:
👉 वे कोर्स जिनके बाद खुद का सर्विस सेंटर या shop लगा सकते है

👉 घर बैठे पैसा कमाने के भरोसेमंद तरिके एवं कार्य






रिलायंस जियो सिम पर चलने वाले फोन लिस्ट, जियो सिम सपोर्ट फोन की लिस्ट

Reliance Jio Sim 

Reliance Jio Sim konse phone par chalega/gi phone ki list dekhiye 



रिलायंस जियो 4जी की लॉन्चिंग के साथ ही यूजर्स के बीच कंफ्यूजन की स्थिति बन गई है। अगर आपको भी नहीं समझ आ रहा कि आपका स्मार्टफोन जियो 4जी सिम सपोर्ट करेगा या नहीं, तो हम आपकी प्रॉब्लम सुलझाने आए हैं। 

हम आपके लिए लेकर आए हैं उन डिवाइसेज की पूरी लिस्ट, जिनपर रिलायंस जियो 4जी सिम इस्तेमाल किया जा सकेगा।

इन हैंडसेट्स पर जियो ने 90 दिनों का प्रिव्यू ऑफर दे रखा है। इस ऑफर के तहत 90 दिन के लिए मुफ्त अनलिमिटेड 4जी इंटरनेट, अनलिमिटेड वॉयस और वीडियो कॉलिंग व एसएमएस दिए जाते हैं।

शुरुआत में यह ऑफर सिर्फ रिलायंस के LYF सीरीज स्मार्टफोन के लिए था, फिर इसे सैमसंग और एलजी तक बढ़ाया गया और बाद में पैनासोनिक, माइक्रोमैक्स और YU तक पहुंचा दिया गया था।


4G 

Reliance Jio supported phones /smartphones list 



They Samsung phone who accepts reliance jio sim phone list 

Samsung: Grand Prime 4G, Galaxy J1, Galaxy J2, Galaxy J7, Galaxy J5, J5 (2016), J7 (2016), ON5 Pro, ON7 Pro, Galaxy S 5 Plus, Galaxy A5, Galaxy A7, Galaxy Core Prime 4G, Galaxy S6, Galaxy J3 (2016), ON7, Galaxy J2 Pro, Galaxy Note 7, Galaxy A8, Galaxy S6 Edge, ON5, Galaxy Note 5, Galaxy Note 4, Galaxy Alpha, Galaxy S6 Edge Plus, Galaxy Note 4 Edge, Galaxy Note 5 Duos, Galaxy S5 Neo, S7, Galaxy A5 (2016), Galaxy A7 (2016), S7 Edge, A8 VE, Galaxy J2 (2016), J Max, Galaxy A9, Galaxy A9 Pro, Galaxy C5, Galaxy C7

They Micromax phone who accept jio sim 


Micromax: Canvas Unite 4, Canvas Fire 6, Canvas Pulse 4G, Canvas Nitro 4G, Canvas Knight 2, Canvas 5, Canvas Evok, Canvas 6 Pro,Canvas 6, Canvas Blaze 4G, Unite 4 Pro, Canvas Play 4G, Canvas Amaze 4G, Unite 4 Plus, Canvas Fire 4G, Canvas Fire 4G plus, Canvas Xpress 4G, Canvas Blaze 4G Plus, Canvas Pace 4G, Canvas Mega 4G, Bolt Selfie, Canvas Mega 2, Canvas Sliver 5, Canvas Juice 4G, Canvas 5 Lite, Canvas 5 Lite Special Edition, Canvas Tab

They LG phone who accept jio sim list 

LG: LGH630D (G4 Stylus 4G) & LGH 442 (LGC70 Spirit LTE), K332 (K7 LTE), K520DY (Stylus 2), K520DY, H860 (LG G5), K500I (X Screen), K535D (Stylus 2 Plus)

Yu smartphone who accept jio sim list

Yu Smartphone: Yu Yuphoria, Yureka Plus, YU Note, Yu Yureka, Yu Yutopia, Yunique, Yuphoria, Yureka S, Yunicorn

