How to block your location on Google search Engine in Hindi गूगल सर्च इंजिन से अपनी मेरी लॉकेशन स्थिति कैसे मिटाए या. निकालु

गूगल सर्च इंजिन India me number one position पर है। और यह technically काफी आगे है। यह आसानी से आपका location track कर लेता है। यह सुविधा के लिए है लेकिन कभी कभी इस से हमे असुरक्षा या निजता का उल्लगन लगता है।
इसलिए

How to remove block my location from Google search गूगल सर्च इंजिन से मेरी लॉकेशन कैसे हटाऊ के लिए tricks

Google से हम अपनी लॉकेशन को हटा सकते है। इसके लिए हमे कुछ ट्रिक्स अपनानी होंगी।

सर्वप्रथम कुछ भी सर्च करें > निचे जाए जहां आपका location name दिखाई दे रहा हो और Use precise location पर क्लिक करे वह हट जाएगी > फिर भी ना हटे तो एक बॉक्स खुलेगा जहां. Use device location 
Allow  - block लिखा होगा block पर क्लिक करने से आपका लॉकेशन कैसे हट जाएगी।


२. फिर भी नही हटे तो आप अपना पुर्व सर्च डाटl Google search history delete कर दे। इस से गूगल पुर्व. सर्च के अनुसार लॉकेशन का अंदाजा नही लगा पाएगा।

३. अपने डिवाइस पर की लॉकेशन को ब्लॉक कर दे। या
४. आप सर्फईजी एप्प का यूज करके आपका  IP address ही change कर दे। इस एप के बारे में अधिक जाने

How to change / hide my IP address in mobile

How to change / hide my IP address in my smartphone, android phone, mobile

how to show other countries IP address

Technical support
Based on security internet IT mobile network

 आईपी एेड्रेस कैसे बदले चेंज करें। ताकि आपकी जानकारी सुरक्षित रहे।

Many reasons when we want to change our internet identify just IP address

It success from an app downloading.

Download this app and install
This work automatically and change your IP address, place
Like Singapore, America ect. When click on above off app shows your current IP address.

Just download it with this link https://srfez.com/DMCMJY24ED 

कभी कभी हमे अपने वास्तविक आईपी एेड्रेस को छुपाने  कि जरूरत होती है तो यह ऐप उस जरूरत को पुरा कर देता है।



If any problems please contact with comment box

बीमा क्या है? जरूर जाने बीमा का अर्थ और कंपनी को इस से क्या फायदा होता है। what is insurance in Hindi


बीमा सभी करवाते है खासकर जीवन बीमा लेकिन क्या आप जानते है बीमा वास्तव मे क्या है और इसे करने पर बीमा कंपनी को क्या फायदा होता है।

What is insurance and means? What is benefits of insurance company for doing insurance


बीमा का अर्थ जिम्मेदारी लेना है। बीमा एक अनुबंध है। बीमा risk cover के लिए किया जाता है नुकसान से भरपाई के लिए किया जाता है लेकिन आजकल बीमा के कई प्रकार मौजूद है जैसे एलआईसी के बहुत प्रकार के जीवन बीमा।

आजकल बीमा मनी इन्वेस्टमेंट के लिए भी किया जा रहा है न सिर्फ जोखिम की भरपाई के लिए।
सुरक्षित भविष्य और आर्थिक तौर पर आत्मनिर्भरता के लिए बीमा किया जाता है। बीमा से भविष्य के लिए चिंता मे कमी की जाती है परिवार को आर्थिक सुरक्षा प्रदान कि जाती है।

 बीमा का मकसद आर्थिक संतुलन को बनाए रखना होता है।


बिमा कंपनी हमसे कुछ पैसा लेती है किश्त मे परिमीयम रूप मे और इसके बदले मे वह हमे आर्थिक सुरक्षित प्रदान करती है।
बीमा के पुर्ण होने के पुर्व ही कुछ दुर्घटना होने पर कंपनी उसकी निच्छित भरपाई करती है।
और यह बीमित का अधिकार है।
अब सवाल ये है की कंपनी यह पुण्य क्यो कर रही है !

बीमा कंपनी द्वारा बीमा किए जाने पर उसे क्या फायदा मिलता है।

तो बीमा कंपनी कोई पुण्य नही कर रही है यह एक गणित है।

कंपनी को हमारा पैसा मिलता है इसे वह कही money investment कर के हमारे पैसो से ब्याज के रूप मे लाभ कमाती है।

कंपनी यह भी जानती है कि निच्छित समय के बीच हमारे साथ कोई दुर्घटना हो यह भी निच्छित नही है। और एक व्यक्ति के साथ कुछ घट सकता है तो दस बीमाधारक  के साथ तो नही।
कंपनी हमारा money invest करके 15℅ लाभ ब्याज कमाती है तो वह हमे 8-9℅ देता है हमारे इन्वेस्टेड मनी पर इस तरह वह हमारे पैसो पर 6% लाभ कमाती है।

इस तरह वह सब से अर्जित करती है और किसी एक के साथ दुर्घटना पर सब से अर्जित लाभ में से कुछ उस प्रभावित को अनुबंध के तहत प्रदान करती है लेकिन इसके बावजूद वह लाभ कमाने मे सफल रहती है।


Check Lic policy status online एलआईसी पॉलिसी को ऑनलाईन देखें।



अब आप अपनी एलआईसी पॉलिसी को ऑनलाईन देख सकते है।
बिना ऑफिस के चक्कर काटें बिना ऐजेंट से मिले।

इसके लिए आपको lic online portal ( life insurance corporation)  पर खाता बनाना होंगा।

How to register sign in in lic life insurance portal


इसके लिए सर्वप्रथम आपको lic website पर जाना होगा 
वह पर consumer portal par OK करना है।
या सीधा https://licindia.in/Home-(1)/LICOnlineServicePortal इस लिंक पर भी जा सकते है।
वहा पर new user / registered user में new user को चुने वहा पर

मांगी गई जानकारी भरे 
जैसे
१. पॉलिसी नम्बर 
२ पिमियम अमाउंट
३. डेट ऑफ बर्थ
५. पेन या आधार नम्बर
६. मोबाइल नम्बर
७. ईमेल आईडी
और अन्य जरूरी सामग्री भर कर सबमिट कर दे।
आपका ऑनलाईन एलआईसी अकाउंट बन गया होगा।

अब आप अपनी एलआईसी पॉलिसी status, loan amount, maturity आदी देख सकते है।



🕟 My mobile phone / smartphone / android phone is running very slow. How I solve this problem issue ? What should I do?


My phone is running very slow it means...

How to get fast and boost smart phone speed

Reason of slow phone.

My phone is very slow

मेरा फोन बहुत धीरे चल रहा है मे क्या करू बीच - बीच मे रूक भी जाता है।


फोन का सही कार्य नही करना परेशान कर देता है।

कई बार फोन पर क्लिक नही होता।
कई बार इनपुट कीवर्ड ठिक से कार्य नही करती।
कई बार एेप नही चलता।

इन सबके कुछ कारण होते है। कुछ हम बनाते है कुछ फोन स्वयं देता है।

पेट मे जीतना पच सकें उतना ही खाना चाहिएे सही बात फोन पर सर्वप्रथम लागू होती है। आपके smartphone ka storage कम है तो उस पर भार भी उतना ही होना चाहिएे।
फोन का सीपीयू किस तरह का है यह भी जानना जरूरी है।

Reason of slow phone and solutions

धीमा फोन के कारण और निस्तारण

Important tips

फोन का स्टोरेज और सीपीयू जाने। आप फोन पर बड़े गेम इत्यादी खेलते है तो फोन 1GB से ज्यादा का हि होना चाहिएे और लेटेस्ट फोन applications on software होने चाहिएे।

१. फोन के स्टोरेज को फुल कभी नही करें 80-90% से ज्यादा न भरे एक बार फूल हो जाने पर यह हमेशा के लिए अपना performance बिगाड़ सकता है।

२ . अनावश्यक ऐप से फोन को न भरे और भरोसेमंद ऐप ही इंस्टाल करें। ऐप्स को अपडेट करने के बजाय अइंस्टाल कर के नया ही इंस्टाल करें। 

३. फोन ठिक से नही चल रहा है तो उसे रिस्टार्ट करें।

४. कई बार हम ऐप्स को कम एमबी मे देख डाउनलोड करके है इंस्टाल होने के बाद वह डबल डाटा एमबी जगह घैरता है इस तरह के मौजूदा ऐप्स को settings > app मे जाकर Clear data से ऐप्स को क्लीन करें।

उपयोग न किए एप डिसेबल कर दे।

५. आपके फोन का सीपीयू कमजोर है तो एक साथ कई कार्य न करें एक साथ जल्दी जल्दी क्लिक न करें

आप इस तरह से अपना फोन तेज रख सकते है और अन्य अापके फोन पर निर्भर है उसका क्षमता पर निर्भर है।


👉Fix: New Phone not show contacts number who saved in sim how to sole


मेनें सीम नए फोन मे डाला लेकिन उसमे सीम मे सेव किए contact number नही मिल रहे है
why are the telephone numbers on my SIM card not showing on my new

My Android phone is not able to display all contacts in my SIM

How do I find the SIM number on my phone? How to i get my contact number who saved on sim


Find lots hidden contents

I using new phone it not show contacts number who saved on old phone

क्या आप इस problem से परेशान है! आपने नया फोन लिए वह आपके मोबाइल नम्बर नही दिखा रहा है जो आपने पहले सेव किए थे!

