एफिलाईट प्रोग्राम से रूपऐ कैसे कमाए how to earn money from affiliate marketing program

Affiliate program kya He or isse kamai kaise hoti he 

क्या आप जानते क्या है affiliate marketing program or kaise इससे कैसे रूपया कमाया जा सकता है । शायद इसे आपने पहले सुना होगा नहीं भी । लेकिन इसका उपयोग कर जो दिन में हजारों कमा रहे है सच में वो बड़े खुश होंगे ।

यह एक ऐसा मार्केटिंग प्रोग्राम हैं जिसे ई-काॅमर्स कंपनियों ने शुरू किया है जिससे जुड़कर उसके विज्ञापन किसी अन्य स्वयं की वेबसाइट पर डालते है और उस वेबसाइट पर लगे विज्ञापन से वह व्यक्ति e-comers कंपनी तक पहुंच बनाता है और सामान ख़रीदता है ।

यह मार्केटिंग उसी तरह की है जिस तरह बाजार में कोई घूम घूम कर मार्केटिंग करता है लेकिन यह online हैं

अगर आप इसे पहली बार सुन समझ रहे है तो फिक्र की बात नहीं इनमें थोड़ा दिमाग खपाने पर जरूर पता लग जाएगा ।

Affiliate marketing program kya he jane 

हम समझा रहे है उदाहरण द्वारा -
जैसे Amazon कंपनी है वो products online बेचती हैं ।

लेकिन उसका अपना एक मार्केटिंग प्रोग्राम हैं ।

वो चाहती हैं कि जो उसकी स्वयं की वेबसाइट पर बहुत से सामान जैसे घड़ी, फोन,  कपड़े वगैरह दिखाई देते है फोटो के रूप में ( एक प्रकार के विज्ञापन है वो )

वो किसी और जगह पर भी दिखाई दे क्योंकि उसकी वेबसाइट पर वह लोग ही आते है खरीददारी के लिए जो उसे जानते है लेकिन वह चाहती हैं और अधिक लोग आए । इसके लिए वह affiliate marketing program लांच करती हैं ।

उदाहरणार्थ रमेश रूपया कमाना चाहता है उसकी एक वेबसाइट भी है तो वह उस affiliate marketing program का पार्टनर बनने के लिए एप्लाई करता है ।

अगर उसे स्वीकार कर लिया जाता है तो उसे कुछ ad code दिए जाते हैं इन्हें वह अपनी वेबसाइट की खाली जगह पर लगाता है ।
और जिस तरह के विज्ञापन Amazon की वेबसाइट पर सामान के रूप में दिखाई दे रहे है वही रमेश की वेबसाइट पर दिखाई देंगे । अब जब कोई रमेश की वेबसाइट पर आएगा और वह विज्ञापन देखेंगा तो उस पर दिख रहे सामान खरीदने की इच्छा करेगा ।

अगर वह वहां से सामान ख़रीदता है तो उसका कुछ प्रतिशत रूपया रमेश को मिलेगा ।

क्योंकि रमेश ने उस विज्ञापन या सामान की मार्केटिंग की थी ।

तो कुछ इस तरह affiliate marketing program कार्य करता है ।
भारत में Amazon,  स्नैपडिल,  फ्लिपकार्ट  इसके अलावा भी कई affiliate program हैं ।

No comments:

Post a Comment

Please use only post related comment. Thnak you