They Asus phone who accept jio sim 

Asus: ZenFone Zoom (ZX551ML), ZenFone Go 5.0 LTE (T500), ZenFone 2 Laser (ZE550KL), ZenFone 2 (ZE551ML), ZenFone Max (ZC550KL), ZenFone 2 Laser 5.0 (ZE500KL), ZenFone 2 (ZE550ML), ZenFone Selfie (ZD551KL), ZenFone 2 Laser (ZE601KL), ZenFone 3 ZE552KL, ZenFone 3 Laser (ZC551KL), ZenFone 3 (ZE520KL), ZenFone 3 (ZS570KL), ZenFone 3 (ZU680KL)

Other phone who accept reliance jio sim 


Panasonic: Eluga Mark, Eluga Turbo, Eluga Arc, Eluga L, Eluga Switch, Eluga Icon, T45, Eluga I2 ( 1GB ), Eluga L2, Eluga I2 2GB, Eluga I2 3GB, Eluga I3, Eluga Icon 2, Eluga A2, Eluga Note, P55 Novo 4G, Eluga Arc 2, P77
Alkatel: POP3, POP Star, POP4, OneTouch X1, Pixi 4 -5

TCL: TCL 560, Pride T500L, FIT 5.5, TCL 562

लेपटाॅप के चार्जर पर वायर के बीच लगा काला सिलेंडर क्या है! Laptop ke charger ke tar ke bich ME laga slender kya he!?

Charger 

Laptop 

लैपटॉप चार्जर मे तारो के बीच में बड़ी बैटरी की तरह लगा सिलेंडर 



लैपटॉप चार्जर को जब आपने ध्यान से देखा होगा तो आपने उसके सॉकेट के पास बने एक छोटा सा काला सिलेंडर देखा होगा।

ये सिलेंडर किसी डिजाइन के लिए नहीं बना हुआ है बल्कि इसका बहुत अहम टेक्नोलॉजिकल कारण है। सिलेंडरनुमा इस पार्ट को फेराइट बीड
या फेराइट चोक या फेराइट सिलेंडर के नाम से जाना जाता है।
दरअसल ये एक इंडक्टर होता है जो तारों द्वारा ली जाने वाली वेव्स या
फिर एसी-डीसी कनवर्टर/एसी लाइन से आने वाली हाई फ्रिक्वेंसी न्वाइस को कम करता है।

रिलायंस का नया ऑफर : केवल 1 रुपए में करें 300 मिनट तक लंबी बात



अच्छे फोन सिम काॅल आॅफर 


रिलायंस का नया ऑफर : केवल 1 रुपए में करें 300 मिनट तक लंबी बात


रिलायंस यूजर्स अब केवल 1 रुपए में 300 मिनट तक एप-टू-एप डेटा कॉल कर सकते हैं।

रिलायंस कम्युनिकेशन ने कॉल ड्रॉप से निपटने के लिए 4जी एप-टू-एप कॉलिंग का फीचर लॉन्च किया है।

यह ऑफर फिलहाल केवल दिल्ली-एनसीआर में प्रीपेड कस्टमर्स के लिए है।

इस ऑफर के तहत व्हॉट्सएप, फेसबुक मैसेंजर, स्काइप, गूगल हैंगआउट, इमो, वाइबर, लाइन आदि के जरिए कॉलिंग की जा सकती है।


इस सुविधा का नाम कॉल ड्रॉप से छुटकारा रखा गया है।
कस्टमर्स कंपनी के 850 मेगाहर्ट्स बैंड का इस्तेमाल कर एप-टू-एप कॉलिंग की सुविधा ले सकेंगे।
इस नए ऑफर की वैलिडिटी 30 दिनों की होगी।

इसके तहत कंपनी रोज 7 एमबी डेटा उपलब्ध करवाएगी। कंपनी का कहना है कि 7 एमबी रोज 10 मिनट कॉलिंग के लिए पर्याप्त हेांगे।

इस तरह से कस्टमर्स को 30 दिनों में 300 मिनट कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।