Please go on this app to find and import phone number who saved on sim but not show in my new phone

When I insert my sim in other phone she show number but my phone. Not



Download and install this app to solve this problem.

SIM contact import export.




Sim contacts Apps helping you to find lost hidden contacts phone number


5 Best Top useful websites for new bike vehicle update review news and price


Best websites where you see vehicles bikes news reviews price comparison and updated 

5 Best bike websites बेस्ट बाइक वेबसाइट


जहां आप देख सकते है नई बाइक लांच बाइक कि कीमत
रिव्यू और बाइक वेहिकल्स न्यूज

तो चलिए बताते है आपके लिए जरूरी वेबसाइट स के नाम

यहा brand or city के अनुसार bikes price देख सकते है


यह पर नई बाइक लांच न्यूज रिव्यू और बाइक प्राइस देख सकते है निकटतम showroom भी जानते सकते है।

 

यहा बाइक्स की ऑन रोड प्राइस , बाइक मुल्य और यहा दो बाइक के बीच तुलना comparison कर सकते है।


यहा नई बाइक लांच न्यूज या बाइक रिव्यू देख सकते है यह बाइक और अन्य वेहिकल्स के लिए उपयुक्त जिज्ञासा सामग्री उपलब्ध करवाती है।

से सभी वेबसाइट ब्रांड की अधिकारिक वेबसाइट नही है।

इस वेब पेज पर दुबारा पहुचने के लिए बेस्ट बाइक वेबसाइट से खोजे।


How to link aadhar to mobile आधार नम्बर मोबाइल से कैसे लिंक करें


How to link Aadhar with mobile number in Hindi.


Telecom department ने मोबाइल नम्बर को आधार से लिंक करवाना अनिवार्य कर दिया है और
आधार को मोबाइल से लिंक करने का समय ६फरवरी तक है। अगर अतिम दिन तक आधार  से लिंक नही क्या गया वह नम्बर फर्जी माना जाएगा और वह बंद हो जाएगा।

अपना मोबाईल नम्बर आधार से लिंक करने के लिए आपको टेलिकॉम से सम्बंधित सेवा केन्द्र जाना होगा।

यह शॉप भी हो सकता है और अधिकारिक केन्द्र भी। जहां पर आपका फिंगर स्केन करके आधार मोबाइल से लिंक किया जाएगा।


दुसरे के बायोडाटा से लिया फोन नम्बर भी खुद के आधार से लिंक करके अपनी बना सकते है पर इसके लिए वह सिम आपको पास होना चाहिएे।

युजर स्वयं मोबाइल नम्बर आधार से लिंक नही कर सकता है
लेकिन सरकार ने एक नया विकल्प दिया है जिसमे की अब otp का प्रयोग करके मोबाइल नम्बर को आधार से लिंक कर सकते है लेकिन इसके लिए आपका कोई एक नम्बर आधार से लिंक होना चाहिएे। लेकिन यह सेवा वर्तमान मे सुचारू रूप से कार्य नही कर रही है।

अपने फोन नम्बर को सक्रिय रखने के लिए आधार से लिंक करना अनिवार्य माना जा रही है।
अतिम दिनांक 6 फरवरी 2018. है।

India's best Top online payment or transfer apps भारत के टॉप ऑनलाईन पेयमेंट और ट्रासंफर एप्


India's top best online payment or transfer apps

New cash less money give and get

भारत मे इस समय लोग technology and smart world कि और बड़ रहे है।

इस समय हम देखेंगे भारत मे available top priority payment Apps ke bare me

से पेयमेंट एप
पैसा ट्रासंफर
भुगतान
सीधी खरिद
बैंक की तरह कार्य करके है।

इन मे कुछ प्रमुख

payTm
यह टॉप पेयमेंट एप के रूप मौजूद है
50 million users or 4.4 no ratting ke sath top पर है।
यह से पैसा ट्रासंफर, यह मौजूद रूपयो से शॉपिंग , रिचार्ज कर सकते है।

Airtel
एयरटेल एप यह एक टेलिकॉम से आगे आया और ऑनलाईन कि भारतीय दुनिया मे सरल और स्लिम के रूप मे ख्याति प्राप्त यह एप 10 million users or 4.4 ratting ke sath पेटीएम के बाद दुसरे स्थान पर है।
यह पैसा जमा रहने पर महिना 7.25% ब्याज भी मिलता है।

तेज
Tej
गूगल ने अपनी नीति और महत्वाकांशा को बढाते हुए अपने पेयमेंट ऐप लांच कर दिया।
यह एयरटेल एप की बराबरी  मे खडा है लेकिन युजर सक्रिय का कम है।

यह तीनो एप जिनके दो पेयमेंट बैंक कि तरह है
से तीनो एप । पैसा ट्रासंफर के लिए श्रैष्ठ है।

ग्राहक दुकानदार और मजदूर भी इन मे पैसा ट्रासंफर और यहां से भेज सकता है।

इन तीनो टोप मे एयरटेल पेयमेंट बैंक या एयरटेल मनी सबसे सरल है।

कोर्स जिनके बाद खुद की दुकान, वर्कशॉप, सर्विस सेंटर लगाए some shots term job oriented courses who helps you to do your own business

Earn money

Some job oriented short term courses who help you to do business (self) and earn money


आज के दोर मे पैसा कमाने सरल भी है कठिन भी जिनके पास भिन्न भिन्न skills है वे कभी रुखते नही।

हम यह आपके लिए कुछ short jobs oriented courses के बारे मे बता रहे है जिन्हे करने के बाद आप बैरोजगार नही बैठेंगे।

घरेलू सामान रिपेयरींंग कोर्स - आप कही से भी ३ महिने से कम मे TV. Refrigerator, washing machine repair  के कोर्स करके खुद का सर्विस सेंटर या इनके विक्ेता के यहा जॉब कर सकते है।


Computer, printer repairing course

आप hardware and networking (12month) printer repairing(7-30day) कोर्स करके अपनी सेवाएं के सकते है या computer printer shop पर कार्य कर सकते है।


Fitting or plumber
आप प्लंबर बन कर पैसा कमाने सकते है आज बहुत बडे-बडे मकान बन रहे है जहां उत्तम फिंटिंग करने वाले प्लंबर की डिमांड रहती है नल, पाइप फिंटिंग आदी साथ ही लाइट फिंटिंग के कार्य इसमे सम्मिलित है।

Electrical moter repairing
मोटर रिपेयरींंग सिख कर अच्छा पैसा कमाया जा सकता हैै
चक्की की मोटर, कुओं की, नलकुप बौरिंग की मोटर और पंप रिपेयरींंग का कार्य सिख कर स्वयं की शॉप लगाकर, पर मोटर मिनिमम ५०० रूपया आसानी से प्राप्त हो जाता है।


मोटरसाइकिल रिपेयरींंग और पंप
भारत मे टुव्हीलर बहुत ज्यादा मात्रा मे है। सही स्थान पर अपनी वर्कशॉप खोल कर अच्छी कमाई कि जा सकता है।


मोबाइल रिपेयरींंग
आजकल android phone, smartphone का काफी बोलबाला है भारत मे मोबाइल युजर विश्व मे दुसरे स्थान पर है
कभी न कभी इन युजर के से डिवाइस परेशान जरूर करके है और वे रिपेयरींंग शॉप. कि और भागते है।
तीन महिने का छोटा या कोर्स करके मोबाइल युजर को सेवाएं देकर अच्छा. पैसा कमाया जा सकता हैै।

इसे अलावाज शिक्षा और मेडिकल के छोटे कोर्स करके ट्यूचन क्लासे , मेडिकल शॉप, योगा ट्रेनर आदि बन कर बिना नौकरी के. और बिना ज्यादा पैसा लगाए बिजनस करके अच्छा पैसा कमाया जा सकता है।


Please comment for Any type of help based on post.

