लम्बे बालों के लिए टिप्पस Long Hair tips in Hindi

अपने बाल लम्बे करें

How to growth fast?  How to get long hair tips in Hindi 

लम्बे बाल शरीर की खुबसुरती को और बड़ा देते है लम्बे और सुंदर बाल हर स्त्री भारतीय महिला को पसंद हैं कहा जाए तो जीवन का 20% time बाल संवारने में ही गवाती देती हैं ।

बालों की वृद्धि शरीर पोषण अनुवांशिकता पर निर्भर करती हैं ।
हम यहां कुछ टिप्पस और tricks देने जा रहे है जो आपके बालों की वृद्धि मे लाभदायक होंगे ।

पोषण Nutrition

लम्बे बालों के लिए जरूरी पोषक तत्व वाले पदार्थो का सेवन करें ।
Protein ले अंडे,  बिन्स,  नट्स आदी पुर्ण प्रोटीन पदार्थ सेवन करें 
omega-3 fatty acids ले यह नट्स आदी से प्राप्त किया जा सकता है 
Vitamin E or C युक्त भोजन करें ।

Hair care tips in Hindi 

  1. बालों को धूप और धूल से बचाए 
  2. बालों में acid युक्त वस्तुओं का उपयोग न करे 
  3. बालों पर लगातार shampoo न करें 
  4. बालों के लिए बालों के अनुसार कंघी का उपयोग करें पुरानी और मुड़ी टुटी कंघी का प्रयोग न करें यह बालों को नुकसान पहुंचाती हैं ।
  5. बालों के लिए उपायुक्त hair style चुने बालों को अधिक मंथे नहीं ।

Hair growth tips in Hindi 

  1. बालों के लिए natural shampoo का उपयोग करें 
  2. कम एसिड वाले natural herbal तेल का उपयोग करें जिससे बालों को पोषण मिलता हैं ध्यान रखें तेल बालों को बाहरी पोषण देने व सुरक्षा के लिए डाला जाता है ।
  3. सप्ताह में कम से कम एक बार दही,  अंडा या खट्टी सास का प्रयोग जरूर करें इससे बाल मुलायम और लम्बे घने होते हैं । बाल धोने के लिए भी इनका इस्तेमाल कर सकते हैं । 
  4. प्याज और नारियल तेल बालों की जड़ो में लगाने से बालों की लम्बाई बढती है ।
  5. बालों के लिए पोषण युक्त तेल जैसे नारियल तेल, आवला तेल,  बादाम तेल का उपयोग करें ।

Long hair tips in Hindi 

आप इन सबके अलावा बाल ग्रोथ तेल का प्रयोग भी कर सकते है 
बालों की कम ग्रोथ के लिए आपका पोषण और देखरेख जिम्मेदार हैं ।

आप hair growth supplements ले सकते है 
जैसे hair growth oil,  hair growth nutrition आदी ।
भारत में केंश किंग तेल हेयर ग्रोथ के लिए लोकप्रिय है आप इसका प्रयोग कर सकते हैं ।

ईमेल पढ़ कर पैसे रूपया कमाए | Top 3 best paid to mail websites for view read mail or earn money

आपको अजीब लगे की कोई Email पढ़ कर पैसा कैसे कमा सकता है पर ये सच है जो इस money earning way को जानते है आसानी से money making कर रहे हैं ।

How to make money with reading mail ( paid to mail ) in Hindi best paid mail websites 


Paid to read mail websites program kya he
पेड टू रीड मेल का मतलब मेल पढ़ने के लिए रूपया है

इसका अर्थ आपको ईमेल पढ़ने के रूपये मिलते है । ये ईमेल उन वेबसाइट पर ही अपडेट होते रहते हैं या आपके mail id पर आते हैं ।

हम आपको कुछ ईमेल पढ़कर रूपये कमाने की वेबसाइटस के बारे में बता रहे हैं ।

Best 3 paid to mail websites in India 

Best real or popular read mail or earn money website 

Paisalive.com


यह मात्र join होने का 99 रूपया देती हैं 
और एक मेल पढ़ने का 0.25 से  5.00 रूपया तक मिलता हैं और आप यहां दुसरे टाईप के read mail and earn recharge मेल पड़कर टाकटाइम भी प्राप्त कर सकते हैं 

Paisalive when give me payment what is limit of payout on paisa live. In



आपको यहां 500 रूपया बन जाने पर चैक के द्वारा पेयमेंट मिलता हैं और यह आपके शहर पर निर्भर करता है अगर आप सीटी में है तो पेयमेंट जल्दी मिलेगा । 