एमपी-गुजरात में भी उठाएं फायदा
इसके अलावा आप इस डेटा का इस्तेमाल आप ब्राउजिंग के लिए भी कर सकते हैं।

खास बात ये कि अगर आप किसी भी दिन के डाटा का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं तो वो बेकार हो जाएगा, यानी की उसका इस्तेमाल आप अगले दिन नहीं कर पाएंगे।

आरकॉम को उम्मीद है कि इस ऑफर से अधिक से अधिक लोग उनके 4जी एलटीई सर्विस का उपयोग कर पाएंगे।

वहीं कंपनी ने इसे दिल्ली-एनसीआर के अलावा मध्य प्रदेश और गुजरात में भी लांच किया है।

BSNL का 1,099 रुपए में अनलिमिटेड 3जी प्लान unlimited plan, BSNL low price best 3G data plan new



Data plan 

BSNL 3G Data plan बीएसएनएल 3जी डाटा प्लान 

बाजार की प्रतिस्पर्धा में बने रहने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार सेवाप्रदाता कंपनी बीएसएनएल ने 1,099 रुपए में एक राष्ट्रीय 3जी अनलिमिटेड मोबाइल डाटा प्लान की घोषणा की है।इसके अलावा उसने अपने कुछ मौजूदा प्लानों पर डाटा उपयोग की सीमा को दोगुना कर दिया है।

कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने कहा कि नेटवर्क में बेहतरी के साथ ही बीएसएनएल के ग्राहकों की संख्या बढ़ रही है। हम इस उद्योग क्षेत्र में पहली ऐसी कंपनी है जो 1,099 रुपए में अनलिमिटेड 3जी डाटा प्लान दे रही है।

इससे कंपनी के ग्राहकों का अनुभव बढ़िया होगा।
इसके अलावा बाजार में निजी दूरसंचार सेवाप्रदाता कंपनियों से प्रतिस्पर्धा करने के लिए कंपनी ने अपने 549 रुपए के 3जी डाटा प्लान में डाटा उपयोग की सीमा को पांच जीबी से बढ़ाकर 10 जीबी कर दिया है। इसी तरह उसने अपने अन्य प्लानों के तहत भी डाटा उपयोग की सीमा बढ़ाई है।

3GB रैम और फुल HD वीडियो रिकॉर्डिंग वाला स्मार्टफ़ोन - Best Smartphone of infocus









नये गेजेट्स 

स्मार्टफ़ोन 

अमेरिकी कंपनी इनफोकस ने भारत में मेटल बॉडी वाला एक बजट स्मार्टफोन Bingo 50+ लॉन्च किया है. फिलहाल इसकी जानकारी कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर दर्ज की गई है.
कीमत और उपलब्धता का खुलासा आने वाले दिनों में हो सकता है.
कुछ महीने पहले ही कंपनी ने Bingo 50+ लॉन्च किया था जिसकी कीमत 7,499 रुपये थी. नए स्मार्टफोन में पिछले Bingo 50+ के मुकाबले अच्छे स्पेसिफिकेशन्स दिए गए हैं.
5.5 इंच एचडी स्क्रीन वाले इस स्मार्टफोन में 1.3GHz मीडियाटेक ऑक्टाकोर प्रोसेसहर के साथ 3GB रैम और 16GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसे बढ़ा कर 64GB तक किया जा सकता है.

फोटोग्राफी के लिए इसमें f/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है.
इसके जरिए फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है. सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है.
इसकी बैट्री 2,600mAh की है और कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज करके इससे 12 घंटे तक लगातार बात की जा सकती है.
इसके अलावा यह 58 घंटे का स्टैंडबाइ बैकअप भी देगी. कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और माइक्रो यूएसबी कनेक्टर जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

पाँच प्रमुख प्रोग्रामिंग भाषाएँ Top 5 programming Language



प्रोग्रामिंग भाषाएँ 

पाँच प्रमुख प्रोग्रामिंग भाषाएँ Top 5 programming Language

इन भाषाओ का इस्तेमाल साफ्टवेयर डेवलप, वेब पेज वेबसाइट डिजाइन, ऐप डेवल्पमेंट , टीवी, कम्प्यूटर, रोबोटिक और इनपुट समझने वाली डिवाइस में प्रयोग में लाया जाता है ।

1. जावा (Java)
1991 में प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के तौर पर जावा को बनाया गया था. ओरेकल (Oracle) कंपनी ने इस लैंग्वेज को स्मार्ट टीवी में इस्तेमाल के लिए डेवलप किया था. जावा आज दुनिया में सबसे ज्यादा प्रयोग की जाने वाली प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है.