What is benefits of airtel payment bank APB in Hindi एयरटेल पैमेंट बैंक के फायदे


एयरटेंल पेयमेंट बैंक एक नई तरह की बैंकिंग प्रणाली ये यह मोबाइल या ऑनलाईन वॉलेट mobile or online wallet का उत्तम बैंक है

Airtel payment bank an type of bank a news banking version

इस बेंक प्रणाली के पेयमेंट बैंक नाम दिया गया है परंतु इसका मुल स्वरूप वॉलेट है.
 जैसे payTM, mobi इत्यादि

What is payment bank in Hindi


पहले यह वालेट पर्स है फिर पेयमेंट बैंक

इसकी गुत्थी इस प्रकार है
पहले हम अपने बैंक से पैसा इस मे रख देते थे और जब जरूरत पड़ती रिचार्ज करते है shopping

लेकिन एयरटेल ने आइडिया लगाया और इस वॉलेट मे मौजूद पैसे पर ब्याज देने का सोचा इस तरह यह ब्याज देने के कारण बैंक बना

लेकिन फिर एक दुसरे को यानी लोगो युजरो को फंड( पैसा) transfer की सुविधा दे दी इस प्रकार यह पेयमेंट बैंक बना.

अब देखते है इसके फायदे

Benefits of airtel payment bank in Hindi


1. APB मे जमा रूपयो पर महिना 7.25% ब्याज मिलता है
 अगर आप एक लाख १२ माह के लिए डालते हे तो आपको सात हजार से उपर वर्ष का ब्याज प्राप्त होगा
अगर पचास हजार एक माह के लिए डालते हो तो आपको तीन सौ रूपया monthly interest प्राप्त होगा.
आपका प्रति माह रिचार्ज का खर्च आसानी से निकल सकता है मात्र ब्याज से बिन मुलधन गवाए

2. Airtel to airtel बैंक फ्रि मनी ट्रंसफर सुविधा

3.एयरटेल बैंक से बैंक खाते मे पैसा ट्रांसफर कि सुविधा

4. कही भी एयरटेल पवॉइंट से पैसा निकालने और जमा करने कि facility

5. Bank holder को एक लाख का बीमा कवर फ्री.




ड्यूअल कोर क्वाड कौर ऑक्टा कोर क्या है और कौन बेहत्तर है what is dual core quad-core and octa core, who is best ?

What is single core , dual core, quad core or octa core in hindi

आपने dual core quad core octa core के बारे मे बहुत सुना पड़ा होगा आप जानते भी होंगे की यह क्या है अगर नही जानते है तो हम बता रहे बै कि यह क्या है.

यह computer mobile smartphone के CPU के संदर्भ मे है.

Ouad core , octa core आदि से इन्हे इनकी संख्या के कारण संबोधित किया जाता है

ये कोर CPU chipchat है यह smartphone processor का भाग है़

ड्यूल कोर मतलब ( दो चिपचैट)
क्वाड कोर मतलब (चार)
ओक्टा कोर मतलब( आठ चिपचैट)

यह प्रोसेर चिप होती है जो इंनपुट लेने देने का कार्य करने है सहभागी है

जितने ज्यादा चिपचैट हो smartphone उतना तेजी से भिन्न भिन्न कार्य कर सकता है

इनकी क्षमता को GH गीगाहर्टस् मे नापा जाता है.


Mi redmi Y1 or Y1lite All details in hindi रेडमी वाई वन स्मार्टफोन


Xiaomi's redmi version
Y1 model smartphone
Available for sale

Price and specification or xiaomi redmi y1 or y1 lite smartphone


रेडमी वाई वन फोन कि कीमत और विशेषताएं

शाओमी के रेडमी वर्जन के y searis का स्मार्टफोन y1 or y1 lite लांच कर दिए है वर्तमान मे यह ऑनलाइन उपलब्ध है.


Y1 को 3GB rem+32gb variant or 4GB rem+64gb  variant मे उतारा गया है जिनकी किमत 8999 or 10999 है

Y1 lite को 2GB REM variant मे उतारा है जिसकी किमत 6999 तय की गई है.

कहा जाए तो यह रेडमी नोट ४ का बजट वर्जन माना जा सकता है
Redmi note 4 कि तरह ही इसमे भी खास facilities है.

यह Qualcomm snapdragon 435 processor, octa-core और 1.4GH power से लेस है ( दोनो वरियंट)

जानिए ऑक्टा कोर , क्वाड कोर को

और लाइट Y1 light वाला क्वाड कोर snapdragon 425 और 1.4GH CPUसे लेस है

तीनो लेटेस्ट OS android nought v7.0 से लेस है

तीनो 4G support करते है.

तीनो स्मार्टफोनो मे दो हजार तक का अंतर रखा गया है

दोनो LED flash से लेस है y1  के दोनो वरियंट मे 16MP front camera or Y1 Lite मे 6MP front camera दिया गया है.



Chinese smartphone android phone चीनी स्मार्ट़फोन कैसे दे रहे है लोगों को धोखा

कई स्मार्टफोन युजर को यह नही पता की किस तरह चीनी फोन लोगो को धोखा दे रहै है

Chinese smartphone xiaomi, oppo, vivo, huawei आदी कंपनीया तेजी से बढ़ रही है

इनके smartphone, Android phone low price more storage को फोलो करते है

भारत मे लोग मजे के लिए, विडियो , selfish, storage, game आदी केलिए स्मार्टफोन युज करना चाहते है
और चूकिं Chinese phone low price more storage वाले होते है तो इस प्रकार के ग्राहक इन फोनो की और बडे चले जाते है और यही है धोखा खाते है

क्योकीं more REM more ROM होने के बावजुद भी ये बेहत्तर performance नही दे पाते है

ज्यादा स्टोरेज वाले फोन होने रे बावजूद इनका प्रोसेसर कमजोर और पुराना होता है.
फिर ज्यादा रेम फायदा नही करती यही नही रेम के भी कई नए वर्जन होते है

अधिकतर भारतीय ग्राहक technical knowledge वाले नही होते है और यही ये चीनी मोबाइल कंपनीया लोगो को धोका देती है
इनके फोन सस्ते होने की एक वजह यह भी है ग्राहक ज्यादा रेम देखते है कई कंपनी मानलो सैंमसंग 10,000 मे 2GB rem का फोन देती है तो चीनी कंपनी 4GB rem का फोन दस हजार मे देती है तो ग्राहक चीनी फोन ही खरिदेगा वो यही पर बुद्धु बनता है और पुराना वर्जन रैम से लेस फोन खरीद लेता है आंकड़ो के चक्कर में.
शायद अब आप पाठ्क भी समझ गए होंगे की चीनी फोन किस तरह लोगों को धोखा देते है.

घर बैठे पैसा कमाने के विश्वसनिय एवं भरोसेमंद तरिके Reliable ways to earn money from home in hindi

आपको कई जगहो पर earn money from home का वाक्य दिखाई पड़ जाता है लेकिन है अक्सर लोग इन पर विश्वास नही करते है


Top Reliable way to earn money online

हम आपको बहुत ही भरोसेमंद तरिको के बारे मे बताने जा रहे है जो online home based money making me help करेंगेऔर कई लोग इन्हे full time or part-time करके बहुत पैसा कमा रहे है.

1. Freelancer : फ्रिंलांसर बनके लोगो बहुत पैसा कमाते है कुछ के लिए तो यह फुल टाईम जॉब बन गया है.
 फ्रीलांसर कई तरह के कार्य करते है और यह ऑनलाईन घर बैठे होता है
Data entry, writing, tutoring, many cards making like visiting card, graphic design, web design, apps design और बहुत कुछ
फ्रीलांसर डाट. कॉम पर जाकर आप देख सकते है कि यहा online work  का अंत नही लेकिन आपमे योग्यता और साधन होने चाहिए.

2. Online teacher आपमे किसी प्रकार कि योग्यता  है या आप कुछ सिखा सकते है तो यह भी ऑनलाईन teaching वेबसाइट से जुडकर कर सकते है.

3. Writing आप विभिन्न लोगो कि वेबसाइटस ई कॉमर्स वेबसाइट से जुडकर रिव्यू आर्टिक्लस लिख कर या आप अपनी ई-बुक लिख कर अमेजन बुक आदि मे सबमिट करके बिक्री पर पैसा कमा सकते है.


4. आप वेबसाईट डोमेन नेम आदि बैचकर
या वेबसाइट डिजाइन कर पैसा कमा सकते है.

5.आप ब्लॉगिंग करके पैसा कमा सकते है

6. आप अमेजन ईबे आदि ई-कॉमर्स वेबसाइट्स के सामान को प्रमोट करके भी रूपया कमा सकते है

7. आप विडियो बना कर , फोटो बैच कर , आवाज बैच कर पैसा कमा सकते है

ये सब भरोसेमंद तरिके है ऑनलाईन पैसा कमाने के लेकिन इनके लिए आपको तैयार होगा होगा यह दिहाडी की मजदूरी की तरह नही है इसके लिए खुद को व्यवहारिकऔर प्रोफेशनल बनाना होता है.
इन सब के लिए आपका उत्साह, योग्यता और साधन लगते है. यह कठिन नही है लेकिन इसके लिए जुनून होना चाहिए.

