फोन हैंग हो रहा है, बंद हो रहा है, काम नहीं कर रहा है, स्क्रीन अपने आप चल रहा है कैसे ठीक करें
फोन हैंग होने का सबसे बड़ा कारण धीमा प्रोसेसर और कम मैमोरी क्षमता का होना हैं ।
सबकुछ कम होते हुए हम भारी ऐप्स डाल देते है जिससे फोन पर लोड होता है । अब गधे की क्षमता से ज्यादा बोझ लाद दे तो गधा चलेगा नहीं घिर जाएगा ।
यही होता है यहां!
पर इसका solution हैं फोन मैमोरी को किसी तरह खाली करना
4. Uninstall or direct install
1. Apps ko move karna
इसके लिए हमें फोन सेएप्स को sd card में move करना होगा
इसके लिए फोन में setting >> apps >> all apps और फिर बहुत से एप्स होंगे जिनमें से कोई चुने अगर वह एप फोन मैमोरी use कर रहा होंगा तो जैसा ऊपर चित्र में है move to sd card दिखाएगा । उस पर क्लीक करें
मैमोरी में मूव होने लगेगा ।
इससे आप एप युज करते हैं या एप जितना स्टोरेज चाहता है उसका कुछ या आधा sd card में चला जाएगा ।
2. Apps ko clear karna
** दुसरा अगर आप एप युज नहीं करते या आपको एप के स्टोर जैसे ब्राउज़र मैं login or history आदी आप दुबारा युज कर सकते हैं कि तरह जरूरत नहीं है तो clear cache पर क्लीक कर एप को क्लीन कर दे
आप ऊपर देख रहे है फोटो में राइट के निशान पर chrome browser का 58mb cache पड़ा हुआ है ।
इससे एप पुनः नई स्थिति में आ जाएगा ।
पर हाँ इसमें तो हमें browsing or login डाटा की जरूरत है
लेकिन dictionary, story, editor में हम cache clear कर सकते हैं
इससे भी मैमोरी कुछ हद तक फ्री हो जाती हैं ऐसा उन सभी एप के साथ करे जिन्हें लम्बे समय से युज नहीं कर रहे हो
3. Apps ko Disable karna
एप्स को डिसेबल करने से वे रनिंग में नहीं रहेंगे जिसे आपकी running memory और चार्ज बैटरी उर्जा बचत होंगी
कुछ एप्स फोन के साथ में ही आते है
जिन्हें हम अपडेट करते रहते हैं लेकिन जिन एप्स को हमयूजस नहीं करते उन्हें अपडेट करने के बजाय लाइट वर्जन मूल रूप में हि रहने दे
अपडेट करने से वह अनावश्यक मैमोरी use करेगा ।
Direct install - अगर आपने कोई App download or install किया है काम कर रहे हैं लेकिन उस एप के स्टोर डेटा और फाइनल की आपको जरूरत नहीं है तो बजाय update करने के उसे uninstall कर दे और पुनः latest version install कर लें
इससे अनावश्यक cache or data से बच जाएंगे
जैसे फेसबुक वाट्सअप आदी
इससे फोन का प्रोसेसर और मेमोरी हल्का और तेज रहेगा
अन्य
अगर आपकी internal memory Ram 1GB से कम है तो भारी ग्राफिक्स एप और बड़े गेम फोन को हैंग करेंगे हीं ।
फोन लगातार यूज करने की बजाय 2-3 घंटों में रिस्टार्ट करें अगर फोन लगातार यूज कर रहे हैं तो ।
फोन स्क्रीन या option पर लगातार तेजी से ज्यादा क्लीक न करे इससे input लेने में फोन भ्रमित हो जाता है ।
इन टिप्पस को फाॅलो कर फोन हैगिंग से बच सकते हैं ।
No comments:
Post a Comment
Please use only post related comment. Thnak you