2. जावास्क्रिप्ट (JavaScript)
जावास्क्रिप्ट का इस्तेमाल वेब एप बनाने में किया जाता है. इस बात का हमेशा ध्‍यान रखें कि जावा और जावास्क्रिप्ट में एक जैसी लैंग्‍वेज नहीं हैं, दोनों ही लैंग्वेजेज एक दूसरे से बिलकुल अलग हैं. मॉडर्न वेब को बनाने में जावास्क्रिप्ट का इस्तेमाल किया जाता है.

3. ऑब्जेक्टिव-C (Objective-C)
C प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की सक्सेस देखकर इसी से मिलते जुलते नाम वाले कई लैंग्वेजेज डेवलप की गई. Objective-C भी उन्हीं में से एक थी. इस लैंग्वेज का इस्तेमाल iPhone के एप बनाने में किया जाता है. हालांकि, एप्पल Objective-C के साथ ही कंपनी द्वारा बनाई गई लैंग्वेज का भी ऐप्स बनाने में इस्तेमाल करती है.


4. पर्ल (Perl)
इस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को 80 के दशक में NASA के एक इंजीनियर ने बनाया था. पर्ल का इस्तेमाल टेक्स्ट प्रोसेसिंग में किया जाता है.

5. सी (C)
C सबसे पुरानी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है. आज भी IT कंपनियों में इसकी सबसे ज्यादा डिमांड है. C लैंग्वेज को 70 के दशक में डेवलप किया गया था.

Other languages - HTML,  CSS ect. 

इस सरकारी ऐप से करे इंटरनेट स्पीड और नेटवर्क सिगनल चेक और शिकायत

यह एक भारत सरकार का सरकारी ऐप हैं । जिससे इंटरनेट की स्पीड और नेटवर्क सिग्नल चेक कर सकते हैं साथ ही शिकायत भी ।

इस ऐप पर डाउनलोड और अपलोड स्पीड को चेक कर सकते हैं ।
यह भारत सरकार की सरकारी ऐप है ।

अधिक जानकारी यहां प्रवेश कर सकते हैं ।
वेब पोर्टल
www.analytics.trai.gov.in

ऐप नेम - ट्राई माय स्पीड Trai My Speed

स्मार्टफ़ोन बैटरी लाइफ कैसे बढाए बैटरी कैसे बचाए? How to seve mobile / smartphone / android phone Bettery in Hindi



बैटरी 

बैटरी कैसे बचाऐ, चार्जिंग नहीं रहता, मोबाइल बैटरी चार्ज प्रोबलम, बैटरी चार्ज जल्दी खत्म हो जाता है, 

स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ बढ़ाने का तरीका. मोबाइल स्मार्टफ़ोन की बैटरी का सबसे बड़ा दुश्मन मोबाइल में मौजूद एप्स होते हैं । कभी कभी ताकतवर बैटरीयां भी इन ऐप्स से हार जाती हैं ।

* ऐप्स को नियंत्रित करने का अच्छा तरीका एप्स सेटिंग में जाकर कम जरूरी ऐप्स को बंद कर दे ताकि बेकग्राउंड में ये न चले ।

अधिकतर स्मार्टफोन यूजर्स के लिए फोन की बैटरी लाइफ काफी मायने रखती है।

हालांकि स्मार्टफोन की बैटरी कितने चलेगी यह निर्भर करता है फोन के फीचर्स और बिल्ट क्वालिटी पर, मगर आपके फोन में चल रही ऐप्स का भी इसपर असर पड़ता है। जानिए कौन सी हैं वो ऐप्स जो जमकर चूसती हैं आपके फोन की बैटरी।


