रिलायंस जियो नियम व शर्तें Reliance Jio 4G service rules or terms



रिलायंस जियो

रिलायंस जियो नियम शर्तें

रिलायंस जियो की फ्री और नई सोच की सुविधाओं के लिए सभी टुट पड़े हैं लेकिन सबसे अहम बात ये है कि इन उक्त सुविधाओं का लाभ लेने से पहले आपको इससे जुड़ी शर्तों को जरूर समझ लेना चाहिए.





आइये जानते हैं क्या हैं वे शर्तें.
1. वॉयस कॉल टोटल फ्री. इसके लिए 4G डाटा भी निशुल्क रहेगा.

2. अनलिमिटेड एट नाइट केवल तीन घंटों के लिए ही है. इसके अनुसार यूजर रात दो से सुबह पांच बजे तक अनिलिमिटेड नेट सेवा का लाभ ले पाएंगे.

3. टैरिफ प्लान का लाभ उपभोक्ताओं को 1 जनवरी 2017 से ही मिलना शुरू होगा.

4. सारे टैक्स जो कि वैध हैं, प्रीपेड टेरिफ में लागू होंगे.

5. यदि आप किन्हीं निशुल्क लाभों का इस्तेमाल नहीं कर पाए तो वह वैधता अवधि के साथ ही समाप्त हो जाएंगे.

6. स्टूडेंट्स को को 25 फीसदी अतिरिक्त 4G और WiFi डाटा की सुविधा दी जाएगी. जो स्टूडेंट अपना वैलिडिटी सर्टिफिकेट प्रस्तुत कर देंगे, उन्हें ये सुविधा दी जाएगी. जो स्टूडेंट आईडी प्रूफ प्रस्तुत करेंगे उनको 4G वाईफाई डेटा का लाभ मिलेगा.

7. प्रीपेड टैरिफ में सारे टैक्स लागू होंगे.

8. प्लान के अनुसार दर्शाए गए वाई-फाई डाटा का लाभ RJIL के पब्लिक वाई-फाई हॉटस्पॉट से है.

9. प्रीपेड टैरिफ में सभी लागू उचित कर लगेंगे.

10. पोस्टपेड टैरिफ में भी सारे टैक्स लगेंगे. जो उपभोक्ता पोस्टपेड हैं, उन्हें अपना मोबाइल का मंथली बिल भुगतान करने के लिए ऑटो डेबिट ऑप्शन का इस्तेमाल करना होगा. इनमें भी वे उपभोक्ता 15 प्रतिशत की छूट के पात्र होंगे बशर्ते वे अपना भुगतान ई-बिल माध्यम से करते हों.

11. उपरोक्त सभी प्लान का लाभ उन कस्टमर को मिलेगा जिनके पास LTE को सपोर्ट करने वाले हैंडसेट उपलब्ध हैं.

नोट :- यह हमारी खोजी गई शर्तें है,   अधिक स्पष्टता  के लिए रिलायंस जिओ वेबसाइट या स्टोर, आफिस  से जानकारी प्राप्त करें ।

No comments:

Post a Comment

Please use only post related comment. Thnak you