बहुत जल्द लांच हो रही हैं 4 दमदार बाइक्स Just launching ho rahi he ye damdar bikes

2017 में बहुत जल्द लांच हो रही हैं दमदार बाइक्स
स्टाईलिश लुक और दमदार राइडिंग से लबरेज ।

देखिए कौनसी बाइक हैं वह 

1 2017 ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल 765

इस बाइक में 765 cc का इंजन लगा हुआ है जिसे 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है. इसका इंजन 111 बीएचपी का पावर और 71 Nm का टॉर्क देती है. इस बाइक में एबीएस, स्विचेबल ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम, मल्टीपल राइडिंग मोड़ और एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स होंगे. 2017 ट्रायम्फ 765 की अनुमानित कीमत 9 लाख के आसपास बताई जा रही है.

2 डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 950

डुकाटी की इस बाइक में 950 cc का इंजन लगा हुआ है. ये बाइक भारत में 14 जून को लांच होने जा रही है. इस बाइक में ट्विन सिलिंडर टेस्टास्ट्रेट इंजन लगा हुआ है जिसे 6 स्पीड ट्रांसमिशन से लैस किया गया है. ये इंजन 113 बीएचपी का पावर और 96 Nm का टॉर्क देगा. इस बाइक की अनुमानित कीमत 9 लाख 50 हजार बताई जा रही है.

3 डुकाटी मॉन्स्टर 797

डुकाटी की इस बेहतरीन बाइक में 803 cc इंजन लगा हुआ है. इसमें ट्विन सिलिंडर इंजन लगा होगा जिसे 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया जायेगा. ये इंजन 75 बीएचपी का पावर और 69 Nm का टॉर्क देगा. इस बाइक की अनुमानित कीमत 7.82 लाख बताई जा रही है.

4 बेनेली टारनेडो 302 R

इस बाइक में 300 cc का इंजन लगा हुआ है जो 6 गियरबॉक्स से लैस है कम्पनी ने इस बाइक की बुकिंग भी शुरू कर दी है. इसे 25000 हजार रूपये में भी बुक भी किया जा सकता है. बेलेनि टारनेडो 302 में लगा इंजन 37 बीएचपी का पावर और 27 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है. इस बाइक की अनुमानित कीमत 3 लाख के आसपास बताई जा रही है.

Honda cliq New scooter detail launched in Rajasthan होंडा क्लिक स्कूटी स्कूटर

About Honda Cliq Scooter in Hindi 

होंडा ने अपना स्कूटर Scooty भारत के राजस्थान राज्य मे लांच किया हैं । एक स्टाइलिश लुक और पुरुष महिला दोनों के लिए फिट honda cliq एक जबरदस्त बाइक (स्कूटर ) हैं ।
हौंडा के इस स्कूटर की दिल्ली के एक्सशोरूम में 42 हजार 499 रुपये निर्धारित की गई है। हौंडा ने इस स्‍कूटर को टैगलाइन दिया है बड़े काम की चीज। यह स्कूटर अपने टैगलाइन को पूरी तरह से सार्थक करता है क्योंकि इसमें ज्यादा स्टोरेज स्पेस है व इसे महिला या पुरुष कोई भी चला सकता है। इसमें हौंडा एक्टिवा वाला ही 110 सीसी इंजन लगा है।

क्लिक को जयपुर में लॉन्च करते हुए होण्डा मोटरसाईकिल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रेसीडेन्ट और सीईओ ‌मिनोरू काटो ने कहा, ‘‘भारत में 110 सीसी सेगमेंट में बेचे जाने वाले हर 10 में से 6 वाहन होण्डा के होते हैं। इस सेगमेन्ट में ऑटोमेटिक स्कूटरों ने तेज़ी से वृद्धि की है और ये कुल संख्या में तकरीबन आधा योगदान देते हैं।

