नोकिया 8 स्मार्टफ़ोन के फीचर और मूल्य | 📱 Nokia 8 smartphone price or Features in hindi tips book



नोकिया ने लंदन में नोकिया-8 लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि इस फोन में सबसे एडवांस्ड एल्यूमीनियम बॉडी दी गई है।

बुधवार को लंदन में हुए HMD ग्लोबल इवेंट में लॉन्च किया।

कंपनी के दावे के मुताबिक यह दुनिया का पहला ड्यूल साइट वीडियो से लैश फोन हैं. इसमें आप एक साथ फ्रंट और रियर कैमरा यूज कर सकते हैं।

आइए जानते हैं इस फोन के फीचर्स के बारे में

Features of Nokia 8 smartphone in Hindi tips book 


1-फोन में 5.3-इंच की क्वाड HD डिसप्ले है।

2-क्वॉलकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगेन 835 प्रोसेसर दिया गया है। 3-एंड्रॉयड 7.1.1 दिया गया है।

4- 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी इंटरनल मैमोरी है जिसे बढ़ाकर 256 जीबी तक किया जा सकता है।

Price of Nokia 8 smartphone 

5-फोन की कीमत यूरोप में 599 यूरो या 45 हजार रुपये के बराबर है।

Additional features of Nokia -8 smartphone 

इसके अलावा Nokia 8 को आईपी54 की रेटिंग मिली है, यानी यह पानी के छीटों से पूरी तरह सुरक्षित है।

Nokia 8 में 13 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे हैं जो एफ/2.0 आरजीबी और मोनोक्रोम सेंसर हैं।
फ्रंट पैनल पर भी 13 मेगापिक्सल का आरजीबी सेंसर दिया गया है। फ्रंट और रियर कैमरे से 4के रिज़ॉल्यूशन वाले वीडियो रिकॉर्ड करना संभव है।

No comments:

Post a Comment

Please use only post related comment. Thnak you