अगर आप फोन की बैटरी लाइफ को बूस्ट करना चाहते हैं तो इन ऐप्स को फोन में कभी नहीं रखना चाहिए-

Battery saver: बैटरी सेवर या रैम क्लिनर ऐप्स ऐसी हैं जो लगातार बैकग्राउंड में चलती रहती हैं। अगर आप फोन को ना भी यूज करें तब भी ये फोन की बैटरी का इस्तेमाल करती रहती हैं।


Social Apps: फेसबुक सबसे पॉपुलर ऐप्स में से एक है, मगर यह फोन का लगातार इस्तेमाल भी करती है। फेसबुक बैकग्राउंड में रन करती रहती है क्योंकि इसे नोटिफिकेशन भेजने होते हैं। फेसबुक ही नहीं, मैसेंजर ऐप भी इसी तरह काम करती है।

Anti-virus apps: एंटी वायरस ऐप भी बैटरी सेवर ऐप की तरह बैकग्राउंड में चलती रहती है। यह फोन का वायरस स्कैन करने के लिए लगातार चलती रहती है।


Photo-editing apps : अगर आपको तस्वीरें क्लिक करके उन्हें एडिट करने की आदत है तो साथ में एक पोर्टेबल चार्जर भी रखा करें. अधिकतर फोटो एडिटिंग ऐप काफी हैवी होती हैं और इन्हें यूज करने के लिए ज्यादा प्रोसेसिंग पावर लगती है।
बैटरी इस्तेमाल करने के मामले में Adobe Lightroom, Photoshop Express और Pixlr Express जैसी ऐप एक समान हैं।

Gaming apps:
कुछ गेमिंग ऐप्स काफी हैवी होती हैं। 3D एनिमेशन का मजा देने वाले Asphalt, Injustic और Modern Combat जैसे गेम बैटरी भी काफी लेते हैं।
इतना ही नहीं इस मामले में हाल ही में लोकप्रिय हुआ गेम Pokemon Go भी पीछे नहीं है।

इंटरनेट स्पीड टेस्ट कैसे करें? How to test ( check ) my Internet speed?



Internet Speed 

How to check my internet speed इंटरनेट स्पीड कैसे चेक करें? Internet speed kaise check kare in Hindi 

इंटरनेट स्पीड जानकारी चेक करने का आसान तरीका दो वेबसाइट जीन पर जाने मात्र से इंटरनेट स्पीड जान सकेंगे भारतीय ।

हम आपको इंटरनेट स्पीड टेस्ट करने का सबसे आसान तरीका बताते हैं। इसके जरिए आप यह पता लगा सकते हैं कि कंपनी ने जितने स्पीड का कमिटमेंट किया है उतना दे रही है या नहीं। आप इसके जरिए कंपनियों को स्पीड कम देने का चैलेंज भी कर सकहैं।


1.

fast.com : यह शायद दुनिया का सबसे आसान स्पीड टेस्ट मोनिटर वेबसाइट है। हाल ही में वीडियो स्ट्रीमिंग कंपनी नेटफ्लिक्स ने इसे ग्लोबल लॉन्च किया है। आपको इंटरनेट ब्राउजर में www.fast.co लिखना है।


वेबसाइट ओपन होते ही स्पीड टेस्ट शुरू हो जाएगा आपको किसी खास ऑप्शन पर क्लिक करने की भी जरूरत नहीं होगी। 

इस वेबसाइट का यूजर इंटरफेस काफी आसान है।

चंद सेकेंड्स में आपको स्पीड बता दी जाएगी। यहां आपको एक ऑप्शन मिलेगा जिसके जरिए इस स्पीड को Speetest.net की स्पीड से कंपेयर भी कर सकते हैं। 


2.