To 2 best YouTube videos, TV series and movies downloaders in hindi


How to download YouTube videos and movie 2 apps who help you


वैसे आजकल लोग ऑनलाईन विडियो देख लेते है लेकिन कभी कभी ऐसे विडियो होते है जिन्हें दुबारा प्रयोग मे लाना होता है तो हम इन्हे सेव करना चाहते है ताकि दुबारा देखने के लिए डाटा खर्च न करना पड़े.

हम इसके लिए आपको साथ दो एप्पस शेयर कर रहे है जिनसे न सिर्फ आप विडियो डाउनलोड़ कर सकते है बल्कि आप युटब के विडियो भी डाउनलोड़ कर सकते है और टीवी सिरियल भी देख सकते है.

१. Videoder
इस एप्पस से आप Sony TV watchकर सकते है YouTube video watch and download कर सकते है

जानिए कैसे डाउनलोड़ करे Vidmate official app

२. Vidmate
यह एक बेस्ट और लोकप्रिय एप्प है इससे विभिन्न विडियो , गाने , सिरियल, फिल्मे डाउनलोड़ किए एवं देखे जा सकते है.
यह एप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नही है इसे 9app नामक एप डाउनलोडर से डाउनलोड़ किया जा सकता है.


How to download Vidmate app in hindi and its benefits विडमेट विडियो डाउ़नलोडर

वीडमेट एप्प कैसे डाउनलोड़ करे
How to download vidmate app

दोस्तो वैसे vidmate app बहुत पॉपुलर है लेकिन यह Google play store पर नही मिलता है और इसके नाम पर कई एप्पस भरे पडे है

शायद यह एप्प गूगल की पॉलिसी का पालन नही कर रहा हो या यह 9app को प्रमोट करना चाहता हो. इसलिए यह गूगल प्ले स्टोर पर नही है
आप इसे सर्च करके अन्य वेबसाइट से या नाईन एप्प से डाउलोड़ कर सकते है

तो चलिए कैसे डाउनलोड करे
** आप गूगल पर सर्च करके डाउनलोड़ कर सकते है
** 9app नामक एप्पस डाउनलोड़र से डाउनलोड़ कर सकते है.

Vidmate app benefits
विडमेट एप्प के फायदे

** इस पर से युटब के विडियो डाउनलोड कर सकते है
** यह music player, video player के रूप मे भी काम आता है
*** इससे युटब के high quality के विडियो low quality के विडियो मे देख सकते है इससे आपका डाटा बचत होगा

*** इस पर बहुत मात्रा मे विडियो और song storageहोता है विभिन्न भाषा के विडियो देख गाने सुन सकते है

*** लेटेस्ट और हिट गाने व विडियो देख सकते है
*** आप यहा TV serial देख सकते है
*** लेटेस्ट  फिल्मस देख सकते है.

How to check BSNL self mobile number बीएसएनएल मोबाईल नम्बर कैसे चैक करे USSD code se

Bhnl mobile number kaise check kare bsnl mobile number check karne ke liye ussd codecode


अपना बीएसएनएल मोबाईल नम्बर ऐसे चेक करे.

यह युएसएसडी कोड डायल करें
*222# आपका मोबाईल नम्बर बैलेंस चेक की तरह show होगा.



If any question please commen blow now

Lyf जीओ फोन रिसेट करे How to hard reset bypass FRP Lock email in LYF phone wind, water earth,

Phone, smartphone, reliance jio phone , email id 

Reliance jio phone ko reset kaise kare

जीओ फोन को हार्ड रिसेट पुरी तरह रिसेट करने पर भी उसमे पहले से दि गई ईमेल आईडी नही हटती है और जब तक वह नही हटती है उसे डाल कर login न हो ले फोन नही खुलता

ऐसे मे परेशानी होना लाजिमी है. फिर ईमेल आईडी ही नई नई बनाई हो और भुल गए तो फिर क्या.

तो इसी परेशानी को हल करने के लिए यह लेख लिखा जा रहा है.



+-+-+ आम फोन रिसेट करने पर पुरी तरह खाली यानी वे ईमेल आईडी याद नही रखते जबकी lyf के Wind आदी स्टोर रखते है

Bsnl सिम का मोबाइल नम्बर कैसे जाने

+-+-+ jio phone ko reset नही होने पर factory hard reset करते है पर एक ऐसा मामला सामने आया की तब भी उसने उस पहले से दी गई आईडी को स्टोर रखा था और दुसरी मेल आईडी डालने पर ईरर बताता था.

+-+-+ तब उसके साफ्टवेयर को तोड़ कर नया सॉफ्टवेयर डाल कर उसे नया रूप दिया और इसके लिए repair center, jio service center जाना पड़ा.


किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर टिप्पणी करे.

ऐसे चेक करे मोबाईल रेडिएशन लेवल ताकि रहे सेफ खतरो से How to check mobile smartphone gadget radiation level in Hindi

Mobile smartphone gadget radiation level check kaise kare

मोबाईल का अधिक रेडिएशन उर्जा उत्सर्जन शरिर के लिए खतरनाक है
रिडिएशन मानक लगभग १.६ वाट/कि.ग्रा. माना गया है

आप अपने फोन का रेडिएशन लेवल ऐसे आसानी से चेक कर सकते है.

*#07# डायल करके यह जान सकते है यह अलग अलग communication band का अलग अलग बताता है

मोड head का मतलब चालू कॉल पर
Body का मतलब शांत फोन जैसे कॉल न होने पर का बताता है.
फोटो देखे GSM 900 DCS1800 WCDMA band 1



Important tips for money investment रूपया निवेश से पहले बेहतरीन टिप्स

Best tips for money investment because is not a exam
अमीर बनना , निवेश करना पैसे से पैसा कमाना आसान नही है इसके लिए खुद को क्लासरूम मे बैठाना पढ़ेगा

Your money your maintains your management

Best tip when you want to become a rich man without risk

First tip
कमाई से

Why LIC is best for life insurance and why more peoples know or invest hare एलआईसी के फायदे क्यो ज्यादा लोग पसंद करते है इसे

Life insurance India's most popular life insurance company for future or money investment


Top 5 reason why LIC is lead in life insurance in hindi tips book 
LIC एलआईसी की full form life insurance corporation of India भारतीय जीवन बीमा निगम है. 
एलआईसी की स्थापना  १९५६ को की गई थी

तो चले जानते है क्यो एलआईसी बीमा लोगो के लिए बेस्ट और लोकप्रिय है
Website www.licindi.in

What is benefits of lic policy 

१. पुरानी और भरोसेमंद कंपनी 
यह एक पुरानी मतलब काफी समय से सक्रिय फाईनेंस कंपनी है

२. सरकारी स्वामित्व 
यह एक सरकारी और राष्ट्रिय बीमा कंपनी है इसलिए एक भरोसा करने लायक मे प्रथम है.

३. प्रत्येक जिला स्तर पर कार्यलय और ग्राम स्तर पर एक से अधिक एजेंट 

४. अच्छा रिटर्न ओसत ८% रहता है

५. अधिक पॉलिसी प्रकार different term, pension policy, child policy ect. Much more

स्कवायर फीट आदि का माप जमीन खरिदे बेचे प्रोपर्टी खरीदने बेचने के लिए how to count land size width hight

Property real estate business how to count land size square fit ect.

जमीन बैचनी है खरीदनी है पर यह कार्य पहली बार कर रहै है प्रोपर्टी कि लम्बाई चौड़ाई को कैसे गिना जाता है

वाकई पहली बार जमीन खरिद फरोक्त करने वाले के लिए यह पैसिदा मामला है
अब उसे पता नही होता कि कैसे गीने कैसे बेचे
Sq. Ft क्या है रूपया कैसे इस पर बनता है

चलो इसको टॉपिक देते है

प्रोपर्टी गणित कैसे सिखे how to learn property mathematics

यह बहुत ही आसान है 
जैसे आपके पास कोई जमीन का टुकड़ा है या ले रहै है 
तो सर्वप्रथम उसकी चौड़ाई लेते है  फिर लम्बाई और जमीन का टुकड़ा है आयताकार
उसके चार कोने है नाम देते है ABCD
A से B चौड़ाई है BC लम्बाई CD वही चौडाई DA वही लम्बाई
A से B तक चौड़ाई 20ft है BC तक लम्बाई 40 फीट


लम्बाई * चौड़ाई मे गुणा कर देंगे 20*40 = 800 sft  वर्ग फीट कुल हुआ . इस तरह स्कवायर फिट निकला इसी तरह स्कवायर यार्ड को निकालते है अब पर फीट के हिसाब से रूपया लगाएंगे 
मानलो एक फीट का एक हजार 1000/sft
टोटल 800 sft है 800sft*1000= 800000rs हुए.