यह साइट सिर्फ भारतीयों को यह मौका देती हैं ।

Moneymail.in

यहां आप  0.25 से  200 रूपया तक पर मेल प्राप्त कर सकते है यहां दो joining plan हैं 
1  . Free 
2  . With some fee 
 आपके paid  membership में ज्यादा सुविधाएं मिलती है ।
Moneymail payout limit see on money mail web page 

Sendearnings.com

यहां साइन अप के 5$ मिलते है लगभग 300 rupees 
यहां सर्वे और मेल पढकर पैसा कमा सकते हैं ।

Other websites to earn money from reading mail 

Inboxdollars

Cash4offers

 हैं और भी बहुत हैं लेकिन हमने वो वेबसाइट शेयर की हैं जहां से लोग पैसा कमा रहे है और जिन्हें उन पर भरोसा हैं ।



तीन महीनों के लिए जीओ को प्लान जाने Best jio plans after jio ghan dhan dhan offer Expire

आपका Jio offer 20 जूलाई के बाद समाप्त हो रहा है अब तो आपको आदत भी पड़ गई हैं daily internet data using की तो चले हम आपको बता रहे हैं जीओ धन धना धन  के बाद तीन महीने तक का प्लान ।


Jio best data offers for long time best offer for 3 months 


आप सोच रहे होंगे जीओ का फ्री आॅफर खत्म हो रहा है अब क्या करें तो 

आपके लिए अगर आप प्राइम मेम्बर हैं तो 399 रूपये का प्लान है जिसमें 84 दिन की वैधता लगभग तीन महीने 
जिसमें daily 1 जीबी डाटा और unlimited slow डाटा 
Unlimited sms  और unlimited voice call उपलब्ध हैं ।

अगर महीने का चाहिए तो 149 रूपये में 28 दिन के लिए 2GB डाट मिलता हैं ।

आप ये सब आॅफर  जीओ की वेबसाइट jio.com या माई जीओ एप पर plans में देख सकते है ।

सिम कार्ड आईडी जाने - किसके नाम है सिम जाने | how to know sim owner's name

कभी कभी सिम मालिक जानने की दिलचस्पी बड़ जाती है लेकिन ट्रिक्स के अभाव हैं हम ऐसा नहीं कर पाते हैं लेकिन हम यहां एक trick लेकर आए है

Know your SIM Owner,  know your SIM id proof 

सिम कार्ड के मालिक का नाम की डिटेल जानने हो तो उसी कंपनी के ऐप को डाउनलोड करना पड़ेगा।

अगर आपके पास एयरटेल की है तो आप प्ले स्टोर में जाकर एयरटेल की ऐप को डाउनलोड कर लें और और उस ऐप को खोलने पर वह आपसे मोबाइल नंबर मांगेगा आप वही मोबाइल नंबर डालिए जिसके बारे में आप को जानना है।

लेकिन इस नम्बर की सिम आपके पास होनी चाहिए । और उसके बाद यह एप्लीकेशन उस मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजेगी
OTP one time password ओटीपी एंटर करने के बाद जैसे ही एप्लीकेशन खुलेगी तो इस के लेफ्ट साइड में एक आइकॉन बना होता है।

जिसमें आपको मोबाइल नंबर और सिम  कार्ड के ओनर का नाम दिखाई देगा।
जिस कंपनी की सिम और एप भी उसी कंपनी का होना चाहिए
जैसे एयरटेल नम्बर के लिए My Airtel app.

एयरटेल पर इस ट्रिक को success किया गया है  अन्य कंपनी की सिम पर हमने यह ट्रिक नहीं अपनाई हैं ।

एयरटेल कस्टमर केयर नम्बर क्या है जानिए | Airtel customer care service number kya he jane

जाने एयरटेल फ्री आॅल इंडिया कस्टमर केयर नम्बर 

भारत में Airtel Telecom company एयरटेल भारती का विशाल network हैं । एयरटेल टेलिकाॅम सर्विस के साथ साथ अब Airtel money,  Airtel payment bank का संचालन कर रही हैं ।
तो जानिए अपनी लोकप्रिय कंपनी के कस्टमर केयर नम्बर

टोल फ्री एयरटेल कस्‍टमर केयर नंबर
(1800-103-4444 )

एयरटेल कस्‍टमर केयर इंक्‍वायरी नंबर 121 (50पैसे / 3 मिनट)