तेज़ी से बढ़ती मांग और उपभोक्ताओं की ज़रूरतों के अनुसार यह वर्ग अब कुछ और तरह से उभरने को तैयार है। स्कूटर कैटेगरी में सबसे आगे होने के नाते हौंडा ने इसे डेवलप किया है, ये शानदार भी है व किफायती भी।’’ इसमें लगा 109.19 सीसी का इंजन 8 बीएचपी की शक्ति 7000 आरपीएम पर व 8.94 एनएम का टॉर्क 5500 आरपीएम पर देता है।

Facilities of honda Cliq scooter 

फ्लैट फुटबोर्ड के साथ ज़्यादा लेगरूम
बड़ा अंडर सीट स्टोरेज
ज़्यादा लोड कैरिंग क्षमता
110 सीसी क्षमता वाला इंजन
60‌ किमी पर लीटर का माइलेज
होण्डा की कॉम्बी ब्रेक सिस्टम
मोबाइल चार्जिंग सॉकेट

इस्तेमाल में आसानः सीट की कम उंचाई, कम वज़न, लम्बी-चैड़ी सीट
चार रंगों Patriot red , morrocan blue , Orcus Grey,  black में उपलब्ध है यह स्कूटर ।

सुजुकी गिक्सर 160 इस समय गिक्सर अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा पॉपुलर बाइक है यूथ को यह सबसे अधिक भाती है। इसका मस्कुलर स्पोर्टी लुक्स और गजब की परफॉरमेंस निराश होने का मौका नहीं देती। इसमें 17 इंच के व्हील्स लगे है। इतना ही नहीं सुजुकी ने इसमें SEP (सुजुकी एको परफॉरमेंस) तकनीक का इस्तेमाल किया है। जिसकी मदद से बाइक परफॉरमेंस के साथ-साथ बढ़िया माइलेज देती है। बाइक का बैलेंस अच्छा है और खराब रास्तों पर इसके सस्पेंशन बेहतर ढंग से काम करते है। बाइक की दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत 77 हजार रुपये से लेकर 80 हजार रुपये है। सुजुकी गिक्सेर की इंजन डिटेल्स इंजन: 154.9cc पॉवर: 14.8ps टार्क: 14Nm गियर:5 स्पीड मैन्युअल माइलेज: 64 kmpl (कंपनी के मुताबिक)

दो लाख से कम में तीन दमदार बाइक Super Bikes under 2 lakh in India

सुपर बाइक्स, लेकिन कम बजट के कारण इन्हें लेने की हर कोई नहीं सोच सकता । महंगे दाम और भारी care के कारण stylis और दमदार बाइक लेना बहुत से लोगों के लिए मुश्किल है लेकिन यहां बताई जा रही हैं बेस्ट लुक वाली दमदार बाइक ।

यामाहा FZ-25
कीमत 1.19 लाख रुपये
यामाहा की नई बाइक FZ25 मार्किट में आ चुकी है। बाइक में ब्लू कोर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। यामाहा ने इस बाइक को 20 से 30 साल के लोगों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया है।

250cc सेगमेंट में यामाहा की यह पहली बाइक है जिसे भारत में लॉन्च किया गया है। इसमें 4 स्ट्रोक, 2 वाल्व, एयर कूल्ड, सिंगल सिलेंडर, 249cc इंजन का इंजन लगा है।

यह इंजन 20.9PS की पॉवर और 20NM का टॉर्क देता है। बाइक के फ्रंट टायर में 282mm डिस्क ब्रेक लगा है जबकि इसके रियर टायर में 220mm डिस्क ब्रेक लगा है। ताकि राइडर को बेहतर ब्रेक मिल सके। लुक्स और डिज़ाइन के मामले में नई FZ 25 बेहद स्पोर्टी बाइक के रूप में सामने आई है कंपनी को पूरी उम्मीद है। ग्राहकों को बाइक जरूर पसंद आएगी।

