दो लाख से कम में तीन दमदार बाइक Super Bikes under 2 lakh in India

सुपर बाइक्स, लेकिन कम बजट के कारण इन्हें लेने की हर कोई नहीं सोच सकता । महंगे दाम और भारी care के कारण stylis और दमदार बाइक लेना बहुत से लोगों के लिए मुश्किल है लेकिन यहां बताई जा रही हैं बेस्ट लुक वाली दमदार बाइक ।

यामाहा FZ-25
कीमत 1.19 लाख रुपये
यामाहा की नई बाइक FZ25 मार्किट में आ चुकी है। बाइक में ब्लू कोर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। यामाहा ने इस बाइक को 20 से 30 साल के लोगों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया है।

250cc सेगमेंट में यामाहा की यह पहली बाइक है जिसे भारत में लॉन्च किया गया है। इसमें 4 स्ट्रोक, 2 वाल्व, एयर कूल्ड, सिंगल सिलेंडर, 249cc इंजन का इंजन लगा है।

यह इंजन 20.9PS की पॉवर और 20NM का टॉर्क देता है। बाइक के फ्रंट टायर में 282mm डिस्क ब्रेक लगा है जबकि इसके रियर टायर में 220mm डिस्क ब्रेक लगा है। ताकि राइडर को बेहतर ब्रेक मिल सके। लुक्स और डिज़ाइन के मामले में नई FZ 25 बेहद स्पोर्टी बाइक के रूप में सामने आई है कंपनी को पूरी उम्मीद है। ग्राहकों को बाइक जरूर पसंद आएगी।

इसका ग्राउंडक्लेरेंस 160mm है जिसकी मदद से बाइक खराब रास्तों पर आराम से निकल जाती है। इसके अलावा इसमें लगा रियर सस्पेंशन आरामदायक राइड के लिए काफी मददगार साबित होगा। यामाहा ने नई FZ 25 की कीमत 1,19,500 रुपए (दिल्ली एक्स शोरूम हैं )

रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड 350
कीमत 1.41 लाख रुपये
रॉयल एनफील्ड की थंडरबर्ड 350 अपनी शानदार राइड के लिए जानी-जाती है जबरदस्त लुक्स और कम्फर्ट आपको लुभाने के लिए काफी है वही इसका इंजन दमदार है। आप इस बाइक को सिटी और हाइवे पर आराम से चला सकते है। थंडरबर्ड की खासियत इसका बैलेंस है। बाइक में 346 cc का इंजन लगा है जो 19.8 PS पॉवर और 28 NM का टार्क देता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल गियर दिए गए हैं। बाइक की टॉप स्पीड 130 kmph है और इसकी माइलेज 35-40 kmpl (ओवरआल) है। बाइक का कर्ब वजन 192kg है।

बजाज डोमिनर 400
कीमत: 1.30 लाख रुपये से शुरू
स्पोर्टी बाइक की चाहत रखने वालों के लिए बजाज डोमिनर400 एक अच्छा ऑप्शन है। दिल्ली में इसकी एक्स-शो रूम कीमत 1.30 लाख रुपये रखी गई है।

 जबकि इसके ABS वर्जन की कीमत 1.50लाख रुपए रखी है।बाइक में 373.2 cc का 4 वाल्व DTS-i इंजन लगा है जो 35PS की पॉवर और 35NM का टॉर्क देता है। इसके अलावा बाइक में 6 स्पीड गियर दिए गए हैं।

0-100 किलोमीटर की रफ़्तार पकड़ने के लिए बाइक को सिर्फ 8.2 sec में का टाइम लगता है। बाइक की टॉप स्पीड 148 kmph है।

नई डोमिनर 400 प्रीमियम और स्पोर्टी बाइक है। युथ को लुभाने के लिए इसमें कई खूबियों को शामिल किया गया है।

बाइक में ABS तकनीक को शामिल किया गया है। इसके फ्रंट में 320mm और रियर में 230mm डिस्क ब्रेक लगे है। यह बाइक फ्यूल इंजेक्शन तकनीक से लैस है। इसमें डुअल ऐंटी ब्रेकिंग सिस्टम और स्लिपर क्लच भी दिया गया है। डिज़ाइन के मामले में नई dominor एक पॉवरपैक्ड मशीन नज़र आती है।

बाइक में 150cc का इंजन लगा है जो 14.45 PS पॉवर और 12.5 NM का टार्क देता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल गियर दिए गए हैं। बाइक की टॉप स्पीड 105 kmph है और इसकी माइलेज 48-50 kmpl (ओवरआल) है।

No comments:

Post a Comment

Please use only post related comment. Thnak you