परेशानी हो तो कॉम्मेंट जरूर करना.

HP computer what means of HP full form and mystery of HP in Hindi एसपी कंप्यूटर एसपी का मतलब अर्थ

HP computer hp company hp brand what mean of 'HP'

HP एक IT information technology or electronic technology की दिग्गज कंपनी है क्या आप एसपी का अर्थ जानते है या जानने की कोशिश की है वैस ज्ञान बढ़ाने और दो कदम आगे रहने के लिए ऐसी बाते जानना जरूरी है

LIC company क्यों है जीवन बीमा और इन्वेस्टमेंट के लिए बेस्ट

तो चलिए लेकिन इससे पहले कुछ और
HP brand भारत मे एक Top brand है एसपी मुख्यत: कम्प्यूटर के लिए जानी जाती है लेकिन यह अन्य उत्पाद जैसे hp printers, scanner, camera आदी का निर्माण भी करती है



इसका मुख्यालय USA Palo Alto California मे है.
यह 1939 से स्थापित है
इसके संस्थापक
bill hewlett or david Packard थे.

इन दो संस्थापको को जोडकर HP बना है 
Hewlett =H 
Packard =P 
= HP brand
दो संस्थापको का नाम ही ब्रांड लॉगो है. 
HP का full form नहीं है और बनाए तो
हैवलेट-पैकर्ड बनता है.

India's must popular web browser best mobile browser भारतीयो के तीन लोकप्रिय वेब ब्राउजर जो फिक्स है सब कार्यो के लिए


India's top best browser likely browser of India

Mobile browser desktop browser

भारतीयो के तीन पसंदीदा ब्राउजर जिन्मे से किसी एक को लगभग हर भारतीय यूज करता है

Top three best web browsers in the world

1 chrome
2 opera
3 uc browser

इन तीनो ब्राउजर की अपनी खासियत है ये तीनो अपने आप मे बेहतर और कामयाब ब्राउजर है

 क्रोम ब्राउजर all time best browser in all way like security, performance, speed, updated or slim browser

यह गूगल द्वारा निर्मित है और २००८ मे लांच किया गया
यह ब्राउजर वेब पेज performance, सुरक्षा, गति और बेहतरीन अपयोगिता के लिए जाना जाता है.

Worlds top lite Browser Opera browser

अोपेरा सोफ्टवेयर द्वारा निर्मित यह ब्राउजर lite यानी हलकापन के लिए जाना जाता है
ओपेरा मिनी का लाइट मे और बेहतर आधार है यह ब्राउजर धीमा डाटा कनेक्शन पर अच्छा प्रदर्शन करने मे सफल है वैसे क्रोम भी जबरदस्त है जो धीमा कनेक्शन पर वेब पेजो को लाइट मे बदल देता है
इसकी अन्य उपलब्धि एड् ब्लॉकिंग है लेकिन ऐसा करके यह वेब सामग्री प्रदाताओ के लिए बुरा करता है जिनका जरीया या जूनुुन एड्वरटाईज होता है.

In top browser UC browser

इसका निर्माता यूची वेब है जो अलिबाबा ग्रुप सम्बद्ध है इसे भारत है २००४ मे लांच किया गया.
यूची ब्राउजर स्पीड के लिए जाना जाता है लेकिन क्रोम की तरह बेहतर web page losing performanceदेने मे नाकाम है परन्तु best browser for movies videos downloading होने के नाते यह टॉप मे जगह बनाने मे कामयाब ब्राउजर है जो अपने प्रोफेशन को दर्शाता है.

How to make Money form browser browsing or online activities सर्च करके रूपया कमाए खोजो और कमाओ एप से कमाए पैसा

Make money earn money money from online activities browse and earn money

आप अपने मजे के साथ कमा सकते है मनी तो चलिए क्यो ना इसे आजमाए . यह एक रिवार्ड प्रोग्राम है अनोखा मार्केटिंग प्लान 
आप रोजाना opera chrome, uc browser पर सर्च करते है लेकिन आपको कुछ नही मिलता मिले भी क्यो आप सर्च कर रहे है आपकी जरूरत है लेकिन यहा आपको जरूर मिलेगा.
आप यहा भी ऐसे ही सर्च करेंगे जैसे वहा पर यहा यह आपको यहा पर हमेशा के लिए बनाए रखने के लिए आपको कुछ रूपया बनाने के लिए points rewards प्रदान करता है.

वैसे आपको सर्च तो करना ही है कुछ तो क्यो ना यहा सर्च करें जिससे आप कुछ मनी कमा सकते है.

यहा आप जितना ज्यादा सर्च करोंगे उतने ज्यादा  points बनेंगे एक हजार पाइंट पर एक रूपया जब ये दस हो जाए तो आपको मोबाइ पर रिचार्ज या डाटा मिल सकता है खरिद सकते है.
आप इस लिंक से उस ऐप तक पहुच बना सकते है और एक बार उपयोग करके देख सकते है link tap हाँ इसका साइज क्रोम ब्राउजर के लगभग है

खतरनाक खबर ! सिम के आईकन(सिगनल) की जगह नो सर्विस दिखे तो बर्बादी निश्चित if show no service on sim signal place

आपको यह न्यूज पडकर हैरानी होंगी कैसे आपकी सिम ब्लॉक कर आपके ही नम्बर पर कोई दुसरी सिम निकाल कर आपके समस्त डाटा को ऐक्सेस कर ले बैंक से रूपया निकाल ले.

Banking security, biography security sim card security phone security

Hinditipsbook.blogspot.com आपके लिए जबरदस्त न्यूज और टिप्स महत्वपुर्ण बात जिसे आप. शायद. ही जानते 

पढिए न्यूज
मंडीदीप के कारोबारी की कंपनी के खाते से 49 लाख रुपए की रकम निकालने का मामला सामने आया है। आरोपी ने कंपनी के डायरेक्टर की नेट बैंकिंग में रजिस्टर्ड सिम को ब्लॉक कर दूसरी सिम इश्यू करवा ली थी। इस दौरान उनके मोबाइल पर नो सर्विस लिखा आ रहा था।

सायबर सेल ने इस मामले में धोखाधड़ी और आईटी एक्ट में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सायबर सेल पुलिस के अनुसार अरेरा कॉलोनी निवासी आनंद जैन (50) पिता एमएल जैन और आरबी प्रसाद प्रास्ट इंजीनियर्स नाम की मंडीदीप में कंपनी पार्टनरशिप में संचालित करते हैं।

उन्होंने सायबर सेल में शिकायत की है कि उनकी कंपनी का खाता अरेरा कॉलोनी ई-8 में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में है। उनकी कंपनी के खाते से आरटीजीएस, आईएमटीएस और एनईएफटी के माध्यम से 49 लाख रुपए निकाले गए हैं।

इस पर सायबर सेल से अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आईटीएक्ट और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।

मोबाइल ब्लॉक कर दिया था
First mobile number blocked and after that with same document opened a new sim card

आरोपियों ने खाते से पैसे निकालने के लिए पूरी तैयारी कर रखी थी। आरोपियों ने कंपनी के डायरेक्टर आनंद जैन के बीएसएनएल के नंबर को ब्लॉक करवा दिया था।

 उनके मोबाइल नंबर की दूसरी सिम मुहैया करवाई थी, जो न्यू मार्केट के बीएसएनएल दफ्तर से हुई थी।

आरोपियों ने इस दूसरी सिम उपलब्ध करवाने के लिए आनंद जैन के फोटो आईडी का उपयोग किया गया था।

 जिसमें उनकी फोटो पर किसी दूसरे का फोटो लगा हुआ था। जबकि नाम और पता उनका ही था। 

आरोपियों ने इस नंबर अलावा अपना अतिरिक्त नंबर 9302953368 दिया था। जिस पर कई बार फोन लगाने के बाद भी यह नंबर बंद आ रहा है।


मोबाइल पर नो सर्विस लिखा आ रहा था

यह no service आपके सिम के सिगनल टावर नाम की जगह दिखता है फोटो मे 

कारोबारी आनंद जैन के अनुसार उनकी सिम को आरोपियों ने जब ब्लॉक करवा दिया था तो इसका उपता ही नहीं चल पाया था। उनकी मोबाइल पर नो - सर्विस लिखकर आ रहा था। 

जब उन्होंने बीएसएनएल के दफ्तर में बात की तो पता चला कि उन्होंने सिम बंद कर दूसरी सिम इश्यू कर दी है। आरोपियों ने 15 सितंबर को शाम छह बजे ही उनके मोबाइल नंबर जो नेट बैंकिंग में रजिस्टर्ड उसको ब्लाक कर दिया था।


पूर्व में इसी तरह डाक्टर के खाते से निकले थे 99 लाख
पूर्व में इसी तरह से एमएलए क्वाटर में रहने वाले डा.एके सक्सेना के खाते से 99 लाख रुपए निकाल लिए थे।