इसका ग्राउंडक्लेरेंस 160mm है जिसकी मदद से बाइक खराब रास्तों पर आराम से निकल जाती है। इसके अलावा इसमें लगा रियर सस्पेंशन आरामदायक राइड के लिए काफी मददगार साबित होगा। यामाहा ने नई FZ 25 की कीमत 1,19,500 रुपए (दिल्ली एक्स शोरूम हैं )

रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड 350
कीमत 1.41 लाख रुपये
रॉयल एनफील्ड की थंडरबर्ड 350 अपनी शानदार राइड के लिए जानी-जाती है जबरदस्त लुक्स और कम्फर्ट आपको लुभाने के लिए काफी है वही इसका इंजन दमदार है। आप इस बाइक को सिटी और हाइवे पर आराम से चला सकते है। थंडरबर्ड की खासियत इसका बैलेंस है। बाइक में 346 cc का इंजन लगा है जो 19.8 PS पॉवर और 28 NM का टार्क देता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल गियर दिए गए हैं। बाइक की टॉप स्पीड 130 kmph है और इसकी माइलेज 35-40 kmpl (ओवरआल) है। बाइक का कर्ब वजन 192kg है।

बजाज डोमिनर 400
कीमत: 1.30 लाख रुपये से शुरू
स्पोर्टी बाइक की चाहत रखने वालों के लिए बजाज डोमिनर400 एक अच्छा ऑप्शन है। दिल्ली में इसकी एक्स-शो रूम कीमत 1.30 लाख रुपये रखी गई है।

 जबकि इसके ABS वर्जन की कीमत 1.50लाख रुपए रखी है।बाइक में 373.2 cc का 4 वाल्व DTS-i इंजन लगा है जो 35PS की पॉवर और 35NM का टॉर्क देता है। इसके अलावा बाइक में 6 स्पीड गियर दिए गए हैं।

0-100 किलोमीटर की रफ़्तार पकड़ने के लिए बाइक को सिर्फ 8.2 sec में का टाइम लगता है। बाइक की टॉप स्पीड 148 kmph है।

नई डोमिनर 400 प्रीमियम और स्पोर्टी बाइक है। युथ को लुभाने के लिए इसमें कई खूबियों को शामिल किया गया है।

बाइक में ABS तकनीक को शामिल किया गया है। इसके फ्रंट में 320mm और रियर में 230mm डिस्क ब्रेक लगे है। यह बाइक फ्यूल इंजेक्शन तकनीक से लैस है। इसमें डुअल ऐंटी ब्रेकिंग सिस्टम और स्लिपर क्लच भी दिया गया है। डिज़ाइन के मामले में नई dominor एक पॉवरपैक्ड मशीन नज़र आती है।

बाइक में 150cc का इंजन लगा है जो 14.45 PS पॉवर और 12.5 NM का टार्क देता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल गियर दिए गए हैं। बाइक की टॉप स्पीड 105 kmph है और इसकी माइलेज 48-50 kmpl (ओवरआल) है।

घर बैठे रूपया कमाई करें ये हैं रास्ते | Earn money from home in India simply

Online money making ways 

Earn money from home 

जरूरत हैं बस क्षमता की जोब्स की कमी नही है स्वयं में क्षमता है तो पैसा आपके पास आपकी लाइफ में होगा । आप अब तो घर बैठे भी रूपया कमा सकते है पहली बार सुनने वालो को यह मजाक लगे लेकिन हकीकत है यह ।
आॅनलाइन और आॅफलाईन कमा कर कुछ लोग तेजी से अमीर बने हैं ।

Best Online home based money making Ways 

ट्रांसलेटिंग
अगर आपको 2 से 3 भाषाओं की जानकारी है तो ये आपके लिए एक अच्छा अवसर बन सकती है। आप घर बैठे किसी किसी भी लेख का ट्रांसलेशन कर अच्छी कमाई कर सकते हैं। अंग्रेजी भाषा पर अच्छी पकड़ और 2-3 भारतीय भाषाओं की जानकारी आपको हजारों की सेलरी दे सकती है.आय- 1 से 5 रुपये प्रति शब्द, कुछ खास विषयों के लिए 10 रुपये प्रति शब्द भी होते हैं