जानिए कैसे देखें bsnl sim का number mobile number

सर्वाधिक उपयोग नम्बर
एयरटेल कस्‍टमर केयर कंप्‍लेन एंड सर्विस नंबर 198 toll free हैं ।

विश्व और भारत में टाॅप मुख्य दस आॅनलाईन रूपया कमाने के कार्य Top 10 best online money making Earning ways / program in Hindi

Top 10 world's best or easy way to earn money online 

online paisa kaise kamae top ten work

रूपया हर किसी की जरूरत है हैं आज का संसार रूपये बीना विचरण नहीं कर सकता । आजकल रूपया कमाने के रास्ते भी कई है अनेको कार्य है जिनसे लोग पैसा कमाते हैं और इनमें से एक है आॅनलाईन मनी मैकिंग
Online paisa kamana

हम बता रहे हैं दस ऐसे आॅनलाई पैसा कमाने के रास्ते और आयडिया जो आपको न सिर्फ कमाऊ बल्कि rich man or millionaire भी बना सकते हैं



1.फोटो बेचकर करें कमाई-


विभिन्न फोटो का स्टॉक भी आपके लिए कमाई का जरिया बन सकता है। www.shutterstock.com, www.shutterpoint.com और www.istockphoto.com  जैसी कई वेबसाइट फोटो खरीदने का काम करती है और उसकी एवज में भुगतान करती हैं। इसमें साइट के मेंबर को अपनी फोटो को साइट पर सब्मिट कर साइट की पॉलिसी के अनुसार आप 15 से 85 फीसदी तक रॉयल्टी पा सकते हैं।

2.सेल्फ पब्लिश बुक


आपको लेखन से प्यार है, तो कई साइट पैसे देकर ऑनलाइन बुक लिखवाने से लेकर उसकी रॉयल्टी से कमाई करने का मौका देती हैं। इन्हीं साइटों में से एक हैअमेजन। अमेजन किंडल डायरेक्ट पब्लिशिंग के नाम से यह फीचर चलाती है। इसमें कोई भी ऑनलाइन बुक लिखकर उसे किंडल बुकस्टोर पर डाल सकता है। इसकी बिक्री पर 70 फीसदी तक रॉयल्टी मिलती है।


3. ई-ट्यूटर


ई-ट्यूटर भी ऑनलाइन कमाई का बहतरीन तरीका है। कई वेबसाइट अलग-अलग विषयों को लेकर लोगों से पेड ई-टच्यूटर की सुविधा लेती हैं। इनमें  www.tutorvista.com और www.2tion.net जैसी साइटें प्रमुख हैं। यूजर ऐसी ही साइटों पर खुद को रजिस्टर कर सकता है। और ऑनलाइन पढ़ाकर कमाई कर सकता है।

4.बायसेल एड



यह एक ऑनलाइन मार्केटिंग का जरिया है। इसके जरिए सीधे विज्ञापन बेचे जा सकते हैं। ब्लॉग को दिए गए विज्ञापन के एवज में यह खुद का कमीशन लेते हैं। इसके विज्ञापनदाता से आपका सीधा संपर्क नहीं होता।

5.यू ट्यूबसे कमाई


अब यू ट्यूब ओरिजनल वीडियो को ऑनलाइन डिस्ट्रीब्यूट कर, उससे होने वाली कमाई में आपको हिस्सा देने जा रही है। यू ट्यूब पार्टनर प्रोग्राम में शामिल होने के लिएयूजर्सको सबसे पहले www.youtube.com/creators/partner.html पर जाकर यू ट्यूब पार्टनर प्रोग्राम के लिए एप्लाई करना होता है। यूजर्स को इसी रजिस्ट्रेशन के माध्यम से अपने वीडियो अपलोड करना होता है। इसके बाद वीडियो पर मिलने वाले विज्ञापन का हिस्सा यूजर्स को दिया जाएगा।

6.एप्स का बिजनेस


स्मार्टफोन और टैबलेट के लिए आज के टाइम में लाखों एप्लिकेशन बन और बिक रही हैं। अगर आपके पास एप बनाने के लिए अच्छाआइडियाहै तो आप किसी डेवलपर की सेवाएं लेकर अपनी एप बनवा सकते हैं। एप बनाने के बाद 30-100 डॉलर की सालाना फीस चुका कर आपगूगल,एप्पल, माइक्रासॉफ्ट केविंडोजस्टोर पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।


