बीमा क्या है? जरूर जाने बीमा का अर्थ और कंपनी को इस से क्या फायदा होता है। what is insurance in Hindi


बीमा सभी करवाते है खासकर जीवन बीमा लेकिन क्या आप जानते है बीमा वास्तव मे क्या है और इसे करने पर बीमा कंपनी को क्या फायदा होता है।

What is insurance and means? What is benefits of insurance company for doing insurance


बीमा का अर्थ जिम्मेदारी लेना है। बीमा एक अनुबंध है। बीमा risk cover के लिए किया जाता है नुकसान से भरपाई के लिए किया जाता है लेकिन आजकल बीमा के कई प्रकार मौजूद है जैसे एलआईसी के बहुत प्रकार के जीवन बीमा।

आजकल बीमा मनी इन्वेस्टमेंट के लिए भी किया जा रहा है न सिर्फ जोखिम की भरपाई के लिए।
सुरक्षित भविष्य और आर्थिक तौर पर आत्मनिर्भरता के लिए बीमा किया जाता है। बीमा से भविष्य के लिए चिंता मे कमी की जाती है परिवार को आर्थिक सुरक्षा प्रदान कि जाती है।

 बीमा का मकसद आर्थिक संतुलन को बनाए रखना होता है।


बिमा कंपनी हमसे कुछ पैसा लेती है किश्त मे परिमीयम रूप मे और इसके बदले मे वह हमे आर्थिक सुरक्षित प्रदान करती है।
बीमा के पुर्ण होने के पुर्व ही कुछ दुर्घटना होने पर कंपनी उसकी निच्छित भरपाई करती है।
और यह बीमित का अधिकार है।
अब सवाल ये है की कंपनी यह पुण्य क्यो कर रही है !

बीमा कंपनी द्वारा बीमा किए जाने पर उसे क्या फायदा मिलता है।

तो बीमा कंपनी कोई पुण्य नही कर रही है यह एक गणित है।

कंपनी को हमारा पैसा मिलता है इसे वह कही money investment कर के हमारे पैसो से ब्याज के रूप मे लाभ कमाती है।

कंपनी यह भी जानती है कि निच्छित समय के बीच हमारे साथ कोई दुर्घटना हो यह भी निच्छित नही है। और एक व्यक्ति के साथ कुछ घट सकता है तो दस बीमाधारक  के साथ तो नही।
कंपनी हमारा money invest करके 15℅ लाभ ब्याज कमाती है तो वह हमे 8-9℅ देता है हमारे इन्वेस्टेड मनी पर इस तरह वह हमारे पैसो पर 6% लाभ कमाती है।

इस तरह वह सब से अर्जित करती है और किसी एक के साथ दुर्घटना पर सब से अर्जित लाभ में से कुछ उस प्रभावित को अनुबंध के तहत प्रदान करती है लेकिन इसके बावजूद वह लाभ कमाने मे सफल रहती है।


No comments:

Post a Comment

Please use only post related comment. Thnak you