जिसमें उनकी सिम को बैंक में जाकर ब्लॉक करवाया गया था। इस वारदात में उनका नौकर शमिल था। जिसका खुलासा दो साल बाद भी नहीं हो पाया है।

इस तरह की साजिशो से बचने के लिए टिप्स
सरकार को सिम biometric verifyके बाद देनी चाहिए क्योकी मोबाइन नम्बर की सुरक्षा जरूरी है

सिम को खोने या किसी अन्य कारण से उसी नम्बर पर दुबारा प्राप्त करनी हो का जरीया बायोमेट्रिक हो जिससे फिंगर या आइरिस स्कैनर से वैरिफाई के बाद सिम जारी हो

अपने डॉक्यूमेंट सुरक्षित रखे

अपना सिम सुरक्षित रखे

बैंक मे दिया मोबाईल नम्बर किसी को न दे या कोनसा मोबाइल नम्बर बैंक मे दिया है किसी को भी न बताए


इस लेख को अधिक से अधिक शेयर करे वाट्सअप, फेसबुक, ट्वीटर पर.
इस लिंक को कॉपी करके शेयर करें लिंक क्लिक 

Amazing Yamaha scooter X-max launched in European countries यामाहा का नया जबरदस्त का स्कूटर


Know what is facilities, price and new of yamaha xmax scooter

यामाहा एक्स मैक्स स्कूटर 



जापानी टू व्हीलर कंपनी यामाहा ने स्कूटर सेगमेंट में अपना एक नया प्रोडक्ट मार्केट में उतारा है। यामाहा ने 125सीसी स्कूटर को X-Max को लॉन्च कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल इस स्कूटर को यूरोपियन मार्केट में पेश किया गया है।

न्यू Amazing scooter launched in European countries

फिलहाल भारतीय ग्राहको को इसके लिए इंतजार करना पडेंगा

कंपनी इस स्कूटर को चार कलर (Sonic Grey, Blazing Grey, Phantom Blue और Radical Red) वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है।

वहीं  बात करें यामाहा के इस नए स्कूटर के फीचर्स की तो एक्स मैक्स स्कूटर को ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम के साथ पेश किया गया है।

इस स्कूटर में एक खास तरह का सेंसर दिया गया है जो कि पिछले पहिए की स्पीड का ध्यान रखता है। इसमें 15 इंच के व्हील लगाए गए है जो टेलिस्कोपिक सस्पेंशन से लैस हैं।

इससे राइड स्टैबिलिटी और कंट्रोल बेहतर रहता है। इसका आकर्षक लुक भी इसे अपने सेगमेंट में सबसे अलग खड़ा करता है।

Yamaha X-Max स्कूटर की सीट के नीचे दो हेल्मेट रखने जितना स्पेस है।

वहीं स्कूटर में सेंट्रल एलईडी डिस्प्ले है, जो कि ड्यूल एलईडी हेडलाइट्स और टेल लाइट्स से लैस है।

इंजन और पॉवर स्पेसिफिकेशन को देखें तो इस स्कूटर में 124सीसी लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है।

इस इंजन के साथ यह 8,750 आरपीएम पर 14बीएचपी की अधिकतम पॉवर और 6,500 आरपीएम पर 12 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करने में सक्षम है।

How to secure my smartphone phone from harmful apps or dangerous malware, virus in Hindi स्मार्टफोन को सुरक्षित कैसे रखें एप्पस वायरस मेलवेयर से ..

Information technology it का सबसे बड़ा दुशमन है virus, malware or harmful apps
Present time मे फोन मे कई जरूरी डाटा जैसे information, videos, daily dairy, photos and much more data सेव रहता है. अब अचानक यह चला जाए खो जाए तो कितनी टैंशन होती है यह हर वह व्यक्ति जानता है जो important material seve करके रखता है.

How to protect my smartphone from harmful apps


हम यहां गूगल की एक ऐसी सर्विस के बारे मे बता रहे है जो फोन को harmful एप्पस से बचाती है और आपके फोन को सुरक्षित रखने मे महत्वपुर्ण योगदान देती है.

सोचे अगर एक harmful app आपके फोन मे डाउनलोड हो जाए तो क्या क्या नही कर सकता है!
फोन से पासवर्ड, बैंकिंग डाटा, पर्सनल डाटा चुरा सकता है फोन को खराब कर सकता है मेलवेयर , वायरस फोन मे फैला सकता है.

Can Google protect my smartphone from harmful apps

can Google play store is secure?

Google play store नामक एप डाउनलोडिंग प्लेस जहा यह सुविधा दि जाती है.
वैसे गूगल खतरनाक और बुरे एप्प प्ले स्टोर मे नही रखता फिर भी गूगल ने प्ले स्टोर पर एक सुविधा दी है जहा से आपके फोन मे मौजूद एप्पस को स्केन किया जाता है और आप जिन एप्पस को डाउनलोड कर रहे है उन्हे स्केन करके इन्स्टाल किया जाता है.

नीचे फोटो मे देखे कैसे इसे ओपन करे
रेड निशान से हाइलाइट





If your phone secure form harmful apps then show this type

Look s good




Trustworthy or right way! How to earn money on my smartphone Android phone iOS in Hindi फोन से रूपया पैसा कमाए पाए आसान तरीके से



आप बिना किसी hard work के simple trick से आसानी से कुछ Money earning कर सकते हैं जब इसमे आप मुग्ध हो जाओगे यह विस्तृत हो जाएगा.

आप आसानी से earn money from mobile smartphone से कर सकते हैं.

आप अपने फोन की स्क्रीन पर ads के लिए जगह  देकर रूपया कमा सकते हैं यह बिल्कुल आसान है.

नीचे लिंक पर क्लिक करके वेबसाइट से या
आप एप्प डाउनलोड करें (  यह app download and install or earn money नहीं है)  उसमें
साइन इन करे

Mod - normal    चुने
Sing up - email से या फेसबुक से हो.

अब आप सीधे एप्प के dashboard पर होंगे
एक ईमेल आएंगा ईमेल देखें और वहां आए ♌ लिंक पर click करके उसे confirm करे ताकि पेमेंट आदि के लिए verified email address का उपयोग हो

कब होगी earning
जब आपका फोन लॉक होगा तो इसे आप खोलेंगे, खोलते समय कुछ एड दिखेंगे बस यही एड और न्यूज आपकी money making करेंगे.

Payment way
आप PayPal se or amazon and other Gift Card से प्राप्त करेंगे.
मात्र 2$  minimum payment payouts
यह simple or right way हैं money earning का.
एप डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करे download app 

नोकिया 8 स्मार्टफ़ोन के फीचर और मूल्य | 📱 Nokia 8 smartphone price or Features in hindi tips book



नोकिया ने लंदन में नोकिया-8 लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि इस फोन में सबसे एडवांस्ड एल्यूमीनियम बॉडी दी गई है।

बुधवार को लंदन में हुए HMD ग्लोबल इवेंट में लॉन्च किया।

कंपनी के दावे के मुताबिक यह दुनिया का पहला ड्यूल साइट वीडियो से लैश फोन हैं. इसमें आप एक साथ फ्रंट और रियर कैमरा यूज कर सकते हैं।

आइए जानते हैं इस फोन के फीचर्स के बारे में

Features of Nokia 8 smartphone in Hindi tips book 


1-फोन में 5.3-इंच की क्वाड HD डिसप्ले है।

2-क्वॉलकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगेन 835 प्रोसेसर दिया गया है। 3-एंड्रॉयड 7.1.1 दिया गया है।

4- 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी इंटरनल मैमोरी है जिसे बढ़ाकर 256 जीबी तक किया जा सकता है।

Price of Nokia 8 smartphone 

5-फोन की कीमत यूरोप में 599 यूरो या 45 हजार रुपये के बराबर है।

Additional features of Nokia -8 smartphone 

इसके अलावा Nokia 8 को आईपी54 की रेटिंग मिली है, यानी यह पानी के छीटों से पूरी तरह सुरक्षित है।

Nokia 8 में 13 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे हैं जो एफ/2.0 आरजीबी और मोनोक्रोम सेंसर हैं।
फ्रंट पैनल पर भी 13 मेगापिक्सल का आरजीबी सेंसर दिया गया है। फ्रंट और रियर कैमरे से 4के रिज़ॉल्यूशन वाले वीडियो रिकॉर्ड करना संभव है।

अपनी बाइक मोटरसाइकिल को कैसे बेहतर रखे - बाइक रख रखाव | How to get healthy bike in Hindi tips book

जिस बाइक पर आप शान से घूमते है रख रखाव maintenance का ख्याल नहीं रखा तो वह आपको शर्मिंदा भी कर सकती हैं बीच सड़क धक्का लगाना पढ़ सकता है जल्दी बूढ्ढ़ी भी हो सकती हैं 

Bike maintain tips best maintenance best riding 

अगर आप आपकी बाइक को अच्छे से रखना चाहते हो तो समय समय पर कुछ जरुरी बातों का ध्यान रखना होगा, जिससें आपकी बाइक हमेशा एक अच्छे तरीके से रह सकती है, आपको हमेशा टाइम टू टाइम उसकी सर्विस का ध्यान रखना बहुत जरुरी हैं।

Service in time and clean engine 

साथ ही हमेशा इंजन की रेग्युलर सर्विसिंग कराते रहें, सर्विसिंग के वक्त कार्बियुरेटर और वॉल्व की सफाई ज़रूर कराएं, यह हमेशा 1500 किलोमीटर के बाद कार्ब्युरेटर को साफ करें, साथ ही बाइक के स्पार्क प्लग का भी ध्यान रखें.