7. वेबसाइट, ग्राफिक्स डिजाइन




8.गूगल एडसेंस


गूगल एड सेंस के जरिए ब्लॉग पर विज्ञापन लगा सकते हैं, जिससे कमाई का जरिया खुल सकता है। गूगल की सेवा एडसेंस के द्वारा दिए जा रहे विज्ञापन को अपने ब्लॉग पर लगायें। यह आपको हर उस क्लिक के लिए भुगतान करेगा जो आपके ब्लॉग पर दिखाए गए विज्ञापन पर होगा। google adsense आपको कई तरह के विज्ञापन देता है जैसे वीडियो,चित्र, टेक्स्ट, बैनर इत्यादि।


9.पेड रिव्यू


सॉफ्टवेयर या अन्य उत्पादों के लिए रिव्यू लिखना। अगर लेखन में आपकी क्षमता जबरदस्त है तो इसके जरिए आप कमाई कर सकते हैं। इसके अलावा इंफोलिंक भी एक माध्यम है।

10.ऑनलाइन वर्क


ऑनलाइन वर्क भी कमाई का बेहतर जरिया है। लेकिन इसमें जालसाजों की संख्या बढ़ती जा रही है। ऐसे में इन जालसाजों से सावधान रहने की जरूरत है। www.elance.com और www.odesk.com जैसी साइट ऑनलाइन कमाई के मामले में दुनिया भर में फेमस साइटों में शामिल है। इन दोनों साइटों में सबसे पहले आपको टेस्ट देकर खुद को साइट के लिए यूजफुल साबित करना होगा। रजिस्टर होने के बाद साइट अलग-अलग काम के लिए मेंबर्स को कॉन्ट्रेक्ट और फ्रीलांसर के रूप में हायर करती है। काम पूरा होने पर प्रति घंटा या अन्य तरीकों से पैसा देती है।

एफिलाईट प्रोग्राम से रूपऐ कैसे कमाए how to earn money from affiliate marketing program

Affiliate program kya He or isse kamai kaise hoti he 

क्या आप जानते क्या है affiliate marketing program or kaise इससे कैसे रूपया कमाया जा सकता है । शायद इसे आपने पहले सुना होगा नहीं भी । लेकिन इसका उपयोग कर जो दिन में हजारों कमा रहे है सच में वो बड़े खुश होंगे ।

यह एक ऐसा मार्केटिंग प्रोग्राम हैं जिसे ई-काॅमर्स कंपनियों ने शुरू किया है जिससे जुड़कर उसके विज्ञापन किसी अन्य स्वयं की वेबसाइट पर डालते है और उस वेबसाइट पर लगे विज्ञापन से वह व्यक्ति e-comers कंपनी तक पहुंच बनाता है और सामान ख़रीदता है ।

यह मार्केटिंग उसी तरह की है जिस तरह बाजार में कोई घूम घूम कर मार्केटिंग करता है लेकिन यह online हैं

अगर आप इसे पहली बार सुन समझ रहे है तो फिक्र की बात नहीं इनमें थोड़ा दिमाग खपाने पर जरूर पता लग जाएगा ।

Affiliate marketing program kya he jane 

हम समझा रहे है उदाहरण द्वारा -
जैसे Amazon कंपनी है वो products online बेचती हैं ।

लेकिन उसका अपना एक मार्केटिंग प्रोग्राम हैं ।

वो चाहती हैं कि जो उसकी स्वयं की वेबसाइट पर बहुत से सामान जैसे घड़ी, फोन,  कपड़े वगैरह दिखाई देते है फोटो के रूप में ( एक प्रकार के विज्ञापन है वो )

वो किसी और जगह पर भी दिखाई दे क्योंकि उसकी वेबसाइट पर वह लोग ही आते है खरीददारी के लिए जो उसे जानते है लेकिन वह चाहती हैं और अधिक लोग आए । इसके लिए वह affiliate marketing program लांच करती हैं ।

उदाहरणार्थ रमेश रूपया कमाना चाहता है उसकी एक वेबसाइट भी है तो वह उस affiliate marketing program का पार्टनर बनने के लिए एप्लाई करता है ।

अगर उसे स्वीकार कर लिया जाता है तो उसे कुछ ad code दिए जाते हैं इन्हें वह अपनी वेबसाइट की खाली जगह पर लगाता है ।
और जिस तरह के विज्ञापन Amazon की वेबसाइट पर सामान के रूप में दिखाई दे रहे है वही रमेश की वेबसाइट पर दिखाई देंगे । अब जब कोई रमेश की वेबसाइट पर आएगा और वह विज्ञापन देखेंगा तो उस पर दिख रहे सामान खरीदने की इच्छा करेगा ।