Do online blogging or earn money
ब्लॉगिंग
पिछले कुछ समय से ब्लॉग लिखना एक अनोखा प्रोफेशन बन गया है. इसमें गुगल, एड के जरिए आपको पैसे कमाने का मौका देता है. ब्लॉग में जितना अच्छा कंटेंट होगा उतने ही अच्छे विज्ञापन आएंगे. ज्यादा से ज्यादा एड क्लिक्स पर हजारों की कमाई हो जाती है.
आय- विज्ञापन से घर बैठे 2 हजार से 15 हजार तक की मासिक कमाई हो सकती है.


Sale online material and earn money
ऑनलाइन सामान बेचना
आजकल लोग अपने खाली समय में बहुत कुछ सामान बनाते हैं. इन सामानों को बुटीक में बेचना काफी बड़े बजट का काम है ऐसे में आप ऑनलाइन का सहारा ले सकते हैं. आपको बता दें कि ऑनलाइन सामान बेचना बहुत आसान होता है. इससे आप घर बेठे आसानी से हजारों की कमाई कर सकते हैं.आय- सामान के अनुसार कमाई

Make videos and earn money from YouTube
यूट्यूब वीडियो बनाना
आज के व्यस्त समय में यूट्यूब ने अपनी एक अलग जगह बना ली है। यूट्यूब पर वीडियो देखना अब आम बात हो गई. स्मार्ट फोन की दुनिया में ज्यादातर लोग अब यूट्यूब देखते हैं. ऐसे में लोग बड़ी ही आसानी से आपको यूट्यूब पर फॉलो कर सकते हैं. अगर आप यट्यूब पर कोई वीडियो बनाकर डालते हैं तो विज्ञापन के जरिए आप कमाई कर सकते हैं. आप अपना एक यूट्यूब चैनल बनाए और उस पर आने वाले विज्ञापनों के जरिए घर बैठे करें हजारों की कमाई.आय- 200 से 300 रुपये प्रति हजार व्यू पर ।

बजाज डोमीनर 400 दोनों वर्जन की कीमत | Bajaj Dominar 400 ABS or Stander version Price in India

बजाज डोमीनार 400 price of bajaj dominar 400 

बजाज कई धमाकेदार बाइक्स लांच कर रहा है इनमें से एक है बजाज डोमीनार । सभी state & city में यह अलग अलग कीमत में provide कराई जा रही हैं ।Bajaj Dominar 400 Price - ₹ 1,71,111 onwards (On-road, New Delhi).

यहं दो वर्जन में उपलब्ध है ।
It is available in 2 versions.

Price of 2 version of bajaj dominar in Delhi ex - showroom
Dominar 400 Standard =1,55,703
Dominar 400 ABS =1,71,111


Dominar 400 has a top speed of 148 kmph.

Bajaj Dominar 400 is available in 3 different colours : Midnight Blue, Twilight Plum and Moon White.

देखें राज्य अनुसार बजाज पल्सर 220 बाइक की कीमत | How to check state vise Bajaj pulsar 220f Bike Prices list

बजाज पल्सर 220 एक best और 1 लाख से कम में मिलने वाली स्टाइलिश बाइक हैं जिसका प्रत्येक राज्य मे अलग मूल्य है जहां गोवा दिल्ली में 90हजार  के लगभग में तो असम, पश्चिमी बंगाल आदी में 99हजार के लगभग  ex - showroom कीमत हैं ।

What is price of bajaj pulsar 220F?  State vise bajaj pulsar 220 bike price list 

Check bajaj pulsar bike price 
लिंक पर क्लीक करें पेज पर जाए सबसे नीचे select state पर दबाव drop down options में अपना राज्य चुने ex - showroom price में अपने राज्य मे लेट्स्ट कीमत उपलब्ध होगी ।


Click this link state vise price check