सुजुकी गिक्सर 160 इस समय गिक्सर अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा पॉपुलर बाइक है यूथ को यह सबसे अधिक भाती है। इसका मस्कुलर स्पोर्टी लुक्स और गजब की परफॉरमेंस निराश होने का मौका नहीं देती। इसमें 17 इंच के व्हील्स लगे है। इतना ही नहीं सुजुकी ने इसमें SEP (सुजुकी एको परफॉरमेंस) तकनीक का इस्तेमाल किया है। जिसकी मदद से बाइक परफॉरमेंस के साथ-साथ बढ़िया माइलेज देती है। बाइक का बैलेंस अच्छा है और खराब रास्तों पर इसके सस्पेंशन बेहतर ढंग से काम करते है। बाइक की दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत 77 हजार रुपये से लेकर 80 हजार रुपये है। सुजुकी गिक्सेर की इंजन डिटेल्स इंजन: 154.9cc पॉवर: 14.8ps टार्क: 14Nm गियर:5 स्पीड मैन्युअल माइलेज: 64 kmpl (कंपनी के मुताबिक)

No comments:

Post a Comment

Please use only post related comment. Thnak you