अगर वह वहां से सामान ख़रीदता है तो उसका कुछ प्रतिशत रूपया रमेश को मिलेगा ।

क्योंकि रमेश ने उस विज्ञापन या सामान की मार्केटिंग की थी ।

तो कुछ इस तरह affiliate marketing program कार्य करता है ।
भारत में Amazon,  स्नैपडिल,  फ्लिपकार्ट  इसके अलावा भी कई affiliate program हैं ।

फोन हैंग हो रहा है कैसे ठीक करें | hang phone kaise thik kare


फोन हैंग हो रहा है, बंद हो रहा है, काम नहीं कर रहा है, स्क्रीन अपने आप चल रहा है कैसे ठीक करें 


फोन हैंग होने का सबसे बड़ा कारण धीमा प्रोसेसर और कम मैमोरी क्षमता का होना हैं ।
सबकुछ कम होते हुए हम भारी ऐप्स डाल देते है जिससे फोन पर लोड होता है । अब गधे की क्षमता से ज्यादा बोझ लाद दे तो गधा चलेगा नहीं घिर जाएगा ।

यही होता है यहां! 
पर इसका solution हैं फोन मैमोरी को किसी तरह खाली करना
 
1. Apps ko move karna 
इसके लिए हमें फोन सेएप्स  को sd card में move करना होगा 
इसके लिए फोन में setting >> apps >> all apps और फिर बहुत से एप्स होंगे जिनमें से कोई चुने अगर वह एप फोन मैमोरी use कर रहा होंगा तो जैसा ऊपर चित्र में है move to sd card दिखाएगा । उस पर क्लीक करें 
मैमोरी में मूव होने लगेगा ।
इससे आप एप युज करते हैं या एप जितना स्टोरेज चाहता है उसका कुछ या आधा sd card में चला जाएगा ।

2. Apps ko clear karna 

** दुसरा अगर आप एप युज नहीं करते या आपको एप के स्टोर जैसे ब्राउज़र मैं login or history आदी आप दुबारा युज कर सकते हैं कि तरह जरूरत नहीं है तो clear cache पर क्लीक कर एप को क्लीन कर दे 
आप ऊपर देख रहे है फोटो में राइट के निशान पर chrome browser का 58mb cache पड़ा हुआ है ।
इससे एप पुनः नई स्थिति में आ जाएगा ।
पर हाँ इसमें तो हमें browsing or login डाटा की जरूरत है 
लेकिन dictionary,  story,  editor में हम cache clear कर सकते हैं 
इससे भी मैमोरी कुछ हद तक फ्री हो जाती हैं ऐसा उन सभी एप के साथ करे जिन्हें लम्बे समय से युज नहीं कर रहे हो 

3. Apps ko Disable karna 
एप्स को डिसेबल करने से वे रनिंग में नहीं रहेंगे जिसे आपकी running memory और चार्ज बैटरी उर्जा बचत होंगी 

4. Uninstall or direct install
 कुछ एप्स  फोन के साथ में ही आते है 
जिन्हें हम अपडेट करते रहते हैं लेकिन जिन एप्स को हमयूजस नहीं करते उन्हें अपडेट करने के बजाय लाइट वर्जन मूल रूप में हि रहने दे 
अपडेट करने से वह  अनावश्यक मैमोरी use करेगा ।

Direct install - अगर आपने कोई App download or install किया है काम कर रहे हैं लेकिन उस एप के स्टोर डेटा और फाइनल की आपको जरूरत नहीं है तो बजाय update करने के उसे uninstall कर दे और पुनः latest version install कर लें 
इससे अनावश्यक cache or data से बच जाएंगे 
जैसे फेसबुक वाट्सअप आदी 
इससे फोन का प्रोसेसर और मेमोरी हल्का और तेज रहेगा 


अन्य 
अगर आपकी internal memory Ram 1GB से कम है तो भारी ग्राफिक्स एप और बड़े गेम फोन को हैंग करेंगे हीं ।

फोन लगातार यूज करने की बजाय 2-3 घंटों में रिस्टार्ट करें अगर फोन लगातार यूज कर रहे हैं तो ।

फोन स्क्रीन या option पर लगातार तेजी से ज्यादा क्लीक न करे इससे input लेने में फोन भ्रमित हो जाता है ।

इन टिप्पस को फाॅलो कर फोन हैगिंग से बच सकते हैं ।