Speedtest.net : यह वेबसाइट दुनिया की चंद मशहूर स्पीड टेस्ट वेबसाइट्स में से एक है। इसका यूजर इंटरफेस काफी दिलचस्प है। इसमें इंटरनेट की डाउनलोडिंग और अपलोडिंग स्पीड के साथ पिंग भी पता चलता है।


इंटरनेट स्पीड कैसे बढ़ाए? नेट स्पीड कैसे बढ़ाये बढ़ाने के 4 चार ऐप how to speed up internet? 4 Apps for Indian

इंटरनेट स्पीड 

How to increase Internet net speed? Speed booster 4 Apps 

इंटरनेट स्पीड बढ़ाने में मदद करेंगे ये एेप साथ ही इंटरनेट नेटवर्क स्पीड जानकारी भी 


Internet speed kaise badhae?
4 app he appke liye

1.
Open Signal
यह एप आस-पास के तमाम वाईफाई हॉटस्पॉट, 2G, 3G, और 4G LTE सपोर्ट वाले नेटवर्क की जानकारी दिलचस्प यूजर इंटरफेस के साथ देगा.
यह एप आपके वाईफाई सिग्नल की स्ट्रेंथ, इंटरनेट स्पीड और हॉटस्पॉट लोकेशन का नेविगेशन भी दिखाएगा. इस एप में इन्बिल्ट मैप दिया गया है जिसमें वाईफाई के तमाम हॉटस्पॉट दिखाए जाएंगे. साथ ही आप यह भी पता लगा सकेंगे कि कहां सबसे ज्यादा स्पीड वाला हॉट्स्पॉट है.

2.
Internet Speed Booster
इस एप के पब्लिशर का दावा है कि यह आपके मोबाइल इंटरनेट को 80 फीसदी तक बढ़ा देती है. हालांकि इतनी तो नहीं, मगर इससे इंटरनेट स्पीड काफी हद तक अच्छी हो जाती है.
इस छोटे एप को चंद सेकंड्स में गूगल प्ले स्टोर से फ्री डाउनलोड किया जा सकता है. इस एप को इंस्टॉल कर आपको ''start boost'' पर क्लिक करना है जिसके बाद यह एप आपके इंटरनेट स्पीड को बढ़ाने के लिए मोबाइल को ऑप्टिमाइज करना शुरू कर देता है.

3.
Internet Booster & Optimizer
इस एप की खास बात यह है कि इसे वे यूजर भी यूज कर सकते हैं जिनका स्मार्टफोन रूट नहीं किया हुआ है. इस तरह के एप यूज करने के लिए आपका स्मार्टफोन रूट किया हुआ होना चाहिए.
इसमें सीरीज ऑफ कमांड्स हैं जो आपके मोबाइल ब्राउजर को ऑप्टिमाइज करके स्पीड बढ़ाती है. यह टूल मोबाइल में ज्यादा इंटरनेट खपत करने वाले सेकंड्री एप को रोक कर कैशे मेमोरी और DNS को फ्लश कर के स्पीड बूस्ट करता है.

4.
Speedtest.in
टेलीकॉम कंपनियां दावा तो ज्यादा इंटरनेट स्पीड का करती हैं पर आपके मोबाइल में इंटरनेट की स्पीड काफी स्लो दी जाती है. ऐसे में इस एप के जरिए आप अपने स्मार्टफोन पर 2G,3G, 4G और वाईफाई की इंटरनेट स्पीड टेस्ट करके टेलीकॉम कंपनियों को स्पीड कम देने के लिए शिकायत भी कर सकते हैं ताकि आगे से वे आपको अच्छी स्पीड दें.
इस एप में आपको अपलोडिंग और डाउनलोडिंग की स्पीड अलग बताई जाएगी. साथ ही यह आपको Ping और Latency के बारे में भी बताएगा. इसका यूजर इंटफेस काफी आसान है और ग्राफिक्स दिलचस्प हैं, जिससे यूज करना काफी आसान है.