Use best oil 

अच्छे इंजन ऑयल का इस्तेमाल करें, साथ ही ध्यान रखे की ध्यान रखें कि इंजन ऑयल कहीं से लीक ना कर रहा हो और समय समय पर इसको देखते रहे।

In time bike air filter clean 

ध्यान देने योग्य बात यह है की बाइक बाइक की एयर फिल्टर को समय समय पर साफ करते रहें तथा जरूरत होने पर इसको बदल ले.

Bike clutch tire 

क्लच को बहुत ज्यादा टाइट ना रखें, चेन को हमेशा साफ रखें, टायर और बैटरी समय समय पर चेक करते रहे अगर कोई कमी हो तो इसको समय पर सही करा ले।

मोबाइल नम्बर पता करें क्या आप अपना मोबाइल नम्बर भूल गए हैं ऐसे पता करें how to know my mobile number

मेरे मोबाइल नम्बर कैसे पता करू

 mera mobile number kaise pata karo 

अपने Airtel , Vodafone, idea, bsnl, Reliance, Aircel , uninor का मोबाइल नम्बर पता करें 

How to know my Airtel mobile number 
मेरा एयरटेम मोबाइल नम्बर कैसे पता करू भुल गया हूँ 
एयरटेल के लिए ussd code *121*9# डायल करें 

वोडाफोन के लिए *111*2#

BSNL ke liye ussd code *222#

आइडिया का मोबाइल नम्बर पता करें idea ussd code = *1# डायल करें 

रिलायंस के लिए युएसएसडी कोड है *1# इसे dial करके मोबाइल नम्बर पता करें 

यूनीनर uninor or ke लिए  *1# डायल करना है ।

और एयरसेल के लिए *555# से अपना मोबाइल नम्बर जाने ।

किसी भी तरह की जानकारी टिप्पस के लिए टिप्पणी comment जरूर करें ।

लम्बे बालों के लिए टिप्पस Long Hair tips in Hindi

अपने बाल लम्बे करें

How to growth fast?  How to get long hair tips in Hindi 

लम्बे बाल शरीर की खुबसुरती को और बड़ा देते है लम्बे और सुंदर बाल हर स्त्री भारतीय महिला को पसंद हैं कहा जाए तो जीवन का 20% time बाल संवारने में ही गवाती देती हैं ।

बालों की वृद्धि शरीर पोषण अनुवांशिकता पर निर्भर करती हैं ।
हम यहां कुछ टिप्पस और tricks देने जा रहे है जो आपके बालों की वृद्धि मे लाभदायक होंगे ।

पोषण Nutrition

लम्बे बालों के लिए जरूरी पोषक तत्व वाले पदार्थो का सेवन करें ।
Protein ले अंडे,  बिन्स,  नट्स आदी पुर्ण प्रोटीन पदार्थ सेवन करें 
omega-3 fatty acids ले यह नट्स आदी से प्राप्त किया जा सकता है 
Vitamin E or C युक्त भोजन करें ।

Hair care tips in Hindi 

  1. बालों को धूप और धूल से बचाए 
  2. बालों में acid युक्त वस्तुओं का उपयोग न करे 
  3. बालों पर लगातार shampoo न करें 
  4. बालों के लिए बालों के अनुसार कंघी का उपयोग करें पुरानी और मुड़ी टुटी कंघी का प्रयोग न करें यह बालों को नुकसान पहुंचाती हैं ।
  5. बालों के लिए उपायुक्त hair style चुने बालों को अधिक मंथे नहीं ।

Hair growth tips in Hindi 

  1. बालों के लिए natural shampoo का उपयोग करें 
  2. कम एसिड वाले natural herbal तेल का उपयोग करें जिससे बालों को पोषण मिलता हैं ध्यान रखें तेल बालों को बाहरी पोषण देने व सुरक्षा के लिए डाला जाता है ।
  3. सप्ताह में कम से कम एक बार दही,  अंडा या खट्टी सास का प्रयोग जरूर करें इससे बाल मुलायम और लम्बे घने होते हैं । बाल धोने के लिए भी इनका इस्तेमाल कर सकते हैं । 
  4. प्याज और नारियल तेल बालों की जड़ो में लगाने से बालों की लम्बाई बढती है ।
  5. बालों के लिए पोषण युक्त तेल जैसे नारियल तेल, आवला तेल,  बादाम तेल का उपयोग करें ।

Long hair tips in Hindi 

आप इन सबके अलावा बाल ग्रोथ तेल का प्रयोग भी कर सकते है 
बालों की कम ग्रोथ के लिए आपका पोषण और देखरेख जिम्मेदार हैं ।

आप hair growth supplements ले सकते है 
जैसे hair growth oil,  hair growth nutrition आदी ।
भारत में केंश किंग तेल हेयर ग्रोथ के लिए लोकप्रिय है आप इसका प्रयोग कर सकते हैं ।

ईमेल पढ़ कर पैसे रूपया कमाए | Top 3 best paid to mail websites for view read mail or earn money

आपको अजीब लगे की कोई Email पढ़ कर पैसा कैसे कमा सकता है पर ये सच है जो इस money earning way को जानते है आसानी से money making कर रहे हैं ।

How to make money with reading mail ( paid to mail ) in Hindi best paid mail websites 


Paid to read mail websites program kya he
पेड टू रीड मेल का मतलब मेल पढ़ने के लिए रूपया है

इसका अर्थ आपको ईमेल पढ़ने के रूपये मिलते है । ये ईमेल उन वेबसाइट पर ही अपडेट होते रहते हैं या आपके mail id पर आते हैं ।

हम आपको कुछ ईमेल पढ़कर रूपये कमाने की वेबसाइटस के बारे में बता रहे हैं ।

Best 3 paid to mail websites in India 

Best real or popular read mail or earn money website 

Paisalive.com


यह मात्र join होने का 99 रूपया देती हैं 
और एक मेल पढ़ने का 0.25 से  5.00 रूपया तक मिलता हैं और आप यहां दुसरे टाईप के read mail and earn recharge मेल पड़कर टाकटाइम भी प्राप्त कर सकते हैं 

Paisalive when give me payment what is limit of payout on paisa live. In



आपको यहां 500 रूपया बन जाने पर चैक के द्वारा पेयमेंट मिलता हैं और यह आपके शहर पर निर्भर करता है अगर आप सीटी में है तो पेयमेंट जल्दी मिलेगा । 

यह साइट सिर्फ भारतीयों को यह मौका देती हैं ।

Moneymail.in

यहां आप  0.25 से  200 रूपया तक पर मेल प्राप्त कर सकते है यहां दो joining plan हैं 
1  . Free 
2  . With some fee 
 आपके paid  membership में ज्यादा सुविधाएं मिलती है ।
Moneymail payout limit see on money mail web page 

Sendearnings.com

यहां साइन अप के 5$ मिलते है लगभग 300 rupees 
यहां सर्वे और मेल पढकर पैसा कमा सकते हैं ।

Other websites to earn money from reading mail 

Inboxdollars

Cash4offers

 हैं और भी बहुत हैं लेकिन हमने वो वेबसाइट शेयर की हैं जहां से लोग पैसा कमा रहे है और जिन्हें उन पर भरोसा हैं ।



तीन महीनों के लिए जीओ को प्लान जाने Best jio plans after jio ghan dhan dhan offer Expire

आपका Jio offer 20 जूलाई के बाद समाप्त हो रहा है अब तो आपको आदत भी पड़ गई हैं daily internet data using की तो चले हम आपको बता रहे हैं जीओ धन धना धन  के बाद तीन महीने तक का प्लान ।


Jio best data offers for long time best offer for 3 months 


आप सोच रहे होंगे जीओ का फ्री आॅफर खत्म हो रहा है अब क्या करें तो 

आपके लिए अगर आप प्राइम मेम्बर हैं तो 399 रूपये का प्लान है जिसमें 84 दिन की वैधता लगभग तीन महीने 
जिसमें daily 1 जीबी डाटा और unlimited slow डाटा 
Unlimited sms  और unlimited voice call उपलब्ध हैं ।

