Know what is facilities, price and new of yamaha xmax scooter
यामाहा एक्स मैक्स स्कूटर
जापानी टू व्हीलर कंपनी यामाहा ने स्कूटर सेगमेंट में अपना एक नया प्रोडक्ट मार्केट में उतारा है। यामाहा ने 125सीसी स्कूटर को X-Max को लॉन्च कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल इस स्कूटर को यूरोपियन मार्केट में पेश किया गया है।
न्यू Amazing scooter launched in European countries
फिलहाल भारतीय ग्राहको को इसके लिए इंतजार करना पडेंगाकंपनी इस स्कूटर को चार कलर (Sonic Grey, Blazing Grey, Phantom Blue और Radical Red) वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है।
वहीं बात करें यामाहा के इस नए स्कूटर के फीचर्स की तो एक्स मैक्स स्कूटर को ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम के साथ पेश किया गया है।
इस स्कूटर में एक खास तरह का सेंसर दिया गया है जो कि पिछले पहिए की स्पीड का ध्यान रखता है। इसमें 15 इंच के व्हील लगाए गए है जो टेलिस्कोपिक सस्पेंशन से लैस हैं।
इससे राइड स्टैबिलिटी और कंट्रोल बेहतर रहता है। इसका आकर्षक लुक भी इसे अपने सेगमेंट में सबसे अलग खड़ा करता है।
Yamaha X-Max स्कूटर की सीट के नीचे दो हेल्मेट रखने जितना स्पेस है।
वहीं स्कूटर में सेंट्रल एलईडी डिस्प्ले है, जो कि ड्यूल एलईडी हेडलाइट्स और टेल लाइट्स से लैस है।
इंजन और पॉवर स्पेसिफिकेशन को देखें तो इस स्कूटर में 124सीसी लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है।
इस इंजन के साथ यह 8,750 आरपीएम पर 14बीएचपी की अधिकतम पॉवर और 6,500 आरपीएम पर 12 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करने में सक्षम है।
No comments:
Post a Comment
Please use only post related comment. Thnak you