4lakh Asus laptop in Hindi 4 ( चार) लाख वाला आसुस लैपटॉप



News of New Laptops and his facility
ताइवान की Technical कंपनी आसुस(Asus) ने भारत में विश्व का पहला लिक्विड-कूल्ड लैपटॉप 'रिपब्लिक ऑफ गेमर्स' (आरओजी) जीएक्स700 लॉन्च कर दिया है।
इस लैपटॉप की कीमत 412,990 रुपये है। जाहिर इस कीमत को सुन कर आप चौंक गए होंगे।

फिचर और फेक्टर्स
कंपनी ने एक बयान में कहा, नई टेक्नोलॉजी और सुविधाओं से युक्त यह बेहतरीन मशीन डिटैचेबल आरओजी-हाइड्रो ओवर लॉकिंग कूलिंग माड्यूल है।


1.
यानि आप इसके कीबोर्ड ऑर मॉनिटर को अलग कर सकते हैं। यह छठी पीढ़ी के इंटेल मोबाइल के-एसकेयू (स्काईलेक) प्रोसेसर द्वारा चलता है।

'रिपब्लिक ऑफ गेमर्स' (आरओजी) जीएक्स700, विश्व का पहला लिक्विड-कूल्ड लैपटॉप है। जो कि ताईवानी कंपनी आसुस ने लॉन्च किया है।

2.
इसकी हाइड्रो ओवरलॉकिंग (कंप्यूटर हार्डवेयर घटक की गति तेज करने का एक विन्यास है) टेक्नोलॉजी केवल इसकी ठंडी रहने की क्षमताएं ही नहीं बढ़ाती बल्कि इसके ओवरलॉकिंग को अधिक बेहतर करने की संभावना को भी बढ़ाती है।


3.
डिस्प्ले
इस लैपटॉप में 17.3 इंच की 4के युएचडी मॉनिटर दिया है, जो कि जी-सिंक टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इसका रेजोल्यूशन 3840*2160 पिक्सल है।

4.
यह स्पीड बढ़ा सकता है
यह 48 प्रतिशत तक अपनी गति को बढ़ा सकता है और इसकी 64जीबी डीडीआर4 मेमोरी भी 43 प्रतिशत तक ओवरलॉक हो सकती है।

कैसे खरिदे Asus laptop 4lakh
केवल आर्डर पर होगा उपलब्ध
आसुस आरओजी जीएक्स700 केवल आर्डर पर उपलब्ध होगा।.
इसकी कीमत 4,12,990 रुपए है।
Go on www.Asus.com/in

दुनिया का पहला कंप्यूटर, 2000 साल बाद डिकोड हुआ खुले कई राज



Computer history in Hindi
Get Decode World's First Computer

डिकोड हुआ दुनिया का पहला कंप्यूटर, 2000 साल बाद खुले कई राज
2016-06-25

चर्चा का विषय बन चुके लगभग 2000 साल पुराने कंप्यूटर को वैज्ञानिकों ने डिकोड कर लिया है। शोधकर्ताओं ने इस कंप्यूटर से जुड़े कई रहस्यों को

आई फोन के फ्लैश और कैमरे के बीच में छेद क्यों होता है? In Hindi

IPhone Queries
why iPhone hole between flash camera in hindi
आई फोन के फ्लैश और कैमरे के बीच में छेद क्यों होता है?
 
आई फोन में कैमरे और फ्लैश के बीच में बना छेद एक माइक्रोफोन है.
मगर ये वो माइक्रोफोन नहीं है जिसकी वजह आपकी आवाज दूसरो को सुनाई देती है.
बल्कि आई फोन में लगे इस माइक्रोफोन को Noice Cancellation के लिए लगाया गया है.
बताया जाता है
कि इस माइक्रोफोन की मदद से बैकग्राउंड में आवाज का कोलाहल खत्म हो जाता है
जिससे एकदम साफ आवाज मिलती है.

फ्लेशिंग क्या है? What is flashing in Hindi



Hardware mobile or Tablet
What is Flashing?
फ्लेशिंग क्या हैं?
DCTx UFSx एक flashing software है जिसकी CD, Cables Flashing Box के साथ होती है जिसे Install करके हम फ्लेशिंग कर सकते हैं.

