Important tips for money investment रूपया निवेश से पहले बेहतरीन टिप्स

Best tips for money investment because is not a exam
अमीर बनना , निवेश करना पैसे से पैसा कमाना आसान नही है इसके लिए खुद को क्लासरूम मे बैठाना पढ़ेगा

Your money your maintains your management

Best tip when you want to become a rich man without risk

First tip
कमाई से
कम हो आपका खर्च

आपका खर्च हमेशा आपकी कमाई से कम ही रहना चाहिए। इसके लिए आपको अपने फिजूलखर्चों को कम करना होगा। आजकल रोज नई नई वस्तुए लांच होती है और इनकी जानकारी भी आपको जल्दी मिल जाती है smartphone जो है. अगर निवेश करना है तो कमाई से खर्चा कम ही नही आधा होना चाहिए. और आजकल भविष्य के लिए निवेश बहुत जरूरी है.


Second tip
जब तक न हो भरोसा तब तक न करें इन्‍वेस्‍ट

इन्‍वेस्‍टमेंट को लेकर मनी के प्लेयर बफे का कहना है कि मार्केट या किसी अन्‍य चीज में तब तक इन्‍वेस्‍टमेंट न करें जब तक आप उसे लेकर पूरी तरह संतुष्‍ट न हों या आपको उस पर पूरा भरोसा न हो। अगर आपके मन में उस इन्‍वेस्‍टमेंट को लेकर थोड़ा सा भी कन्‍फ्यूजन हैं या आप किसी के कहने पर इन्‍वेस्‍टकर रहे हैं तो भूलकर भी ऐसा न करें।

Third tip
सेफ्टी है सबसे पहले

बफे का कहना है कि बड़े मुनाफे के लिए बड़े जोखिम लेना बेवकूफी है। आपको सबसे पहले अपने पैसों की सेफ्टी पर फोकस करना है। कोशिश करनी है कि आप के पैसे न डूबें। इसके लिए छोटे और बजट में आने वाले जोखिम लें।

Fouth tip
विभाजित निवेश

निवेश से पहले निवेश का बजट विभाजित करे
लक्षित निवेश - भविष्य और जरूरत के लिए निवेश और
बिजनस निवेश - पैसे से पैसा बनाने के लिए निवेश

No comments:

Post a Comment

Please use only post related comment. Thnak you