अगर महीने का चाहिए तो 149 रूपये में 28 दिन के लिए 2GB डाट मिलता हैं ।

आप ये सब आॅफर  जीओ की वेबसाइट jio.com या माई जीओ एप पर plans में देख सकते है ।

सिम कार्ड आईडी जाने - किसके नाम है सिम जाने | how to know sim owner's name

कभी कभी सिम मालिक जानने की दिलचस्पी बड़ जाती है लेकिन ट्रिक्स के अभाव हैं हम ऐसा नहीं कर पाते हैं लेकिन हम यहां एक trick लेकर आए है

Know your SIM Owner,  know your SIM id proof 

सिम कार्ड के मालिक का नाम की डिटेल जानने हो तो उसी कंपनी के ऐप को डाउनलोड करना पड़ेगा।

अगर आपके पास एयरटेल की है तो आप प्ले स्टोर में जाकर एयरटेल की ऐप को डाउनलोड कर लें और और उस ऐप को खोलने पर वह आपसे मोबाइल नंबर मांगेगा आप वही मोबाइल नंबर डालिए जिसके बारे में आप को जानना है।

लेकिन इस नम्बर की सिम आपके पास होनी चाहिए । और उसके बाद यह एप्लीकेशन उस मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजेगी
OTP one time password ओटीपी एंटर करने के बाद जैसे ही एप्लीकेशन खुलेगी तो इस के लेफ्ट साइड में एक आइकॉन बना होता है।

जिसमें आपको मोबाइल नंबर और सिम  कार्ड के ओनर का नाम दिखाई देगा।
जिस कंपनी की सिम और एप भी उसी कंपनी का होना चाहिए
जैसे एयरटेल नम्बर के लिए My Airtel app.

एयरटेल पर इस ट्रिक को success किया गया है  अन्य कंपनी की सिम पर हमने यह ट्रिक नहीं अपनाई हैं ।

एयरटेल कस्टमर केयर नम्बर क्या है जानिए | Airtel customer care service number kya he jane

जाने एयरटेल फ्री आॅल इंडिया कस्टमर केयर नम्बर 

भारत में Airtel Telecom company एयरटेल भारती का विशाल network हैं । एयरटेल टेलिकाॅम सर्विस के साथ साथ अब Airtel money,  Airtel payment bank का संचालन कर रही हैं ।
तो जानिए अपनी लोकप्रिय कंपनी के कस्टमर केयर नम्बर

टोल फ्री एयरटेल कस्‍टमर केयर नंबर
(1800-103-4444 )

एयरटेल कस्‍टमर केयर इंक्‍वायरी नंबर 121 (50पैसे / 3 मिनट)

जानिए कैसे देखें bsnl sim का number mobile number

सर्वाधिक उपयोग नम्बर
एयरटेल कस्‍टमर केयर कंप्‍लेन एंड सर्विस नंबर 198 toll free हैं ।

विश्व और भारत में टाॅप मुख्य दस आॅनलाईन रूपया कमाने के कार्य Top 10 best online money making Earning ways / program in Hindi

Top 10 world's best or easy way to earn money online 

online paisa kaise kamae top ten work

रूपया हर किसी की जरूरत है हैं आज का संसार रूपये बीना विचरण नहीं कर सकता । आजकल रूपया कमाने के रास्ते भी कई है अनेको कार्य है जिनसे लोग पैसा कमाते हैं और इनमें से एक है आॅनलाईन मनी मैकिंग
Online paisa kamana

हम बता रहे हैं दस ऐसे आॅनलाई पैसा कमाने के रास्ते और आयडिया जो आपको न सिर्फ कमाऊ बल्कि rich man or millionaire भी बना सकते हैं



1.फोटो बेचकर करें कमाई-


विभिन्न फोटो का स्टॉक भी आपके लिए कमाई का जरिया बन सकता है। www.shutterstock.com, www.shutterpoint.com और www.istockphoto.com  जैसी कई वेबसाइट फोटो खरीदने का काम करती है और उसकी एवज में भुगतान करती हैं। इसमें साइट के मेंबर को अपनी फोटो को साइट पर सब्मिट कर साइट की पॉलिसी के अनुसार आप 15 से 85 फीसदी तक रॉयल्टी पा सकते हैं।

2.सेल्फ पब्लिश बुक


आपको लेखन से प्यार है, तो कई साइट पैसे देकर ऑनलाइन बुक लिखवाने से लेकर उसकी रॉयल्टी से कमाई करने का मौका देती हैं। इन्हीं साइटों में से एक हैअमेजन। अमेजन किंडल डायरेक्ट पब्लिशिंग के नाम से यह फीचर चलाती है। इसमें कोई भी ऑनलाइन बुक लिखकर उसे किंडल बुकस्टोर पर डाल सकता है। इसकी बिक्री पर 70 फीसदी तक रॉयल्टी मिलती है।


3. ई-ट्यूटर


ई-ट्यूटर भी ऑनलाइन कमाई का बहतरीन तरीका है। कई वेबसाइट अलग-अलग विषयों को लेकर लोगों से पेड ई-टच्यूटर की सुविधा लेती हैं। इनमें  www.tutorvista.com और www.2tion.net जैसी साइटें प्रमुख हैं। यूजर ऐसी ही साइटों पर खुद को रजिस्टर कर सकता है। और ऑनलाइन पढ़ाकर कमाई कर सकता है।

4.बायसेल एड



यह एक ऑनलाइन मार्केटिंग का जरिया है। इसके जरिए सीधे विज्ञापन बेचे जा सकते हैं। ब्लॉग को दिए गए विज्ञापन के एवज में यह खुद का कमीशन लेते हैं। इसके विज्ञापनदाता से आपका सीधा संपर्क नहीं होता।

5.यू ट्यूबसे कमाई


अब यू ट्यूब ओरिजनल वीडियो को ऑनलाइन डिस्ट्रीब्यूट कर, उससे होने वाली कमाई में आपको हिस्सा देने जा रही है। यू ट्यूब पार्टनर प्रोग्राम में शामिल होने के लिएयूजर्सको सबसे पहले www.youtube.com/creators/partner.html पर जाकर यू ट्यूब पार्टनर प्रोग्राम के लिए एप्लाई करना होता है। यूजर्स को इसी रजिस्ट्रेशन के माध्यम से अपने वीडियो अपलोड करना होता है। इसके बाद वीडियो पर मिलने वाले विज्ञापन का हिस्सा यूजर्स को दिया जाएगा।

6.एप्स का बिजनेस


स्मार्टफोन और टैबलेट के लिए आज के टाइम में लाखों एप्लिकेशन बन और बिक रही हैं। अगर आपके पास एप बनाने के लिए अच्छाआइडियाहै तो आप किसी डेवलपर की सेवाएं लेकर अपनी एप बनवा सकते हैं। एप बनाने के बाद 30-100 डॉलर की सालाना फीस चुका कर आपगूगल,एप्पल, माइक्रासॉफ्ट केविंडोजस्टोर पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।


7. वेबसाइट, ग्राफिक्स डिजाइन




8.गूगल एडसेंस


गूगल एड सेंस के जरिए ब्लॉग पर विज्ञापन लगा सकते हैं, जिससे कमाई का जरिया खुल सकता है। गूगल की सेवा एडसेंस के द्वारा दिए जा रहे विज्ञापन को अपने ब्लॉग पर लगायें। यह आपको हर उस क्लिक के लिए भुगतान करेगा जो आपके ब्लॉग पर दिखाए गए विज्ञापन पर होगा। google adsense आपको कई तरह के विज्ञापन देता है जैसे वीडियो,चित्र, टेक्स्ट, बैनर इत्यादि।


9.पेड रिव्यू


सॉफ्टवेयर या अन्य उत्पादों के लिए रिव्यू लिखना। अगर लेखन में आपकी क्षमता जबरदस्त है तो इसके जरिए आप कमाई कर सकते हैं। इसके अलावा इंफोलिंक भी एक माध्यम है।

10.ऑनलाइन वर्क


ऑनलाइन वर्क भी कमाई का बेहतर जरिया है। लेकिन इसमें जालसाजों की संख्या बढ़ती जा रही है। ऐसे में इन जालसाजों से सावधान रहने की जरूरत है। www.elance.com और www.odesk.com जैसी साइट ऑनलाइन कमाई के मामले में दुनिया भर में फेमस साइटों में शामिल है। इन दोनों साइटों में सबसे पहले आपको टेस्ट देकर खुद को साइट के लिए यूजफुल साबित करना होगा। रजिस्टर होने के बाद साइट अलग-अलग काम के लिए मेंबर्स को कॉन्ट्रेक्ट और फ्रीलांसर के रूप में हायर करती है। काम पूरा होने पर प्रति घंटा या अन्य तरीकों से पैसा देती है।