 DCTxUFSx को ओपन करते है उसके बाद निम्न लिखित कार्य किये जाते हैं.

Connect:-
सर्व प्रथम मोबाइल को कनेक्ट किया जाता है. जिससे यु एफ एस बॉक्स की डिटेल आती है
जिससे बॉक्स की चेकिंग हो जाती हैं कि बॉक्स सही जुड़ा है या नहीं.
इसके बाद मोबाइल का मोडल लेते है मोडल लेने के लिये DCT3 , DCT4, WD2UFSX आदि श्रेणी में से अपने मोबाइल का मोडल चुनते है जिसकी फ्लेशिंग करनी है.


Check : -
मोबाइल का मोडल लेने के बाद चेक पर क्लिक करते हैं जिससे मोबाइल की चेकिंग हो जाती है तथा डिटेल स्क्रीन पर आ जाती है
यहां यदि 1st Boot Ok आता है तो मोबाइल का हार्डवेयर सही है तथा 2nd Boot Ok आता है तो सॉफटवेयर भी सही है यदि 1st Boot Error बताता है तो पहले मोबाइल का हार्डवयर ठीक करना होगा.


 Info:-
Info में मोबाइल की पुरी डिटेल देता है। जैसे सिक्युरिटी कोड मेन्युफेक्चरिंग डेट आदि अगर Info नहीं चल रहा हो तो भी फ्लेशिंग की जा सकती हैं.
यह सब करने के बाद Flashing के लिए MCU तथा PPM File सीलेक्ट करते है दोनो फाइलों को लेते समय यह देखते है की दोनो के नाम एक समान हो तथा अंत में केवल एक शब्द का अंतर हो.

 MCU = nhu5nx05.110 यह सॉफ्टवेयर फाइल है. PPM = nhu5nx05.11k यह भाषा(language) फाइल होती है.
इसे लेने के बाद Flashing start करते है यदि Flashing 100% बताता है तो मोबाइल में Flashing कम्प्लीट हो गई है।

सस्ता विंडो 10 पर चलने वाला लेपटोप भारत में Low Price Window 10 Operating system OS based Leptop Computer s

विंडोज़ 10 पर चलने वाला सस्ता लेपटोप भारत में 
Laptop लेपटोप
Low Price Laptops सस्ता लेपटोप कम किमत
Laptop who run on Windows 10 विंडो 10 पर चलने वाला

भारत में लांच हुआ विंडोज 10 पर चलने वाला बेहद सस्ता लैपटॉप

अमरीकी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी InFocus नें भारत में अपनी बड्डी नोटबुक (Buddy Notebook) को 14,999 रुपए कीमत में लांच कर दिया है। इसे गोल्ड और सिल्वर कलर वैरिएंट्स के साथ एक्सक्लूसिव तौर पर ऑनलाइन शॉपिंग साइट स्नैपडील पर उपलब्ध किया गया है।
इस नोटबुक को लेकर InFocus की भारतीय टीम ने कहा है कि हम चाहते हैं कि हर कोई इस कम कीमत फुल-फ्लेजड नोटबुक का एक्सपीरियंस कर सके, इसलिए इसे कम कीमत पर लांच किया गया है।
इस नोटबुक के फीचर्स -
डिस्प्ले:
इस नोटबुक में 13.3 इंच की फुल HD डिस्पले दी गई है।
प्रोसेसर:
इसमें 2.6 GHz पर काम करने वाला इंटेल सेलरन प्रोसेसर शामिल है।
मैमरी:
मैमरी की बात की जाए तो इसमें 2GB RAM के साथ 256GB SSD इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे eMMC कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है।
बैटरी:
इसमें मौजूद बैटरी 8 घंटों का बैटरी बैकअप देगी।
अन्य फीचर्स:
अन्य फीचर्स की बात की जाए तो इस 1.6 किलोग्राम की नोटबुक में माइक्रो SD कार्ड स्लॉट, 2 x USB 3.0 और HDMI पोर्ट आदि फीचर्स मौजूद हैं।